गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

IND vs AUS : कब, कहां और कितने बजे शुरू होंगे मैच, जानिए कैसे देख पाएंगे

Rohit Sharma and KL Rahul - India TV Hindi
Image Source : GETTY Rohit Sharma and KL Rahul

IND vs AUS Test Series  : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की टॉप की दो टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में नौ फरवरी से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर कब्जा जमाए हुए है, वहीं टीम इंडिया नंबर दो पर है। भारतीय क्रिकेट फैंस आने वाले करीब एक सप्ताह एक्शन से दूर रहेंगे। यानी इस दौरान कोई मैच नहीं है, लेकिन उसके बाद बहुत बड़ी सीरीज शुरू होने वाली है। हालांकि इस दौरान तैयारी जारी रहेगी और उसकी खबरें सामने आती रहेंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आकर अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है। वहीं टीम इंडिया का कैंप भी जल्द ही नागपुर में शुरू होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले की सीरीज शुरू हो, आपको ये जान लेना भी जरूरी है कि मैच किस किस तारीख से शुरू होंगे। मैच कहां खेले जाएंगे और मैच शुरू होने का वक्त क्या होगा। इतना ही नहीं, आप टीवी और मोबाइल पर लाइव मैच कैसे देख सकते हैं। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पूरा शेड्यूल 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी से शुरू होगा। मैच अगर लंबा चला तो 13 फरवरी तक चलेगा। सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से शुरू होगा। तीसरा मैच एक मार्च से शुरू होगा, जो धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज का चौथा और आखिरी मैच नौ मार्च से शुरू होगा, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके साथ ही टेस्ट सीरीज का समापन हो जाएगा। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का दौरा खत्म नहीं होगा। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 17 मार्च को मुंबई में होगा। दूसरा मैच 19 मार्च को ​बिशाखापट्टनम और तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के सारे मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होंगे। हालांकि सभी टेस्ट के पहले दिन सुबह नौ बजे टॉस होगा। बाकी दिन केवल मैच ही होना है, इसलिए समय साढ़े नौ बजे ही रहेगा। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैच लाइव कैसे देखें 
अब सवाल है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैच आप लाइव टीवी और मोबाइल पर कब और कैसे देख सकते हैं। इस सीरीज के सभी मैचों की लाइव टेलीकास्ट के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यानी टीवी पर आप लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल और मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। साथ ही खबर ये भी है कि डीडी स्पोट्स पर भी मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुेशन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।