शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, MCD चुनाव में जीतने वाले दो पार्षद AAP में शामिल

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के तीसरे दिन ही कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को कांग्रेस के 2 पार्षदों ने पार्टी छोड़ दी और आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है. दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेंहदी के अलावा बृजपुरी वार्ड से कांग्रेस पार्षद नाजिया खातून और मुस्तफाबाद वार्ड से पार्षद सबिला बेगम ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है. AAP के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने दोनों कांग्रेस पार्षदों और एक कांग्रेस नेता को पार्टी जॉइन करवाई है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने एमसीडी का चुनाव जीता है. AAP ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी को 104 वार्डों में जीत मिली है. कांग्रेस ने 9 सीटें जीती थीं. तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. अब कांग्रेस के दो पार्षदों ने साथ छोड़ दिया है. ऐसे में एमसीडी में कांग्रेस के 7 पार्षद ही रह जाएंगे. मुस्तफाबाद विधानसभा से कांग्रेस ने 2 वार्ड जीते थे.

बृजपुरी वार्ड से नाजिया खातून को 9639 वोट मिले थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अरफीन नाज को हराया था. अरफीन को 7521 वोट मिले थे. नाजिया ने 2118 वोटों से पार्षद का चुनाव जीता है. वहीं, मुस्तफाबाद वार्ड से कांग्रेस की सबिला बेगम ने चुनाव जीता था. उन्होंने ओवैसी की पार्टी AIMIM की उम्मीदवार सरबरी बेगम को हराया था. सबिला बेगम को 14921 वोट मिले थे. जबकि सरबरी ने 8339 वोट हासिल किए थे. सबिला बेगम ने ये चुनाव 6582 वोटों से जीता था.

बता दें कि 15 साल से MCD में काबिज बीजेपी ने सत्ता गंवा दी है. तीन बार से दिल्ली विधानसभा में जीत रही आप पहली बार एमसीडी में जीत हासिल करने में सफल हुई है. MCD की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 382 प्रत्याशी निर्दलीय थे. बीजेपी और AAP ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट्स उतारे थे, जबकि कांग्रेस ने 247 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में उतारे थे.

15 साल बाद बीजेपी की विदाई

AAP की जीत के साथ ही 15 साल बाद MCD से बीजेपी की विदाई हो गई है. इससे पहले साल 2017 में बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम चुनावों में जीत हासिल की थी. बीजेपी ने तब कुल 270 सीटों में से 181 सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं आप को 48 और कांग्रेस को 30 सीटें मिली थीं.हालांकि, इस बार के चुनाव में बाजी पलट गई और आप ने बीजेपी को शिकस्त देकर MCD की सत्ता अपने हाथों में ले ली. कांग्रेस की हालत काफी खराब रही. वह दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी.

लेबल: