मुजफ्फरनगर: राशन वितरण धांधली पर लोगों ने किया हंगामा
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव मदीनपुर की महिला डीलर प्रति कार्ड पर 5 किलोग्राम राशन कम दे रही है। ग्रामीणों द्वारा पूरे राशन देने की मांग करने पर डीलर व उसका पुत्र कार्ड धारकों के साथ अभद्रता करने लगा। जिस पर ग्रामीण डीलर व उसके पुत्र पर बिगड़ गए। पूरा राशन दिए जाने को कहा, तो राशन डीलर ने साफ शब्दों में कहा कि वह कितना भी हंगामा कर लें या उसकी शिकायत अधिकारियों से कर दें, वो पूरा राशन नहीं देगी। सभी को 5 किलोग्राम राशन कम मिलेगा। जिसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने डीलर के विरुद्ध जमकर हंगामा कर बुढ़ाना एसडीएम से डीलर और उसके पुत्र के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। हंगामा करने वालों में मुख्य रूप से कार्ड धारक शिव कुमार, अमित, सविता, ब्रज बाला, रमेश, मुन्नी देवी, ममता, ब्रिजेश, कंवरपाल, सुदेश, देवेंद्र, राकेश, राजीव, सुनील, श्रीपाल, मनोज व सुनील मौजूद रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ