बुधवार, 5 अक्टूबर 2022

जीआईसी मौदान में पुतला दहन के दौरान मची भगदड़

जीआईसी मैदान में रावण दहन के दौरान अचानक पुतले से आग की चिंगारी मैदान में जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया। उधर, इसी मैदान में सांड घुसने से भीड़ में भगदड़ भी मची। इस दौरान पुलिस को स्थिति पर काबू करने में पसीने छूट गए। इस भगदड़ में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं।

जीआईसी मैदान में बुधवार देर शाम जब रावण दहन हुआ तो अचानक रावण के पुतले से आग की चिंगारियां मैदान तक जा पहुंचीं। इससे भीड़ में अफरातफरी का माहौल बन गया। अचानक हुई घटना से चारों तरफ भगदड़ मच गई। वहीं पुलिस कर्मियों ने भी दौड़कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थिति पर काबू पाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिन में तेज हवा के कारण रावण का पुतला जमीन पर गिर गया था जिसे दोबारा खड़ा किया गया, जिस कारण में पुतले में लगाए गए तंबू आदि की स्थिति बिगड़ गई और दहन के समय चिंगारियां मैदान तक जा पहुंची। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन काफी देर तक मैदान में अफरातफरी का माहौल बना रहा है। उधर जीआईसी मौदान में मेले के दौरान ही अचानक सांड घुसने से एक बार फिर अफरातफरी मची। पुलिस ने अथक प्रयास के बाद सांड को मैदान से बाहर किया। इस भगदड़ में लोगो को चोटें भी आई। काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।

लेबल: