आईपीएस संजीव सुमन ने सम्भाला जनपद का कार्यभार
मुजफ्फरनगर। आईपीएस संजीव सुमन ने जनपद का शनिवार देर शाम पहुंचकर कार्यभार सम्भाल लिया है। दो दिन पूर्व शासन से उनकी तैनाती लखीमपुर खीरी से जनपद में की गयी है। इससे पूर्व आईपीएस हापुड बागपत कानपुर जनपद में तैनात रह चुके है।
दो दिन पूर्व शासन ने जनपद के एसएसपी विनित जायसवाल का ट्रांसफर लखनऊ मृुख्यालय पर किया था। उनके स्थान पर 2014 बैच के आईपीएसी संजीव सुमन को जनपद की कमान सौंपी गयी है। आईपीएस संजीव सुमन बतौर एसपी लखीमपुर खीरी जनपद में तैनात थे। अब उन्हें शासन ने मुजफ्फरनगर की कमान सौंपी है। मूल रुप से बिहार राज्य के खगडिया जिले के रहने वाले आईपीएस संजीव सुमन ने शनिवार देर शाम जनपद में पहुंचकर चार्ज ले लिया है। इससे पूर्व आईपीएस हापुड कानपुर बागपत में तैनात रह चुके है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ