रविवार, 22 जनवरी 2023

Muzaffarnagar News: रास्ते के विवाद में हमला, दो भाई घायल

हमलावर की तमंचा लिए हुए वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
छपार । गांव तेजलहेड़ा में रास्ते के विवाद में एक परिवार पर हमला कर दिया गया। इसमें भाई घायल हो गए। एक हमलावर की तमंचा लिए हुए वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस को तहरीर दी गई हैं।
गांव तेजलहेडा निवासी जियाउल हक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपने घेर के बाहर बैठा हुआ था। तभी गांव का ही शाहनवाज आकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने तमंचे से फायर कर दिया। गोली जियाउल हक के बराबर ने निकल गई। यह देखकर हमलावर ने उसकी तमंचे की बट से पिटाई की। उसके हाथ की हड्डी टूट गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान पहुंचे हमलावर के भाई नोबहार ने उसके छोटे भाई जब्बार पर चाकू से हमला कर दिया। घायलों को रात में ही जिला चिकित्सालय में उपचार दिलाया गया। पीड़ित ने दोनों हमलावरों के विरुद्ध तहरीर देकर अपनी जान की सुरक्षा की मांग की हैं। उधर, हाथ में तमंचा लहराते हुए एक आरोपी की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू की हैं।

लेबल: