बुधवार, 25 जनवरी 2023

बालाकोट स्ट्राइक के बाद परमाणु हमले की तैयारी में था पाकिस्तान? पोम्पिओ के दावे से मचा हड़कंप

nuclear attack balakot, surgical strike, mike pompeo, claim, book, balakot, sushma swaraj- India TV Hindi
 माइक पोम्पिओ ने अपनी किताब में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं।

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने दावा किया है कि भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनसे कहा था कि पाकिस्तान बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने जब उन्हें फोन किया था तब वह नींद से उठे थे और उन्होंने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान फरवरी 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के मद्देनजर परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है और भारत भी जवाब देने के लिए तैयार है।

‘फरवरी 2019 में परमाणु हमले के करीब थे भारत-पाक’

मंगलवार को बाजार में आई अपनी नयी किताब ‘नेवर गिव ऐन इंच: फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव’ में पोम्पिओ ने कहा कि यह घटना तब हुई जब वह 27-28 फरवरी को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए हनोई में थे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने इस संकट को टालने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ पूरी रात काम किया। पोम्पिओ अपनी किताब में लिखते हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि दुनिया ठीक से जानती है कि फरवरी 2019 में भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता किस कदर परमाणु हमले के करीब पहुंच गई थी।’

बालाकोट एयर स्ट्राइक में आतंकी कैंपों को काफी नुकसान पहुंचा था।

भारत ने तबाह कर दिए थे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप
पोम्पिओ ने अपनी किताब में आगे लिखा है, ‘सच तो यह है कि मुझे इसका ठीक-ठीक जवाब भी नहीं मालूम, मुझे बस इतना पता है कि यह बहुत करीब था।’ भारत के फाइटर जेट्स ने पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 जवानों की शहादत के जवाब में फरवरी 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया था। इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में काफी गुस्सा देखने को मिला था और आने वाले दिनों में उसके लड़ाकू विमानों ने भी भारत में घुसने की कोशिश की थी।

‘मुझे सुषमा स्वराज से बात करने के लिए उठना पड़ा था’
पोम्पिओ ने कहा, ‘मैं उस रात को कभी नहीं भूलूंगा जब मैं हनोई, वियतनाम में था। मानो परमाणु हथियारों को लेकर उत्तर कोरिया के साथ बातचीत ही काफी नहीं थी कि भारत और पाकिस्तान ने भी कश्मीर को लेकर दशकों से जारी विवाद के चलते में एक-दूसरे को धमकाना शुरू कर दिया। हनोई में मैं सुषमा स्वराज से बात करने के लिए नींद से उठना पड़ा था। उनका मानना था कि पाकिस्तानियों ने हमले के लिए अपने परमाणु हथियार तैयार करना शुरू कर दिया है।’

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद बौखला गया था पाकिस्तान
पोम्पिओ ने कहा, ‘उन्होंने मुझे बताया कि भारत अपनी जवाबी कार्रवाई पर विचार कर रहा है। मैंने उनसे कुछ नहीं करने और सबकुछ ठीक करने के लिए हमें थोड़ा वक्त देने के लिए कहा।’ बता दें कि 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भी भारत में घुसने की कोशिश की थी। इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान के एक एफ-16 को मार गिराया था, और बाद में खुद पकड़े गए थे। एक मार्च को पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़ दिया था।