ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अवैध वसूली में चार सिपाही सस्पेंड
भोपा थाना प्रभारी के हमराही में तैनात चार सिपाही टैक्टरों से वसूली करने के चक्कर में उत्तराखंड बार्डर के मजलीसपुर में पहुंच गए। शिकायत मिलने पर चारों सिपाहियों को संस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं।
भोपा थाने में तैनात हैड कांस्टेबल नितिन शर्मा, सचिन अत्री, श्याम यादव व कांस्टेबल साबिर अली भोपा इस्पेक्टर की हमराही में तैनात है। मंगलवार देर रात उक्त चारों सरकारी गाड़ी के बजाय निजी गाड़ी मजलीसपुर पहुंच गए। आरोप है कि वहां पर चारों ने रोड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली चालकों से अवैध वसूली की। पूरे मामले की शिकायत एसएसपी विनीत जायसवाल से की गई। एसएसपी ने जांच के बाद बुधवार देर शाम उक्त चारों को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए है। विदित हो कि अवैध वसूली पर एसएसपी का चाबुक लगातार भ्रष्टाचरी पुलिस कर्मियों पर चल रहा है। एसएसपी ने उक्त चारों पुलिसकर्मियों को संस्पेंड करने की पुष्टि की है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ