चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड में वादी ने डाला ट्रांसफर एप्लीकेशन:21 फरवरी को होगी अगली सुनवाई, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत हैं आरोपी
मुजफ्फरनगर में 20 साल पहले हुए राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड के मामले में वादी पक्ष ने जिला जज की अदालत में ट्रांसफर एप्लीकेशन डाली है। जिस पर सुनवाई के लिए जिला जज ने 21 फरवरी की अगली तारीख तय की है। हत्याकांड में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत आरोपी है। गुरुवार को मामले की सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी गई।
सितंबर 2003 में राष्ट्रीय किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की गांव अलावलपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत सहित 3 लोगों को आरोपी बनाया गया था। सीबीसीआईडी ने जांच करके नरेश टिकैत को क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन वादी पक्ष की याचना पर कोर्ट ने चौधरी नरेश टिकैत को तलब करते हुए सुनवाई शुरू की थी। घटना के मुकदमे की सुनवाई एडीजे-5 अशोक कुमार की अदालत में चल रही है।
हत्याकांड की सुनवाई में आया नया मोड़
चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड की सुनवाई में गुरुवार को नया मोड़ आ गया। जब वादी मुकदमा पूर्व मंत्री योगराज सिंह की ओर से अपने मामले की सुनवाई किसी दूसरी अदालत में ट्रांसफर किए जाने के लिए जिला ज़ज़ की कोर्ट में ट्रांसफर एप्लीकेशन (टीए) लगा दी गई। ज़िला जज चवन प्रकाश ने सुनवाई के लिए 21 फरवरी तय की है। वादी की ओर से एडीजे-5 अशोक कुमार की अदालत में भी एक अर्ज़ी दाखिल कर कहा है कि उसकी टीऐ पर सुनवाई होने तक मामले की सुनवाई स्थगित की जाए।
शुक्रवार तक सुनवाई स्थगित
इस बीच गुरुवार को वादी के वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर दुष्यंत सिंह ने अपना वकालत नामा पैरवी से वापस ले लिया। एडीजे-5 अशोक कुमार की अदालत में मामले की सुनवाई बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल की अर्जी पर शुक्रवार तक स्थगित कर दी गई। अनिल जिंदल ने तबियत ठीक न होने की वजह से स्थगन की प्रार्थना की थी।
<< मुख्यपृष्ठ