रात भर भी बूंदाबांदी व तेज आंधी के चलते गेहूं की कटाई प्रभावित
जिले में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। जिलके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिले में रात भर हुई बूंदाबंदी व तेज हवाओ और आंधी के चलते गेहूं की फसल की कटाई प्रभावित रही। वही दूसरी तरफ सुबह के समय आसमान साफ होने के बाद से तेज धूप निकलने से लोग तपते रहे। लेकिन शाम के समय हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया। ओर लोगों को गर्मी से थोडी राहत जरूर मिली। शुक्रवार को दिन चढते ही तापमान भी चढ़ने लगा। जिसके चलते गर्मी बढने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा। इस दौरान बाजार में खरीददारी करने पहुंची महिलाओं ने सर और मुंह पर कपडा लेपेट कर गर्मी से अपनी जान बचाई। स्कूल के बच्चों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पडा। हालंकि गत दो तीन दिनों के मुकाबले शुक्रवार को कम गर्मी रही। वही प्रतिदिन गर्मी और बारिश होने से लोग बिमार पड रहे है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में हवा के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। लगातार बदल रहें मौसम के चलते किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय गेंहू की कटाई चल रही है। लेकिन आसमान में बादल व आँधी तुफान ने किसानों की नींद हराम कर रखी है। गुरुवार को देर रात तक हुई बूंदा बांदी के चलते दिन भार गेहूं की कटाई का काम प्रभावित रहा। किसानों की गेंहू की फसल बारिस में भीग कर गिली हो गई। जिसके चलते खेत में खडी फसल भी नहीं कट सकी। हालाकिं दिन के समय धूप निकलने से लोगों को थोडी राहत जरूर मिली।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ