मुजफ्फरनगर : भगवान श्रीराम की निकली शोभायात्रा
मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव परासौली में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई।
गुरुवार को शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता डॉ. विवेक बालियान और ठा. रामनाथ सिंह ने किया। ग्रामवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम के साथ लक्ष्मण एवं माता सीता की सुंदर झांकी निकाली गई। डीजे एवं ढोल की थाप पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। शोभायात्रा में युवा भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम आदि के उद्घोष लगा रहे थे। जगह जगह शोभा यात्रा पर ग्रामवासियों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर श्यामू कश्यप, भोपाल कश्यप, मेघराज कश्यप, सोनू कश्यप, गोपाल सैनी, बादल सैनी, सुभाष कश्यप आदि मौजूद रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ