शुक्रवार, 19 मई 2023

मुजफ्फरनगर में भाकियू ने किया खतौली थाने का घेराव:किसानों ने धरना देकर पुलिस पर लगाए आरोप, कहा- पीड़ितों का ही उत्पीड़न हो रहा

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए खतौली थाने का घेराव किया। किसानों ने खतौली थाने में धरना देकर आरोप लगाया कि पुलिस पीड़ितों का ही उत्पीड़न करती है। किसान नेताओं ने कहा कि कुछ माह पहले एक्सीडेंट में दलित की मौत पर कार्यकर्ताओं ने मुआवजे के लिए प्रदर्शन किया था। आरोप लगाया कि पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले आरोपी चालक की तलाश करने के बजाय प्रदर्शन करने वाले किसान नेताओं पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया।

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने खतौली थाने पर प्रदर्शन किया। किसानों ने धरना देते हुए पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि एक्सीडेंट में दलित की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने के बजाए आर्थिक सहायता के लिए प्रदर्शन करने वाले परिजनों और किसान नेताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया।

बताया कि मतगणना से 1 दिन पहले 12 मई को पुलिस ने जिला मंत्री अंकुश प्रधान को हिरासत में ले लिया। किसानों के विरोध के बाद उन्हें छोड़ा गया। किसान नेता और जिला पंचायत सदस्य पति विकास शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार में पुलिस प्रशासन किसानों का उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमारी बात नहीं सुनी जाएगी तो किसान भी चुप नहीं बैठेगा।