बुधवार, 11 जनवरी 2023

पंजाब-हरियाणा में बारिश के आसार, दिल्ली से यूपी-बिहार तक ठंड से मिलेगी राहत; IMD ने अभी-अभी बताया

IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में जारी भीषण शीतलहर के बीच मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में 11-14 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सो में बारिश का अनुमान लगाया है। वहीं, 11 और 12 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का भी अनुमान लगया गया है। इससे मौसम के करवट लेने की संभावना बढ़ गई है।

आईएमडी ने यह भी कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है। इसके कारण अगले 3 दिनों के दौरान इन इलाकों में शीत लहर की स्थिति में सुधार होने की संभावना है।

14 तारीख के बाद फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि 14 तारीख की सुबह से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में रात और सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।

वहीं, आज के पूर्वानुमान की बात करें तो 11 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़,  दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है। आज से शीत लहर की स्थिति में कमी आने की संभावना है।

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में
मौसम संबंधी प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण मंगलवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर बनी रही, हालांकि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में सुधार होने की संभावना है। पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसियों ने यह जानकारी दी। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगभग दो महीने के अंतराल के बाद सोमवार को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था, जिससे वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सभी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों को अधिक सख्ती के साथ प्रदूषण विरोधी उपायों को लागू करने का निर्देश दिया था। दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को शाम चार बजे 407 रहा। सोमवार को यह 434 और रविवार को 371 था।

लेबल: