छात्रों के धरने के बाद पीटने वाला शिक्षक सस्पेंड
मुजफ्फरनगर । भोकरहेड़ी के एक कालेज में टीचर द्वारा छात्र की पिटाई के मामले को लेकर स्कूल के छात्रों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।
छात्र हाथ में तख्ती लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। इन पर लिखा है छात्रों ने लिखा सौरभ को इंसाफ दो। उन्होंने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा जब तक हमारा धरना चलता रहेगा। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने दी जानकारी कि स्कूल छात्र पिटाई प्रकरण में टीचर को सस्पेंड कर आरोपी टीचर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ