विश्व साक्षरता दिवस: जनपद में हर साल 5 हजार बच्चे बचपन में ही छोड़ रहे स्कूल
मुजफ्फरनगर। विश्व साक्षरता दिवस पर हर साल शिक्षा विभाग जो आकडें पेश कर रहा है वे बेहद चौकाने वाले है। जनपद में हर साल 5 हाजर से अधिक बच्चे विद्यालय जाते तो जरूर है। जिसके चलते लगातर साक्षरता दर में भी कमी आ रही है। वही बेसिक शिक्षा विभग बच्चों को विद्यालय लाने में फेल रहा है। हांलिक साक्षरत अभियान के तहत झूगी-छोपडियों, ईट भट्टों, कोल्हूओं आदि से बच्चों को खोज कर विद्यालय तक पहुंचा भी जा रहा है। लेकिन उतनी सफलता नहीं मिल पा रही जितनी मिलनी चाहिए थी। विश्व साक्षरता दिवस पर हर साल शिक्षा विभाग जो आकडों के तहत जनपद में हर साल 5 हाजर से अधिक बच्चे विद्यालय जाते तो जरूर है। लेकिन आधे में ही स्कूल छोड देते है। जिसका आसर साक्षरता दर पर पड़ रहा है। जनपद की बात करें तो 2011 की जनगणना के अनुसार महिलाओं की तुलना में पुरूष पढ़ाई में आगे है। यहां 78 प्रतिशत पुरूष साक्षर है। तो महिलाओं का आंकडा थोडा घटकर 69 प्रतिशत पर पहुंच गया है। हांलिक जनगणना के 11 साल बीत जाने के बाद ये आंकडा बढ़ सकता है। जिला बेसिक शिक्षा विभाग के जिला सम्नवयक रामेंद्र ने बताया कि हर साल 3 प्रतिशत बच्चे विद्यालय छोड देते है। जिन्हें खोजने के लिए टीम लगातर काम करती है। इस दौरान टीम ईंट भट्टों, झूग्गियों झोपडियों व कोल्हूओं आदि से बच्चों को चिंहित कर पास के परिषदिय विद्यालय में रजिस्टेशन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल अभी तक 350 से अधिक बच्चों को विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में दाखिले दिलाए गए है। इस दौरान बच्चों को नि:शुल्क किताबे व अन्य स्टेशन दी जा रही है। बच्चों की ड्रेस का पैसा भी अभिभावकों के खाते में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार गांव के लोग अन्य स्थानों पर महनत मजदूरी करने के लिए बाहर चले जाते है। जिसके चलते बच्चों का विद्यालय भी छूट जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों की तलास के लिए टीम बच्चों को चिन्हित कर रही है।
मेहनत मजदूरी करने गांव से बार चले जाते है अभिभावक
जनपद में लगातर घट रही साक्षरता के लिए लोगों को गांव से दूसरे शहर मेहनत मजदूरी करने के लिए अपने परिवार को साथ लेकर चले जाते है। ये लोग पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में जाकर ईंट भट्टों व कोल्हू करेशरों में काम करते है। जिसके चलते इनके बच्चों का विद्यालय छूट जाता है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ