रविवार, 8 जनवरी 2023

दिल्ली में सर्दी का भीषण अटैक! 2 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, सीजन का सबसे ठंडा दिन आज

Delhi Weather Forecast Today: शीतलहर से बेहाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जनवरी के शुरुआती दिनों में आम तौर पर दिल्ली सुबह के वक्त घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आती है लेकिन दिन चढ़ने के बाद गर्माहट आने लगती है. हालांकि, इस बार दिल्ली के मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा है. देश की राजधानी में सर्दी का ऐसा सितम देखने को मिल रहा है कि लोग दिन भर ठिठुरन और गलन महसूस कर रहे हैं. वहीं, सर्दी के साथ कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है.

दिल्ली के कई इलाकों में पारा 2 डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया है. दिल्ली में आज, 8 जनवरी को सीजन का सबसे सर्द दिन है. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली के पालम इलाके में आज (रविवार), 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान ( Minimum Temperatures) 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सफदरजंग में 1.9, लोधी रोड पर 2.8, रिज में 2.2 और आयानगर में 2.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारा रिकॉर्ड किया गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज यानी 8 जनवरी को भी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शीतलहर के साथ कोहरा भी परेशान करेगा. 

Delhi Weather Forecast IMD Updates

दिल्ली में घने कोहरे और प्रदूषण की मार भी जारी है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब कैटेगरी में बना हुआ है. आज सुबह दिल्ली का औसतन AQI 359 दर्ज किया गया है. ठंड और कोहरे की डबल मार झेल रही दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने से उड़ानों पर भी असर पड़ रहा है. वहीं, ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज (रविवार) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी के तमाम इलाके मध्यम से घने कोहरे की चादर में लिपटे हैं. धुंध का आलम ये कि करीब 20 उड़ानें लेट हो चुकी हैं. दिल्ली में बीते दिन भी न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था. सफरदरजंग में शनिवार, 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2.2°C, लोधी रोड पर 2.0°C जबकि रिज में 1.5°C रिकॉर्ड किया गया था. पिछले तीन दिनों से दिल्ली का न्यूनतम हिल स्टेशन से भी कम दर्ज हो रहा है. यानी दिल्ली में पहाड़ों से भी ज्यादा सर्दी पड़ रही है.

लेबल: