शनिवार, 29 अप्रैल 2023

IPL 2023: केकेआर को मैच से पहले लगा बड़ा झटका, इंजरी के कारण बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी

जेसन रॉय इस मैच से हुए...- India TV Hindi
Image Source : PTI जेसन रॉय इस मैच से हुए बाहर

आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में केकेआर का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। इस मैच से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम को पिछले मैच में कोलकाता के लिए जीत के हीरो बने जेसन रॉय अब इस मैच से बाहर हो गए हैं। नितीश राणा की अगुआई वाली टीम को एक बड़ा झटका रॉय के बाहर होने से लगा है। उन्होंने पिछले दो मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए थे। उनके नाम इस सीजन 3 मैचों में 160 रन दर्ज हो गए हैं जिसमें दो अर्धशतक दर्ज हैं।

इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जेसन रहॉय की जगह इस मैच में रहमनुल्लाह गुरबाज की वापसी हुई। इसके अलावा सीनियर खिलाड़ी उमेश यादव को भी इस मैच में नहीं जगह मिली। साथ ही शार्दुल ठाकु की इस मैच में वापसी हुई है। वहीं एक साल बाद आईपीएल में हर्षित राणा नजर आएंगे और आज उन्हें केकेआर की टीम में मौका मिला है।

नितीश राणा ने दिया अपडेट

टॉस के वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने कहा कि, हम यहां पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। हमें कई एरिया ऐसे हैं जहां सुधार करने होंगे। आज एक जबरन बदलाव हमें करना पड़ रहा है। जेसन रॉय की पीठ में समस्या हुई है इस कारण उनकी जगह गुरबाज को मौका मिला है। साथ ही हर्षित राणा को उमेश यादव की जगह शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इस पूरे सीजन उमेश यादव ने अभी तक कुछ खास नहीं किया था। अब टीम ने उनको आराम देने का फैसला किया है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी।

दोनों टीमों की Playing 11

केकेआर: एन जगदीशन (विकेटकीपर), रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीजा, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस: रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।