सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को बुढ़ाना कोतवाली घेरी, धरना शुरू

बुढ़़ाना थाना क्षेत्र के ग्राम लूहसाना में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष के बाद एक पक्ष से जुड़े कश्यप समाज के लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को बुढाना कोतवाली का घेराव करते हुए गेट पर ही धरना शुरू कर दिया है।

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहसाना में गत 15 फरवरी की रात्रि में छेड़खानी का विरोध करने पर पड़ोस के ही दबंगों ने धारदार हथियारों से हमला कर महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया था। जिसमें पुलिस द्वारा दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था। कश्यप समाज का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पक्ष को बचाने के लिए खेल किया है। क्योंकि उनके परिवार की एक महिला व पुरुष मेरठ अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी सेना के जवान व पुलिसकर्मी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। कश्यप समाज द्वारा 3 दिन पूर्व भी बुढ़ाना कोतवाली में धरना दिया गया था। जिसमें सीओ विनय गौतम ने 3 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कश्यप समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने बुढ़ाना कोतवाली गेट के बाहर धरना शुरू कर दिया है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-the-demand-for-the-arrest-of-the-attackers-has-been-increased-the-kotwali-siege-begins-5866304.html

लेबल: