अग्निवीर सेना भर्ती : मैदान में फिसलन होने पर नंगे पैर दौड़े युवा
गुरुवार को मुजफ्फरनगर की अग्निवीर सेना भर्ती हुई है। रात्रि में बारिश होने के कारण मैदान में फिसलन हो गई। जिस कारण मुजफ्फरनगर के सदर और खतौली तहसील के युवा नंगे पैर मैदान में दौड़े। दोनों तहसील से करीब 65 प्रतिशत युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ में प्रतिभाग किया है। दौड़ में पास हुए युवाओं का शारीरिक दक्षता परीक्षण कराया गया है।
बुधवार की रात्रि में ही मुजफ्फरनगर की तहसील सदर और खतौली क्षेत्र के युवा नुमाईश मैदान में पहुंच गए। यहां पर सेना के द्वारा इन युवाओं की लाइन लगवाई गई। देर रात्रि करीब डेढ़ बजे मौसम अधिक खराब हो गया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण मैदान में काफी फिसलन हो गई। बारिश बंद होने के बाद सेना के जवानों ने मैदान को दुरुस्त किया। अग्निवीर सेना भर्ती के लिए करीब नौ हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया हुआ था, लेकिन 65 प्रतिशत ने ही प्रतिभाग किया। सुबह करीब छह बजे फिसलन के बावजूद युवाओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ 1600 मीटर की दौड़ लगाई।
कम हाइट वाले काफी युवा निकले बाहर
मुजफ्फरनगर। अग्निवीर सेना भर्ती में दौड़ से पहले सभी युवाओं की नापतौल की गई। इस दौरान कुछ युवाओं की हाइट कम पाई गई है। सेना द्वारा इन युवाओं को मैदान से बाहर भेज दिया गया।
काफी युवाओं के दस्तावेजों में मिली गड़बड़ी
मुजफ्फरनगर। जांच के दौरान काफी युवाओं को दस्तावेजों में गड़बड़ी पायी गई है। सेना ने दस्तावेजों को गलत बताते हुए उक्त युवाओं को मैदान से बाहर कर दिया गया।
आज होगी मुजफ्फरनगर की दो तहसील की भर्ती
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील जानसठ और बुढ़ाना के युवा अग्निवीर सेना भर्ती में प्रतिभाग करेंगे। दोनों तहसील से युवा देर रात्रि में मैदान में पहुंच गए।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ