अलावलपुर के युवक ने वेस्ट बंगाल में किया सुसाइड:मुजफ्फरनगर से शव लेने के लिए परिजन रवाना, हुगली में करता था वेल्डिंग का काम
मुजफ्फरनगर के गांव अलावलपुर निवासी एक युवक ने पश्चिम बंगाल में सुसाइड कर लिया। जानकारी मिलने पर परिजन उसका शव लाने के लिए रवाना हो गए। मृतक युवक कई वर्ष से पश्चिम बंगाल के जिला हुगली के तारकेश्वर में वेल्डिंग का काम करता था। सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
युवक की मौत से परिवार में मातम
थाना चरथावल क्षेत्र के गांव अलावलपुर निवासी 18 वर्षीय युवक गौरव सैनी पुत्र स्व. संदीप सैनी काफी दिनों से पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तारकेश्वर कस्बा के समीप केपीएस एग्रो फूड्स कंपनी में वेल्डिंग का काम कर रहा था। शनिवार को वह अपने कमरे में मृत पाया गया। स्वज को मिली सूचना के अनुसार गौरव सैनी ने सुसाइड किया है।
युवक की मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम छा गया। मां सुशीला का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग स्थानीय थाना पुलिस को मामले की सूचना देकर शव लेने के लिए हुगली रवाना हो गए। चरथावल थाना पुलिस के अनुसार शव लाने के लिए कागजात तैयार कर मृतक के स्वजन को दिये गए हैं। फिलहाल सुसाइड के कारणों की जानकारी नही मिली है।
<< मुख्यपृष्ठ