भूपखेड़ी गांव में बिजली लाइनमैन के साथ मारपीट
रतनपुरी थाना क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव में बिजली के लाइनमैन के साथ जमकर मारपीट की गई। आरोप है कि विभाग से मुखबिरी कर मीटर उतरवाए गए हैं। घायल ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
गांव भूपखेड़ी निवासी कपिल पुत्र रतन सिंह बिजली विभाग में संविदा पर सिकंदरपुर फिटर पर लाइनमैन है। रविवार की रात को कपिल अपने घर मैं बैठा हुआ था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले 5 से 6 युवक घर में घुस गए, और उन्होंने गाली गलौज करते हुए कपिल के साथ मारपीट की ।आरोप था कि कपिल बिजली विभाग में गांव के उन लोगों की शिकायत करता है जिन पर बकाया है। जिसके चलते कई लोगों के विभाग ने मीटर भी उतर लिए है। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते उसको रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ