मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

पीड़ितों को संतुष्ट करना अधिकारी का दायित्व : डीएम

पीड़ितों को संतुष्ट करना अधिकारी का दायित्व : डीएम

पीड़ितों को संतुष्ट करना अधिकारी का दायित्व : डीएम

तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी व एसएसपी संजीव सुमन ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 48 शिकायतें आई जिसमें तीन मौके पर ही निस्तारित कर दी गई। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को संतुष्ट करना संबंधित अधिकारी का दायित्व है।

डीएम ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। पीड़ितों को संतुष्ट करना संबंधित अधिकारी का दायित्व है। समाधान दिवस में कुल 48 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया ।समाधान दिवस में एसडीएम अभिषेक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार, भोपा सीओ रामाशीष यादव, सीओ जानसठ शकील अहमद, बीडीओ अक्सीर खान, तहसीलदार संजय सिंह, नायब तहसीलदार जसविन्द्र सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार, इंस्पेक्टर विश्व जीत सिंह सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेबल: