बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

पहले प्रेमी जोड़े के शक में पति-पत्नी पिटे, फिर आक्रोशित भीड़ ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Faridabad- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE प्रेमी जोड़े के शक में पति-पत्नी पिटे

फरीदाबाद: वैलेंटाइन डे आते ही कुछ लोग प्यार के सपने देखने शुरू कर देते हैं, वहीं बजरंग दल खुले में इस सपने को देखने वालों को सबक सिखाने के लिए निकल पड़ता है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद से ऐसा मामला सामने आया है, जहां इस बार कुछ अलग नजारा देखने को मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक पति-पत्नी पार्क में बैठे थे, तभी कथित तौर पर बजरंग दल के कुछ लोग आए और प्रेमी जोड़ा समझकर उनकी पिटाई कर दी। इस मामले के बारे में जब आस-पास के लोगों को पता लगा तो आक्रोशित भीड़ ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

क्या है पूरा मामला

मामला फरीदाबाद के पांच नंबर इलाके का है। यहां के NIT-3 तिकोना पार्क में पति-पत्नी बेंच पर बैठे हुए थे। इसी दौरान भगवा कपड़े में कुछ लोग आए और खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताने लगे। ये कार्यकर्ता पति-पत्नी के साथ बदसलूकी और मार-पीट करने लगे। जब महिला ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग जमा हो गए और उन्होंने कथित रूप से खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। वह मामले की जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।