खतौली में भाकियू की पंचायत को लेकर आरपीएफ रही अलर्ट
खतौली तहसील में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत का आयोजन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में बुलाई गई। इस दौरान तहसील में पनप रहे भ्रष्टाचार वह किसानों के बिजली के बढ़े हुए बिल कम करने की मांग व गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर पंचायत में चर्चा की गई। शनिवार को खतौली तहसील में भाकियू की पंचायत को लेकर आरपीएफ टीम भी अलर्ट है। खतौली तहसील के बगल में ही रेलवे ट्रैक होकर गुजरता है। आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर टीम तैनात की। आरपीएफ जवान सत्येंद्र कुमार गुर्जर ने बताया कि पंचायत में विभिन्न स्थानों से आए किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए 4 लोगों की टीम खतौली तहसील के सामने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए लगाई गई है। हालांकि पंचायत शांति पूर्ण चली।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ