जिंदगी की जंग हार गई 24 साल की एक्ट्रेस, कार्डियक अरेस्ट के बाद कई दिनों से थीं एडमिट

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर सामने आ रही है. फेमस एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) का निधन हो गया है. मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आने के बाद एक्ट्रेस ने 20 नवंबर को दम तोड़ दिया. बीते कुछ दिनों से एक्ट्रेस की हालत नाजुक थी और अब उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है.
कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई मौत
एंड्रिला शर्मा का इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने से उनके तमाम चाहने वाले सदम में हैं. एक्ट्रेस लंबे समय से बीमार थीं. एंड्रिला को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आए थे. हार्ट अटैक आने के बाद एक्ट्रेस का डॉक्टर्स ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) भी किया था. हालांकि, उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी. एंड्रिला जिंदगी जंग हार गई हैं. उनका निधन हो गया है.
एंड्रिला शर्मा को 1 नवंबर को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को 15 नवंबर को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई. वे वेंटिलेटर पर थीं. कार्डियक अरेस्ट आने से पहले एक्ट्रेस को ब्रेन स्ट्रोक भी आया था, जिसकी वजह से उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट्स जमा हो गए थे. ब्रेन स्ट्रोक के बाद अब एक्ट्रेस का मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आने के बाद निधन हो गया. डॉक्टर्स की टीम ने एंड्रिला को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन बीमारी से लड़ते-लड़ते वे जिंदगी की जंग हार गईं.
एक्ट्रेस ने 2 बार जीती थी कैंसर से जंग
एंड्रिला शर्मा ने दो बार कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जंग लड़ी थी. एक्ट्रेस ने दूसरी बार कैंसर से जंग जीतने के बाद एक्टिंग में अपना कमबैक किया था. इससे पहले एक्ट्रेस की क्रिटिकल सर्जरी भी हुई थी. वे कीमोथेरेपी के सेशन भी ले चुकी थीं. कीमोथेरेपी के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें कैंसर फ्री डिकलेयर कर दिया था. लेकिन एक्ट्रेस की अचानक फिर से तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ