मुजफ्फरनगर की रोहाना चीनी मिल आज रहेगी बंद:फाइल रेजर में आई खराबी, मिल प्रबंधन ने लिया सफाई कराने का निर्णय
मुजफ्फरनगर की रोहाना चीनी मिल मंगलवार के दिन बंद रहेगी। मिल प्रबंधन ने 3 जनवरी सुबह 7:00 बजे से 4 जनवरी सुबह 7:00 बजे तक टोकन बंद रखने की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार चीनी मिल में आई खराबी के कारण उसे 1 दिन के लिए बंद रखा जा रहा है। हालांकि मिल प्रबंधन ने बंद रखने का कारण सफाई कार्य बताया है।
मुजफ्फरनगर में करीब पौने दो लाख हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की खेती की जाती है। जनपद में संचालित आठ चीनी मिल जिले के किसानों की आर्थिक उन्नति का रास्ता खोल रहे हैं। रोहाना कला का चीनी मिल भी उनमें से एक है। रोहाना चीनी मिल 25 हज़ार कुंतल गन्ने की पेराई प्रतिदिन करता है। चीनी मिल पर पैराइ सत्र में सुबह-सुबह सैकड़ों किसानों की गन्ना बुग्गिया और ट्रैक्टर ट्रालियां पहुंच जाती हैं।
चीनी मिल के फाइल रेजर में आई खराबी
रोहाना चीनी मिल प्रबंधन ने 3 जनवरी 7:00 बजे से 4 जनवरी सुबह 7:00 बजे तक टोकन बंद रखने की घोषणा की है। प्रबंधन के अनुसार चीनी मिल में सफाई कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सूत्रों की माने तो मंगलवार सुबह 4:00 बजे चीनी मिल का फाइल रेजर खराब हो गया। जिसके चलते मिल को बंद करना पड़ा। इसी के मद्देनजर चीनी मिल प्रबंधन ने सफाई कराने का निर्णय लिया। इस दौरान चीनी मिल पहुंचे किसानों का गन्ना ले लिया गया। कैन मैनेजर नरेश मलिक का कहना है शेड्यूल के अनुसार बुधवार को चीनी मिल की सफाई कराना प्रस्तावित था। लेकिन मंगलवार सुबह चीनी मिल का फाइल रेजर खराब हो गया। इसलिए निर्णय लिया गया कि आज ही मिल की सफाई करा ली जाए।
रात्रि में ही चालू कर दी जाएगी चीनी मिल
रोहाना चीनी मिल के कैन मैनेजर नरेश मलिक ने बताया कि आज दिनभर चीनी मिल में सफाई और मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। मंगलवार रात्रि करीब 11:00 बजे तक चीनी मिल चालू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह 7:00 बजे तक चीनी मिल के टोकन बंद रहेंगे।
<< मुख्यपृष्ठ