रविवार, 13 मार्च 2022

नए अध्यक्ष पर नहीं बन पाई बात, सोनिया के जिम्मे ही कांग्रेस की कमान

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर कांग्रेस कार्यसमिति की रविवार को दिल्ली में बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की. जानकारी के मुताबिक बैठक में फैसला लिया गया कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में ही पार्टी आगे बढ़ेगी. राजीव शुक्ला ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि सबने एक साथ सोनिया गांधी के नेतृत्व में ही पार्टी को आगे बढ़ने पर हामी भरी. इसके अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि हम सभी को सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भरोसा है. 

CWC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, कि कुछ लोगों को लगता है कि गांधी परिवार की वजह से पार्टी कमजोर हो रही है. अगर आप लोगों को ऐसा लगता है तो हम किसी भी प्रकार का त्याग करने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि हमारा पहला मक़सद कांग्रेस को मजबूत करना है. इसी कड़ी में कांग्रेस अप्रैल में चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है. इसी कड़ी में हरीश चौधरी ने पंजाब हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि मैं पंजाब के नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं. हम नई रणनीति के साथ फिर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी, बीजेपी की बी टीम है.

राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग

बता दें कि कांग्रेस में बदलाव को लेकर तेजी से मांग उठने लगी है. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भी कहा कि राहुल गांधी को तुरंत पूर्णकालिक भूमिका में कांग्रेस अध्यक्ष पद ग्रहण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे जैसे करोड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की यही कामना है. इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जी-23 के सदस्यों द्वारा दो साल पहले लिखे एक पत्र साझा कर कहा है कि पत्र में सभी सदस्यों ने संगठन बदलाव की मांग की थी ताकि चीजें बेहतर हों, लेकिन तब से ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/elections/story/sonia-gandhi-continues-to-be-the-president-of-the-party-cwc-meeting-ntc-1428134-2022-03-13?utm_source=rssfeed

लेबल: