बंगालः लैंडिंग से ठीक पहले तूफान में फंसा विमान, 40 यात्री घायल, 10 गंभीर

पश्चिम बंगाल के दु्र्गापुर में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा. एक विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले काल बैसाखी तूफान में फंस गया. विमान के तूफान में फंसने के बाद उसके केबिन का सामान गिरने लगा और इसकी वजह से विमान में सवार 40 यात्री घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट के बोइंग 737 विमान ने मुंबई से दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. विमान एयरपोर्ट पर लैंड ही करने वाला था कि काल बैसाखी तूफान में फंस गया. विमान हवा में ही रुक गया. इस दौरान विमान के केबिन में रखा सामान गिरने लगा.
विमान के केबिन में रखा सामान गिरने से 40 यात्री घायल हो गए. विमान की लैंडिंग के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य 30 घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस हादसे को लेकर स्पाइसजेट ने भी बयान जारी किया है.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा है कि फ्लाइट संख्या SG-945 ने मुंबई से दुर्गापुर के लिए उड़ान भरी थी. ये फ्लाइट तूफान में फंस गई जिसकी वजह से कुछ यात्रियों को चोट आई है.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ