दिल्ली में हॉर्न बजाने पर विवाद, युवक को टक्कर मारकर आधा KM तक घसीटा
दिल्ली के लोग अभी कंझावाला कांड भूल भी नहीं पाए कि राजधानी में हिट एंड रन का एक नया मामला सामने आ गया है. इसमें एक कार सवार ने युवक को टक्कर मार दी. इसके बाद उसने युवक को कार के बोनट पर आधा किलोमीटर घसीटा. रूह कंपा देने वाली ये घटना दिल्ली के राजौरी गार्डन की है.
हॉर्न बजाने की बात पर झगड़ा
बताया जा रहा है कि राजौरी गार्डन इलाके इलाके में महज हॉर्न बजाने की बात पर दो पक्षों झगड़ा हो गया था. इसी झगड़े में कार सवार युवक ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी. इसके बाद उसने युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
हालांकि, उसकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफतौर पर कार के बोनट पर युवक को देखा जा सकता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. कार के नंबर से आरोपी का पता लगाया जा रहा है. साथ ही पीड़ित के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
कंझावला कांड ने देश को झकझोरा
इससे पहले कंझावला में 1 जनवरी को हुई घटना ने दिल्ली ही नहीं पूरे देश को झकझोर दिया था. यहां एक राहगीर ने कार के पीछे लाश घिसटती देखी थी. इसके बाद उसने पुलिस को करीब 3.24 बजे कॉल की. दीपक नाम के युवक ने बताया था कि वह लगभग 3.15 बजे दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था, तभी उसने एक कार को आते देखा. पीछे के पहियों से जोर की आवाज आ रही थी.
इसके बाद उसने पुलिस को कार के पीछे शव लटके होने की जानकारी पुलिस को दी थी. दीपक ने कहा था कि वो सुबह 5 बजे तक पुलिस के संपर्क में रहा. मगर, कोई भी मौके पर नहीं आया. उसने बेगमपुर तक कार का पीछा किया था.
इस वारदात में 1 जनवरी को अंजलि की मौत हुई थी. उसके शव को दिल्ली की सड़कों पर 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था. मगर, चौंकाने वाली बात ये है कि ये सब उस रात हुआ, जब पूरा देश न्यू ईयर का जश्न मना रहा था. दिल्ली पुलिस के पुख्ता सुरक्षा के दावों के बीच अंजलि ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया था.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ