शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

कार पर फायरिंग के आरोपी कोर्ट ने दोष मुक्त किए

मुज़फ्फरनगर। गत 9 दिसम्बर 2012 को ग्राम सोंटा के रास्ते पर कार में जारहे विवेक व सागर पर फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी कपिल व विक्की को सबूत के अभाव में बरी करदिया मामले की सुनवाई ऐड़ीजे 10 हेमलता त्यागी की कोर्ट में हुई आरोपियों की ओर से वकील शाहबाज़ एडवोकेट ने पैरवी की
अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 9 दिसम्बर 2017 को थाना मंसूरपुर के ग्राम सोंटा के रास्ते पर कार में जारहे विवेक व सागर पर मोटर साइकिल पर आए दो बदमाशों ने फेयर कर जानलेवा हमला किया दोनों बाल बाल बच गए विवेक ने अज्ञात के विरुद्ध मामले दर्ज कराया पुलिस की जांच में कपिल व विक्की के नाम प्रकाश में आने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई।

लेबल: