दिल्ली मेयर चुनाव में जमकर हंगामा, पार्षदों के बीच हाथापाई-धक्का मुक्की और कुर्सी उठाकर मारपीट

दिल्ली में MCD इलेक्शन के बाद आज यानी 6 जनवरी 2023 को मेयर पद का चुनाव है. इसके साथ-साथ डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स भी चुने जाएंगे. वोटिंग से पहले पार्षदों का शपथ ग्रहण होना है. लेकिन इससे पहले सदन में AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान आप पार्षदों के साथ बीजेपी पार्षदों की हाथापाई भी हुई. दोनों पार्टियों के पार्षदों में जमकर धक्का मुक्की हुई. यहां तक कि सदन में कुर्सियां भी चलीं. आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एलजी द्वारा मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जताई. उधर, कांग्रेस ने इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा न लेने का फैसला किया है.
1:47 PM (24 सेकंड पहले)
टल सकता है मेयर चुनाव
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
हंगामे के चलते सदन की कार्यवाई स्थगित कर दी गई. ऐसे में माना जा रहा है कि मेयर चुनाव टल सकता है.
1:29 PM (18 मिनट पहले)
हंगामे के चलते सदन स्थगित
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
सूत्रों का कहना है की अभी सदन स्थगित चल रहा है. आगे की कारवाई के लिए पीठासीन अधिकारी निर्णय लेंगी. अगर यही स्थिति जारी रही तो कल भी सदन की बैठक बुलाई जा सकती है.
1:22 PM (26 मिनट पहले)
अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो सकी
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 11 बजे से वोटिंग होनी थी. लेकिन हंगामे के चलते अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे को हंगामे के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
1:14 PM (33 मिनट पहले)
सदन में चलीं कुर्सियां
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
सदन में आप और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ. बात मारपीट और हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों पार्टियों के पार्षदों में धक्का मुक्की भी हुई यहां तक कि कुर्सियां भी चलीं.
#WATCH | Delhi: Ruckus at Civic Center as BJP, AAP councillors clash with each other amid ensuing sloganeering ahead of Delhi Mayor polls. pic.twitter.com/v1HXUxawSC
— ANI (@ANI) January 6, 2023
12:48 PM (59 मिनट पहले)
AAP ने गुंडा गर्दी शुरू की- मनोज तिवारी
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सदन में हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, ''49 से 134 होते ही आप के पार्षदों ने शुरू की गुंडागर्दी. धक्के मारना, लड़ना झगड़ना, कानून को ना मानना ये ही सच है इस गुंडा पार्टी का. केजरीवाल खुद अपने घर बुला कर अफ़सर और नेतायो को धमकाते और पिटवाते हैं तो उनके चेलों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं.''
12:26 PM (एक घंटा पहले)
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा निशाना
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना. अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?
12:02 PM (एक घंटा पहले)
शपथ ग्रहण से पहले सदन में हुआ हंगामा
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मेयर चुनाव में वोटिंग से पहले पार्षदों का शपथ ग्रहण होना है. शपथ ग्रहण से पहले आप पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ ग्रहण कराने का विरोध जता रहे हैं. इस दौरान आप और बीजेपी पार्षदों में झड़प देखने को मिली.
#WATCH | Delhi: BJP and AAP councillors clash with each other and raise slogans against each other ahead of Delhi Mayor polls at Civic Centre. pic.twitter.com/ETtvXq1vwM
— ANI (@ANI) January 6, 2023
11:48 AM (2 घंटे पहले)
इस तरह रोचक हुआ MCD मेयर का चुनाव
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
दिल्ली में मेयर का चुनाव रोचक होने वाला है. आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी के सदन में बहुमत है, ये जानते हुए भी बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार उतारा है. आम आदमी पार्टी नंबर गेम में बीजेपी से कहीं आगे है. विधानसभा में संख्याबल के आधार पर 14 में से 13 नामित विधायक AAP के हैं जो मेयर चुनाव में वोट डालेंगे. 10 सांसदों को भी वोटिंग अधिकार है जिसमें 7 बीजेपी के हैं तो 3 राज्यसभा सांसद आप के.
इसलिए कुल जिन 274 चुने हुए नुमाइंदों को वोटिंग का अधिकार है उसमें 150 की संख्या आम आदमी पार्टी के पास है जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास महज 113 वोट हैं. बीजेपी ने मेयर चुनाव के लिए सानियर नेता रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. जो कि तीसरी बार पार्षद बनी हैं. बीजेपी नंबर गेम में भले पीछे है लेकिन एमसीडी में दल-बदल कानून लागू नहीं होता है और ना ही कोई व्हिप काम करता है। तो अगर जोड़ तोड़ हुई तो संभावनाएं असीमित हैं.
11:47 AM (2 घंटे पहले)
मेयर चुनाव के लिए तय हुआ कलर कोड
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
- वाइट बैलेट पेपर से मेयर चुनाव
- डिप्टी मेयर चुनाव के लिए ग्रीन बैलेट
- स्टैंडिंग कमेटी मेंबर्स के लिए पिंक बैलेट पेपर
11:46 AM (2 घंटे पहले)
मेयर पद के उम्मीदवार
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
आप की मेयर उम्मीदवार- शैली ओबेरॉय
बीजेपी की मेयर उम्मीदवार- रेखा गुप्ता
11:45 AM (2 घंटे पहले)
डिप्टी मेयर के उम्मीदवार
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
- कमल बागड़ी (बीजेपी)
- आले मोहम्मद इकबाल (AAP)
11:44 AM (2 घंटे पहले)
स्टैंडिंग कमेटी के 6 सीटों पर सात उम्मीदवार
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
स्टैंडिंग कमेटी के 6 सीटों पर सात उम्मीदवार हैं.
- कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा (बीजेपी)
- आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी (AAP)
11:43 AM (2 घंटे पहले)
कांग्रेस वोटिंग में नहीं लेगी हिस्सा
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को बीजेपी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ समर्थन दिया है. जिसका सम्मान करते हुए हम मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के चुनाव से दूरी बनाऐंगे. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को बहुमत दिया तो केजरीवाल अपना मेयर बनाएं और दिल्ली की जनता की सेवा करें. बीजेपी और आप के विरोध के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सदन में नाजिया दानिश को एमसीडी में कांग्रेस दल का नेता, शीतल को उपनेता और शगुफ्ता चौधरी को निगम में कांग्रेस पार्टी का चीफ विप नियुक्त किया है.
11:41 AM (2 घंटे पहले)
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार और एलजी में ठनी
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल में फिर खटपट भी हुई है. ये विवाद एलजी द्वारा पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर है. एलजी है शुक्रवार को होने वाले मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया. इसपर AAP ने आपत्ति जताई है. पीठासीन अधिकारी का काम होगा कि शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव करवाए. जबकि दिल्ली सरकार ने पीठासीन अधिकारी के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षद मुकेश गोयल के नाम का प्रस्ताव उप राज्यपाल को भेजा था. बता दें कि बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं जबकि आम आदमी पार्टी पार्षद मुकेश गोयल 1997 से पार्षद हैं और इस समय दिल्ली नगर निगम में सबसे पुराने पार्षद हैं.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ