मुजफ्फरनगर : शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार
युवती को शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने युवती से दो सोने की चेन भी हड़प ली थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती का आरोप है कि आरोपी अभिषेक भारद्वाज निवासी गोशाला रोड थाना कोतवाली नगर ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार करता रहा। आरोपी ने इस दौरान उसे दो सोने की चैन भी हड़प ली। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने सोने की चैन भी वापस नहीं की। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ