Muzaffarnagar News: ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार की मौत
मंसूरपुर। मंसूरपुर रेलवे पुल पर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गांव जोहरा इस्लामाबाद निवासी 28 वर्षीय देवेंद्र पुत्र भोपाल शुक्रवार की शाम बाइक से गांव जा रहा था। मंसूरपुर रेलवे पुल पर ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से उसकी बाइक टकरा गई। गंभीर अवस्था में उसे सीएचसी खतौली में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया कि युवक की 21 फरवरी में शादी होने वाली थी। मृतक के परिवार में शोक है। पुलिस ने बताया कि अभी तक हादसे की तहरीर नहीं दी गई है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ