Muzaffarnagar News: स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया
स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के चित्र भी प्रदर्शनी में लगाए गए
मुजफ्फरनगर। संस्कार भारती ने आजादी के अमृत महोत्सव काल में भारत के स्वतन्त्रता सेनानियों एवं शहीदों को समर्पित कार्यक्रम ‘आराधना’ का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के चित्र भी प्रदर्शनी में लगाए गए।
विवेक विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुुुभारंभ संस्कार भारती के उपाध्यक्ष महेन्द्र आचार्य , डॉ कीर्तिवर्धन ने किया। जिलाध्यक्ष संस्कार भारती एसएन चौहान ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में न केवल राष्ट्रीय फलक पर जाने पहचाने कुछ चुनिंदा स्वतन्त्रता सेनानियों एवं शहीदों को याद किया जाना चाहिए, बल्कि स्थानीय स्तर पर अनेकानेक स्वतन्त्रता सेनानियों एवं शहीदों को भी समान रूप से नमन और सम्मान मिलना चाहिए।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ