संजू ने दिखाया दम लेकिन फिसल गया मैच, पहले ODI में 9 रन से जीता अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 75 और हेनरिक क्लासेन ने 74 रनों की पारियां खेलीं. दोनों ने नाबाद 139 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को मुश्किल से निकाला. भारत ने शुरुआत में लगातार विकेट झटककर साउथ अफ्रीका को कई झटके दिए थे, लेकिन इन दोनों ने बाद में भारतीय बॉलर्स को मुश्किल में डाल दिया.
भारत को 40 ओवर में 250 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर यहां पर फेल हुआ. टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने 86 रनों की पारी खेली और अंत तक टिके रहे. उनके अलावा श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर ने भी बढ़िया पारी खेली. हालांकि, भारत ने मैच 9 रन से गंवाया और सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया.
10:49 PM (एक घंटा पहले)
सीरीज में 0-1 से पिछड़ी टीम इंडिया
Posted by :- Mohit Grover
संजू सैमसन ने इस पारी में 63 बॉल में 86 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. संजू ने पहले श्रेयस अय्यर के साथ और बाद में शार्दुल ठाकुर के साथ पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को टारगेट तक पहुंचाया. आखिरी के पांच ओवर्स में उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली, लेकिन वह भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए. तीन मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ गई है.
🚨 RESULT | SOUTH AFRICA WIN BY 9 RUNS
Wickets at regular intervals gave the #Proteas the early momentum but India fought back. A 93-run sixth-wicket stand threatened to steal the win but our bowlers held their nerve to claim the victory#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/MqRBks42TE
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 6, 2022
10:47 PM (एक घंटा पहले)
टीम इंडिया ने 9 रनों से गंवाया मैच
Posted by :- Mohit Grover
टीम इंडिया को लखनऊ वनडे मैच में 9 रनों से हार झेलनी पड़ी है. संजू सैमसन के कमाल की 86 रनों की पारी के बावजूद टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई. भारत को आखिरी ओवर में 30 रनों की जरूरत थी, लेकिन संजू सैमसन 20 ही रन बना पाए. भारत का स्कोर 8 विकेट पर 240 रन रहा और यहां 9 रनों से हार मिली.
10:25 PM (एक घंटा पहले)
शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरा
Posted by :- Mohit Grover
कमाल की पारी खेलने के बाद शार्दुल ठाकुर आउट हो गए हैं और एक अहम वक्त पर भारत को बड़ा झटका लगा है. 38वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शार्दुल ठाकुर आउट हुए, उन्होंने 31 बॉल में 33 रनों की अहम पारी खेली और संजू सैमसन के साथ मिलकर 90 रनों की साझेदारी की. भारत को अब जीत के लिए 15 बॉल में 39 रन चाहिए. शार्दुल ठाकुर के बाद कुलदीप यादव का विकेट भी गिर गया है, पहली ही बॉल को वह हवा में खेल बैठे और तेंबा बावुमा ने दमदार कैच पकड़ा.
10:21 PM (एक घंटा पहले)
3 ओवर में 45 रनों की जरूरत
Posted by :- Mohit Grover
37वें ओवर में भी टीम इंडिया ने 14 रन बनाए हैं. संजू सैमसन के साथ अब शार्दुल ठाकुर भी रनों की बरसात कर रहे हैं. भारत को अब तीन ओवर में 45 रनों की जरूरत है.
10:16 PM (एक घंटा पहले)
संजू सैमसन की फिफ्टी हुई
Posted by :- Mohit Grover
36वें ओवर में टीम इंडिया ने 14 रन बना दिए हैं. संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, अब चार ओवर में भारत को 59 रनों की जरूरत है. अगर संजू सैमसन यहां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं तो टीम इंडिया के लिए मौका बन सकता है.
10:11 PM (एक घंटा पहले)
मैच में आखिरी 5 ओवर बाकी
Posted by :- Mohit Grover
टीम इंडिया को जीत के लिए 73 रनों की जरूरत है, संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं. 5 ओवर में अब टीम इंडिया को कमाल करना होगा, तभी जीत हासिल होगी.
9:30 PM (2 घंटे पहले)
श्रेयस अय्यर का विकेट भी गिरा
Posted by :- Mohit Grover
टीम इंडिया को वापसी करने के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. उप-कप्तान श्रेयस अय्यर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए हैं. श्रेयस ने 37 बॉल में 50 रनों की पारी खेली, इसी के साथ भारत का स्कोर 118 पर पांच विकेट हो गया है. भारत को 80 बॉल में 132 रनों की जरूरत है.
8:43 PM (3 घंटे पहले)
टीम इंडिया की हालत खराब, 4 विकेट गिरे
Posted by :- Mohit Grover
भारतीय टीम की हालत लगातार बदतर होती जा रही है. ऋतुराज के बाद अब ईशान किशन भी अपना विकेट फेंक कर चले गए हैं, सिर्फ 20 रन के स्कोर पर केशव महाराज की बॉल पर ईशान ने मलान को अपना कैच थमा दिया. टीम इंडिया का स्कोर अब 51 रन पर चार विकेट हो गया है और अभी जीत के लिए 199 रनों की जरूरत है.
8:37 PM (3 घंटे पहले)
टीम इंडिया का एक और विकेट गिरा
Posted by :- Mohit Grover
भारतीय टीम की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, 50 के स्कोर से पहले ही टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया है. ऋतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर तबरेज शम्सी की बॉल का शिकार हुए. भारत का स्कोर 16.4 ओवर में 48/3 हो गया है.
7:44 PM (4 घंटे पहले)
शिखर धवन भी आउट हुए
Posted by :- Mohit Grover
टीम इंडिया की यहां लखनऊ में खराब शुरुआत हुई है. 40 ओवर में 250 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 8 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट गिर गए हैं. शुभमन गिल के बाद कप्तान शिखर धवन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं. शिखर ने सिर्फ 4 रन बनाए और वेन पर्नेल ने उन्हें बोल्ड किया. भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 8/2 हो गया है.
7:34 PM (4 घंटे पहले)
टीम इंडिया को लगा पहला झटका
Posted by :- Mohit Grover
टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. शुभमन गिल यहां फेल हुए और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. कगिसो रबाडा ने पारी के तीसरे ओवर में शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया. टीम इंडिया का स्कोर 2.4 ओवर में 8/1 हो गया है.
7:33 PM (4 घंटे पहले)
देखें ये जबरदस्त बॉल
Posted by :- Mohit Grover
क्लिक करें: लखनऊ में लॉर्ड शार्दुल का कमाल, अफ्रीकी कप्तान को डाली ऐसी बॉल उड़ा दिए होश, Video
7:04 PM (4 घंटे पहले)
भारत को मिला 250 का टारगेट
Posted by :- Mohit Grover
साउथ अफ्रीका ने लखनऊ में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में 249 रनों का स्कोर बनाया है. डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन की कमाल की साझेदारी के दमपर साउथ अफ्रीका इस स्कोर तक पहुंच पाया है. डेविड मिलर ने 75 और हेनरिक क्लासेन ने 74 रनों की पारी खेली. 40 ओवर के इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने शुरुआत में ही 4 विकेट खो दिए थे, लेकिन बाद में दमदार वापसी की.
.@imShard scalped 2⃣ wickets & was #TeamIndia's top performer from the first innings of the first #INDvSA ODI. 👍 👍
A summary of his bowling display 🔽 pic.twitter.com/e5AuzNpo0P
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
6:53 PM (4 घंटे पहले)
मिलर-क्लासेन की कमाल की पारी
Posted by :- Mohit Grover
साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने कमाल की पार्टनरशिप की है. दोनों ने शतकीय साझेदारी कर साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया है.
5:37 PM (6 घंटे पहले)
रवि बिश्नोई ने दिलाई चौथी सफलता
Posted by :- Mohit Grover
रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलवाई है. क्विंटन डि कॉक 48 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं, उन्होंने इस फैसले को चैलेंज किया था. लेकिन DRS के बाद भी वह आउट ही रहे. साउथ अफ्रीका का स्कोर अब 22.2 ओवर में 110/4 हो गया है.
5:28 PM (6 घंटे पहले)
100 के पार हुआ अफ्रीका का स्कोर
Posted by :- Mohit Grover
शुरुआती झटकों के बाद साउथ अफ्रीका की पारी अब पटरी पर आने लगी है. 21वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार हो गया है और 3 विकेट गिरे हैं. क्विंटन डि कॉक और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद हैं.
5:07 PM (6 घंटे पहले)
साउथ अफ्रीका को लगा एक और झटका
Posted by :- Mohit Grover
साउथ अफ्रीका की पारी अब लड़खड़ाने लगी है. कुलदीप यादव ने एडन मर्करम को खाता भी नहीं खोलने दिया है और क्लीन बोल्ड कर दिया है. कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल यहां लखनऊ में देखने को मिल रहा है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 15.6 ओवर में 71 पर तीन विकेट हो गया है.
Absolute Beaut! 🙌 🙌@imkuldeep18 gets Aiden Markram out with a ripper! 👍 👍 #TeamIndia
Follow the match ▶️ https://t.co/d65WZUUDh2
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia. pic.twitter.com/KMajjtsA67
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
5:03 PM (6 घंटे पहले)
लखनऊ में छा गए शार्दुल ठाकुर
Posted by :- Mohit Grover
लखनऊ में लॉर्ड शार्दुल ठाकुर का कमाल देखने को मिल रहा है. शार्दुल ने साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा को क्लीन बोल्ड किया है. पारी के 15वें ओवर में शार्दुल की अंदर आती बॉल को तेंबा झेल नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. अफ्रीका का स्कोर 14.6 ओवर में 70 रन पर दो विकेट हो गया है.
4:46 PM (7 घंटे पहले)
शार्दुल ने दिलाई भारत को पहली सफलता
Posted by :- Mohit Grover
टीम इंडिया का पहली सफलता मिल गई है. पारी के 13वें ओवर की पहली बॉल पर शार्दुल ठाकुर ने अफ्रीका के जानेमन मलान को पवेलियन भेजा है. 22 के स्कोर पर वह अपना कैच श्रेयस अय्यर को थमा बैठे और टीम इंडिया को यहां पहली सफलता मिल गई है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 12.1 ओवर में 49/1 है.
First success with the ball for #TeamIndia! 👏 👏@imShard strikes as @ShreyasIyer15 takes the catch. 👍 👍
South Africa lose Janneman Malan.
Follow the match ▶️ https://t.co/d65WZUUDh2
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia. pic.twitter.com/OCper2Peqx
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
4:35 PM (7 घंटे पहले)
अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत
Posted by :- Mohit Grover
साउथ अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की है. 10 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट खोए 41 रनों का स्कोर बना लिया है. टीम इंडिया को अब विकेट की तलाश है.
Powerplay done ✅#TeamIndia bowlers keeping it tight with the ball! 👌
8 overs gone, South Africa are 28/0.
Follow the match ▶️ https://t.co/d65WZUUDh2#INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/Sk427FZwty
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
3:51 PM (7 घंटे पहले)
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू
Posted by :- Mohit Grover
आखिरकार लखनऊ वनडे शुरू हो गया है. साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डि कॉक और जानेमन मलान ओपनिंग करने आए हैं. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने मोर्चा संभाला है.
3:37 PM (8 घंटे पहले)
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Posted by :- Mohit Grover
साउथ अफ्रीका- जानेमन मलान, क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, तबरेज शम्सी
भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अयय्र, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज
🚨 Team News 🚨@Ruutu1331 to make his ODI debut. 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/d65WZUUDh2
Here is #TeamIndia's Playing XI for the first #INDvSA ODI 🔽 pic.twitter.com/otnX6dauyt
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
3:35 PM (8 घंटे पहले)
टीम इंडिया की पहले बॉलिंग
Posted by :- Mohit Grover
बारिश की वजह से हुई देरी के बाद आखिरकार लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच शुरू हो रहा है. कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. यह मैच 40-40 का कर दिया गया है, उम्मीद है कि अब बारिश मैच में खलल नहीं डालेगी.
3:27 PM (8 घंटे पहले)
लखनऊ में फिर बदला टॉस का वक्त
Posted by :- Mohit Grover
लखनऊ में बारिश लुका-छुपी खेल रही है. अब टॉस का वक्त 3.30 बजे किया गया है और मैच 3.45 पर शुरू होगा. अगर बारिश नहीं होती है, तो इसी प्रकार मैच शुरू होगा. मैच को अब 45 की बजाय 40-40 ओवर का कर दिया गया है.
एक बॉलर अधिकतम 8 ओवर फेंक पाएगा. पहला पावरप्ले 1 से 8 ओवर का होगा, दूसरा पावरप्ले 2 से 24 ओवर का होगा और तीसरा पावरप्ले 3-8 ओवर का होगा.
UPDATE:
Toss to take place at 3:30 PM IST and play will start at 3:45 PM IST if there are no further delays.
Each team to play 40 overs per side.
Maximum 8 Overs Per Bowler.
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
Powerplay 1 - 8 overs
Powerplay 2 - 24 Overs
Powerplay 3 - 8 Overs#TeamIndia #INDvSA https://t.co/3Cos7tvlha
3:03 PM (8 घंटे पहले)
इंतज़ार बढ़ रहा है...
Posted by :- Mohit Grover
The waiting game is on as the toss has further been delayed.
We will be back with further updates shortly.#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/yjc1hTzLy4
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
2:48 PM (9 घंटे पहले)
घट गए पहले वनडे के ओवर
Posted by :- Mohit Grover
अगर बारिश नहीं आती है तो 3 बजे के बाद मैच शुरू हो सकता है. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि अब मैच 45-45 ओवर का किया जाएगा.
UPDATE from Lucknow🚨 Toss to take place at 2:45 PM IST and play will start at 3:00 PM IST if there is no further delay. Both teams to play 45 overs per side.
2:30 PM (9 घंटे पहले)
टॉस में एक बार फिर हुई देरी
Posted by :- Mohit Grover
लखनऊ में जैसे ही टॉस होने वाला था, तभी बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में एक बार फिर कवर्स लगा दिए गए हैं. माना जा रहा है कि अब ओवर्स को कम किया जा सकता है और टॉस में देरी भी हो गई है. अब टॉस का वक्त 2.45 बजे हो गया है, जबकि 3 बजे मैच शुरू होगा.
1:30 PM (10 घंटे पहले)
लखनऊ में फिर बारिश शुरू
Posted by :- Mohit Grover
लखनऊ का मौसम फैन्स के लिए बुरी खबर लाया है. यहां एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है और पिच को कवर्स से ढक दिया गया है. मैदान भी गीला है, ऐसे में टॉस में लगातार देरी हो रही है. अगर बारिश रुकती है तब भी मैच कबतक शुरू हो पाएगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.
Update 🚨
Rain has gotten heavier here in Lucknow and the toss has been delayed. 🌧️
We will be back with further updates shortly.#TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/Ypjm2MnBME
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
1:06 PM (10 घंटे पहले)
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे स्टेडियम
Posted by :- Mohit Grover
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बारिश की वजह से मैच में देरी हो रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम पहुंचे हैं. अभी यहां बारिश नहीं हो रही है, बता दें कि भारतीय टीम पहली बार इस स्टेडियम में कोई वनडे मैच खेल रही है.
12:52 PM (10 घंटे पहले)
BCCI ने दी है ये जानकारी
Posted by :- Mohit Grover
बीसीसीआई द्वारा जानकारी दी गई है कि बारिश की वजह से टॉस में देरी होगी. टॉस का नया वक्त 1.30 बजे है, जबकि मैच शुरू होने का वक्त 2.00 बजे कर दिया गया है. हालांकि, इस वक्त तक भी मैच शुरू हो पाएगा या नहीं अभी पक्का नहीं है.
🚨 Update 🚨
Rain delay!
After an early inspection, the Toss and Match Time for the #INDvSA Lucknow ODI has been pushed by half an hour.
The Toss will be at 1:30 PM IST.
Play begins at 2:00 PM IST.
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
12:51 PM (10 घंटे पहले)
क्या होगी पहले वनडे में प्लेइंग-11
Posted by :- Mohit Grover
क्लिक करें: रजत पाटीदर या राहुल त्रिपाठी, कौन करेगा डेब्यू? क्या होगी भारत-अफ्रीका की प्लेइंग-11
12:51 PM (10 घंटे पहले)
लखनऊ में बारिश ने मज़ा किया बेकार
Posted by :- Mohit Grover
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. यहां लगातार बारिश होने की वजह से टॉस में देरी हुई है. लखनऊ में बुधवार को भी बरसात हुई थी, गुरुवार सुबह भी यहां बारिश हुई है. ऐसे में मैच कबतक शुरू होगा, होगा भी यहां नहीं ये जानना अहम होगा.
source https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/india-vs-south-africa-1st-odi-live-cricket-score-lucknow-weather-rain-shikhar-dhawan-temba-bawuma-rain-forecast-live-score-in-hindi-tspo-1550670-2022-10-06?utm_source=rssfeed
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ