शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

513 करोड़ में 4157 km जर्जर तार बदले जाएंगे:सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली की सुधरेगी बिजली व्यवस्था, ओवरलोड और ट्रिपिंग नहीं होगी

सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में 513.22 करोड़ रुपए से बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। इसमें सहारनपुर में 271.91 करोड़, मुजफ्फरनगर में 171.43 करोड़ और शामली में 68.88 करोड़ रुपए खर्च होंगे। भारत सरकार की रिवैंप योजना के तहत बिजली की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

रिवैंप योजना के तहत पोल से उपभोक्ताओं के मीटर तक आर्मर्ड केबल लगाई जाएगी। खुली और जर्जर बिजली लाइनों की जगह पर नई केबिल लगाई जाएगी। घरेलू और नलकूप फीडरों को अलग-अलग करने के साथ ओवरलोड फीडरों को टुकड़ों में बांटा जाएगा।

मंडल के 14 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
मुख्य अभियंता एके आत्रेय।
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में करीब साढ़े 14 लाख बिजली उपभोक्ताओं को रिवैंप योजना का फायदा मिलेगा। तीनों जिलों में बिजली के ओवरलोड, जर्जर तार बड़ी समस्या हैं। जल्द ही इनमें लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी। आपूर्ति व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त सहारनपुर में 2125.9, मुजफ्फरनगर में 1578.6 और शामली में 454.7 किलोमीटर तक जर्जर तारों को बदलकर एबी केबल लगाए जाएंगे।

41 कंट्रोल रूम का दायरा बढ़ाया जाएगा
908.56 किलोमीटर क्षेत्र में एचटी और 162.4 किमी क्षेत्र में एलटी की अतिरिक्त लाइन बनाई जाएंगी। इसके अलावा 33 केवीए और 11 केवीए ऐसे फीडर जिन पर लोड अधिक या कम है, उनका लोड बराबर किया जाएगा। 41 कंट्रोल रूम का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसमें सहारनपुर के 10, मुजफ्फरनगर के 23 और शामली के 8 कंट्रोल रूम शामिल हैं। 11 केवीए बिजली घरों में 67 VCB नई मशीनें लगेंगी। इनके अलावा भी नए ट्रांसफॉर्मर लगाने सहित अन्य कई काम होंगे, जिससे विद्युत आपूर्ति ‌उपभोक्ताओं को निर्बाध मिलती रहे। 11 किलोवाट की लाइनों की रेलवे की क्रॉसिंग कराई जाएगी।

रेलवे पटरी पर अंडरग्राउंड की जाएंगी बिजली लाइन
रेल की पटरी के ऊपर से जा रही बिजली की लाइनों को भी अंडरग्राउंड किया जाएगा। दरअसल, रिवैंप योजना में जो काम किया जाएगा, उसमें आठ ऐसे रेलवे क्रासिंग भी हैं। जहां बिजली की लाइन रेल लाइन के ऊपर से जा रही है। सहारनपुर में दो, मुजफ्फरनगर में चार और शामली में दो रेलवे क्रॉसिंग हैं, अब यहां बिजली लाइन को भूमिगत किया जाएगा। इनके अलावा 12 स्थानों पर हाईवे पर भी लाइन को अंडरग्राउंड कराया जाना है।

विद्युत निगम के मुख्य अभियंता एके आत्रेय का कहना है कि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में 513.22 करोड़ की लागत से बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। अभी कंपनी द्वारा सर्वे नहीं हुआ है। जनवरी माह के अंत में सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार की रिवैंप योजना के तहत यह काम कराया जाएगा।
खबरें और भी हैं...