बीएसएनएल के एजीएम समेत दो लोगों के लौटवाए साढ़े दस लाख रुपये
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर निवासी अतुल कुमार जैन मथुरा में बीएसएनएल विभाग में एजीएम हैं। अज्ञात आरोपी ने परिचित बनकर उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए उनके बैंक खाते से 5.40 लाख रुपये निकाल लिए। उन्होंने इस बात की शिकायत साइबर सैल प्रभारी प्रवीण यादव से की। साइबर सैल प्रभारी ने तत्काल उनके खाते से निकले पैसे को अन्य बैंकों में फ्रिज करा दिया। कार्रवाई करते हुए साइबर सैल ने उनकी सम्पूर्ण धनराशि वापस करा दी है। इसके अलावा झांसी के परीक्षा कालोनी निवासी नितिश मल्हौत्रा अपने साथियों के साथ शहर में आए थे। अज्ञात आरोपी ने परिचित बनकर रिश्तेदार को अस्पताल में एडमिट होने के बहाने बनाते हुए उनसे ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए 5.15 लाख रुपये हड़प लिए। साइबर सैल ने इस मामले में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके पैसे वापस करा दिए है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ