शनिवार, 20 अगस्त 2022

संपूर्ण समाधान दिवस में 33 में से 2 शिकायतों का हुआ निस्तारण

जानसठ तहसील में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं एसएसपी विनीत जायसवाल ने जानसठ सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुचकर जनसमस्याओ को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियो को प्राप्त शिकायतों का तत्परता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये।

शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 33 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 02 शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर डीएम ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। डीएम ने अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, आई जीआर एस पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तरण सुनिश्चत करते हुए आख्या उपलब्ध कराई जाये। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जानसठ, सीओ जानसठ, तहसीलदार जानसठ सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


लेबल: