ग्वांग्झू में लैंड हुआ ईरानी विमान, बम की सूचना पर दिल्ली में नहीं मिली थी लैंडिंग की परमिशन

ईरान से लेकर हिन्दुस्तान और चीन तक अफरातफरी मचाने वाले ईरान के विमान W581 ने आखिरकार अपने गंतव्य ग्वांग्झू में सुरक्षित लैंड कर लिया है. इसी के साथ ईरान, पाकिस्तान, हिन्दु्स्तान और चीन की सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है. ईरान के महान एयर ने एक बयान जारी कर कहा है कि विमान तय समय पर ग्वांग्झू पहुंच गया है.
ईरान की एयरलाइंस एजेंसी महान एयर के मुताबिक फ्लाइट संख्या W581 ने तेहरान से उड़ान भरी थी. जब विमान लगभग 9 बजकर 20 मिनट पर भारत के एयरस्पेस में पहुंचा तो फ्लाइट के पाइलट ने दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी कि विमान में कथित तौर पर बम है और फ्लाइट दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत चाहता है. इस मांग को सुनकर दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल तुरंत अलर्ट हो गया.
दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इस की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों और इंडियन एयरफोर्स को दी. सुरक्षा खतरे को भांपते हुए वायुसेना ने इस विमान को दिल्ली में लैंड करने की इजाजत नहीं दी. देखते ही देखते वायुसेना ने जोधपुर एयरबेस से तत्काल सुखोई जेट विमानों को एस्क्रैम्बल करने का निर्देश दिया.
फ्लाइटरडार 24 की डाटा के अनुसार ये विमान दिल्ली पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था और अपने निर्धारित ऊंचाई से नीचे आ रहा था. इसे देखकर तुरंत एयरफोर्ट को अलर्ट कर दिया गया. सुखोई के 2 विमानों ने आसमान में ही इस विमान को घेर लिया.
इस बीच मौके की नजाकत को समझते हुए इस विमान को जयपुर या चंडीगढ़ में लैंड करने की अनुमति दी गई. लेकिन पायलट ने इन शहरों में लैंड करने से इनकार कर दिया. पायलट दिल्ली में ही लैंड करना चाह रहा था. इस प्रक्रिया में 45 मिनट तक यानी कि सुबह 9.20 से लेकर 10.5 तक ये विमान दिल्ली के आसमान में मंडराता रहा.
इंडियन एयरफोर्स के अनुसार इस दौरान सुखोई के जेट्स ईरानी पैसेंजर विमान को घेरे रहे. भारत की सुरक्षा एजेंसियां इस विमान को लेकर किसी तरह का खतरा नहीं लेना चाहती थीं. आखिरकार ये विमान कुछ देर बाद ग्वांग्झू की ओर रवाना हो गया.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ