रविवार, 13 फ़रवरी 2022

मुजफ्फरनगर में कोरोना के 17 नए संक्रमित मिले 23 डिस्चार्ज

जिले में रविवार को पांच वर्ष से कम आयु के एक बच्चे समेत कोरोना के 17 नए मामले सामने आए जबकि 23 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में एक्टिव केस की संख्या अब 121 रह गई है जिसमें से केवल दो ही अस्पताल में भर्ती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिले में रविवार को कोरोना के 17 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 23 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब मुजफ्फरनगर जिले में कुल 121 एक्टिव केस रह गए हैं। इनमें से केवल दो ही लोग कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं। 119 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सीएमओ ने बताया कि जिले में 37154 कोरोना के एक्टिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 36762 को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। अभी तक जिले में कोरोना से कुल 271 मौत हुई है।

लेबल: