गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022

मीरापुर में परंपरागत तरीके से धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी पर्व

मीरापुर क्षेत्र में बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व परंपरागत तरीके से धूमधाम से मनाया गया, रामलीला मैदान में श्री राम व रावण के युद्ध के बाद रावण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया।इससे पूर्व लोगों ने घरों में दशहरा पूजन के दौरान शस्त्र पूजन किया ।

मीरापुर क्षेत्र में दशहरा पर्व परंपरागत तरीके से धूमधाम से मनाते हुए सर्व प्रथम घरों में दशहरा पूजन किया,इस दौरान लोगों ने पूरे परिवार के साथ श्री राम का पूजन किया साथ ही शस्त्र पूजन किया ।

लेबल: