सरयू मे स्नान करते समय डूबकर एक युवक की मौत:बिहार प्रांत के सिवान जिले से परिवार के साथ घूमने आया था,चार दिनों में पांच को डूबने से बचाया
अयोध्या

अयोध्या के सरयू नदी में स्नान करते समय बिहार के सिवान जिले का 20 साल के युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई
अयोध्या के सरयू नदी में स्नान करते समय बिहार प्रांत के सिवान जिले एक 20 साल के एक युवक की मौत हो गई l अपने परिवार के साथ घूमने आया युवक अपने परिवार के साथ सरयू स्नान कर रहा थाl इस बीच गहरे पानी में चले जाने की वजह से वह डूब गया l बीते तीन दिनों में पांच लोगों को डूबने से बचाया जा चुका हैl
श्रीराम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया
कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय नाविकों और जल पुलिस की टीम ने युवक को नदी से निकाला । अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अजय गुप्ता पुत्र चंद्रभान गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट चनौर थाना धनौती के रूप में युवक की पहचान हुई है।
अयोध्या कोतवाली के लक्ष्मण घाट चौकी क्षेत्र में यह हादसा सुबह हुआ। युवक को श्रीराम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दियाl लक्ष्मण घाट चौकी इंचार्ज अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया हैl
शनिवार को भी एक युवक को डूबने से बचाया गया
30 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे सरयू स्नान करते समय अयोध्या के ही प्रदीप पुत्र राम नरेश गहरे जल में चले गए थेl उन्हें जल पुलिस व एसडीआरएफ व नाविक कुलदीप मांझी व अमित मांझी ने अपना जान जोखिम मे डालकर सकुशल बचा लिया गया ।
शुक्रवार को सतना के अनूप अग्निहोत्री काे डूबने से बचाया
शुक्रवार सुबह 6:30 बजे अनूप अग्निहोत्री उर्फ राजू उम्र 20 साल पुत्र कमलेश नया घाट पर सरयू नदी में पुराने पुल के पूर्व स्नान कर रहे थेl इस दौरान वे नदी की गहरी धारा में चले गए। उन्हें डूबता देख घाट पर पूजा कर रहे युवा साधु अनूप को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े।
इतने में ही पास खड़े नाविक के साथ जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक को सकुशल बचा लिया। पीडित युवक मध्य प्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है। उन्हें जल पुलिस की टीम मे आरक्षी अवनीश मिश्र व आरक्षी कमरूद्दीन खान व आरक्षी सुधीर सिह के साथ स्थानीय नाविक अन्नू मांझी ने अपनी जान जोखिम मे डालकर बचाया।
मुंबई के पिता-पुत्र की जान भी शुक्रवार को ही एडीआरएफ ने बचाई
शुक्रवार को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर लक्ष्मण घाट के सामने सरयू नदी में स्नान कर रहे पिता व पुत्र नदी में बह गए जिन्हें वहां तैनात एसडीआरएफ ने बचा लिया। मुंबई से आए कमलेश तिवारी और उनके पुत्र शलभ तिवारी सरयू में डूब लगे।
सरयू में गश्त कर रही एसडीआरएफ ने दोनों नदी की तेज व गहरी धारा में उतर कर बचा लिया। एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी रामप्रकाश राय व जल पुलिस के मुख्य आरक्षी रुबे प्रसाद मौर्य की तत्परता से शुक्रवार को तीन लोगों को नदी में डूबकर मरने से बचा लिया गया।
गुरुवार को को सरयू में बह गए थे प्रतापगढ़ के राजेश गिरि
28 अप्रैल को सरयू नदी मे स्नान करते समय राजेश गिरी उम्र साल पुत्र राम आश्रय गिरी सरयू नदी में स्नान करते समय बह गए थे। उन्हें जल पुलिस की ने सतर्कता से बचा लिया। राजेश गिरि प्रतापगढ़ जिले के ग्राम दरछूट पट्टी तहसील के रहने वाले हैं। उन्हें जल पुलिस के जवान कमरूद्दीन खान, अवनीश मिश्र व सुधीर सिंह ने बड़ी मेहनत के बाद बचा लिया। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने बताया कि जल पुलिस व एसडीआरएफ की सहायता व स्थानीय नाविक आए दिन अपनी जान पर खेल भक्तों का जीवन बचा रहे हैं।
लेबल: उत्तर प्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ