मंगलवार, 30 मई 2023

जम्मू कश्मीर: अमृतसर से कटरा जा रही बस खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत, 55 घायल

jammu kashmir- India TV Hindi
Image Source : ANI हादसे का शिकार बस

जम्मू कश्मीर: अमृतसर से कटरा जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और 55 घायल हैं। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा जम्मू से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे, जज्जर कोटली क्षेत्र में हुआ है। बस में वैष्णो देवी के यात्री भी मौजूद थे। हादसा सुबह के वक्त हुआ, जिसके बाद आस-पास के लोग और पुलिसकर्मियों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 

एसएसपी जम्मू, चंदन कोहली ने बताया कि जम्मू में हुई बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है और करीब 55 लोग घायल हो गए हैं। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। बस में निर्धारित सीमा से अधिक यात्री सवार थे। इस मामले की जांच की जाएगी। 

कितने लोगों की मौत?

इस घटना पर जम्मू के डीसी का बयान भी सामने आया था। उन्होंने पहले 10 मौतों की पुष्टि की थी लेकिन बाद में उन्होंने मृत लोगों की संख्या पर नया अपडेट देते हुए कहा कि घटना में 7 लोगों की मौत हुई है, 4 गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। 12 अन्य घायलों का स्थानीय पीएचसी में इलाज किया जा रहा है।

CRPF अधिकारी अशोक चौधरी ने क्या कहा?

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे CRPF अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया, 'जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली, हमारी टीम ने फौरन यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को निकाला गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे।' 


धुकधुकी बढ़ा देने वाले IPL फाइनल का आखिरी ओवर, रवींद्र जडेजा और 6 गेंद की पूरी कहानी

Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : IPL Ravindra Jadeja

IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराकर अपना 5वां आईपीएल खिताब जीता। सीएसके अब मुंबई इंडियंस के बाद 5वीं आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम बन चुकी है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने बोर्ड पर 214 रन लगाए थे। लेकिन बारिश के चलते सीएसके को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला। सीएसके ने इस मैच को आखिरी गेंद पर जीता। इस रिपोर्ट में हम आपको आखिरी ओवर में घटी पूरी स्टोरी बताने जा रहे हैं।

क्या रही आखिरी ओवर की स्टोरी?

बता दें कि मैच के आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी। इस ओवर को गुजरात के लिए मोहित शर्मा फेंक रहे थे। सीएसके के लिए स्ट्राइक पर शिवम दुबे थे। वहीं नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर रवींद्र जडेजा। इस ओवर की पहली गेंद मोहित ने एकदम जड़ में यॉर्कर फेंकी, जिसपर दुबे कोई भी रन लेने में कामयाब नहीं हो पाए। अगली गेंद भी मोहित ने ऐसी ही फेंकी लेकिन इस बार दुबे सिंगल लेने में कामयाब रहे। अगली गेंद पर जडेजा स्ट्राइक पर आए और उन्होंने भी एक सिंगल ही लिया। अब सीएसके को तीन गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी।

अगली गेंद भी मोहित ने एकदम जड़ में ही फेंकी और दुबे सिर्फ सिंगल ही ले पाए। यहां से सीएसके को 2 गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी। स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा थे। जडेजा को मोहित ने एक लेंथ गेंद फेंकी। इसपर जडेजा ने मौका ना चूकते हुए एक सीधा लंबा छक्का लगाया। अब सीएसके को आखिरी गेंद पर जीत के लिए चार रन चाहिए थे। तभी मोहित ने जडेजा को पैरों पर एक गेंद फेंकी। जड्डू इस गेंद पर चूके नहीं और उन्होंने फाइन लेग की ओर गेंद को टहला कर चौका बटोर लिया। 

मोहित शर्मा का आखिरी ओवर:

पहली गेंद- डॉट

दूसरी गेंद- एक रन (शिवम दुबे)

तीसरी गेंद- एक रन (रवींद्र जडेजा)

चौथी गेंद- एक रन (शिवम दुबे)

पांचवीं गेंद- छक्का (रवींद्र जडेजा)

छठी गेंद- चौका (रवींद्र जडेजा)

आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी CSK

चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच के बाद आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई है। सीएसके के नाम अब आईपीएल के पांच खिताब हो गए हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच खिताब जीते थे। लेकिन अब सीएसके के नाम भी उतने ही खिताब हैं। सीएसके ने आईपीएल के 14 सीजन में 10 फाइनल खेले हैं। 


सोमवार, 29 मई 2023

तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग महिला को उड़ा दिया, इलाज के दौरान मौत,

 pune news- India TV Hindi
Image Source : CCTV SCREENGRAB तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग महिला को उड़ा दिया

पुणे: देश में हर दिन लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से हजारों लोगों की मौत हो जाती है। ताजा मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग महिला को इतनी जोर से टक्कर मारी कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला रोड क्रॉस करने की कोशिश कर रही है लेकिन इसी दौरान एक तेज रफ्तार में आ रही बाइक उसे उड़ा देती है। 

कहां का है मामला?

ये घटना पुणे के कर्वेनगर इलाके की है। पुणे के इस इलाके में नाबालिगों द्वारा वाहनों को लापरवाही से चलाया जाता है। इसी लापरवाही का शिकार एक महिला बनी, जिसमें उसकी जान चली गई। 

इस मामले में हिंगाने होम कॉलोनी के निवासी लापरवाही से वाहन चलाने वालों और साइलेंसर व हॉर्न बजाकर शोर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करना बहुत जरूरी है।

लोगों का कहना है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना जरूरी हो गया है। इसके लिए जागरुकता भी फैलाई जानी चाहिए और अहम जगहों पर स्पीड ब्रेकर लगाने चाहिए। 


प्रयागराज में माफिया खत्म नहीं हुआ! इस शख्स पर 1 करोड़ की रंगदारी मांगने और मारपीट का आरोप

Mohammad Muzaffar- India TV Hindi
Image Source : FILE मोहम्मद मुजफ्फर

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में माफियाराज का अंत नहीं हुआ है। इस बात का सबूत ये खबर है कि प्रयागराज जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद पशु माफिया और गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर पर 1 करोड़ की रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित की शिकायत पर प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाने में रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओ में मुजफ्फर सहित 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। 

क्या है पूरा मामला

कौशांबी के रहने वाले राम सजीवन का आरोप है कि उसके ईंट भट्टे पर मुजफ्फर ने पहले कब्जा कर लिया था लेकिन बाद में वो जमीन उसे वापस मिल गई। जेल से बाहर आने के बाद मुजफ्फर और उसके साथियों ने जमीन वापस मांगी या फिर उसके बदले एक करोड़ की रंगदारी देने को कहा और जमकर पिटाई भी की। पुलिस ने मुजफ्फर सहित 8 लोगों पर धारा 147,148,149,341,447,323,504,506,307,386 सहित अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की धारा  3(2)-v के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

सपा से ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ा था गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर

गौ तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर सपा से ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ा था और जेल में रहते हुए जीत गया था लेकिन शपथ नहीं ले पाया था। इसके खिलाफ प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, बनारस, प्रतापगढ़ में कुल 17 मुकदमें हैं, जो गौ तस्करी, धमकी और मारपीट  सहित अन्य गंभीर धाराओ में दर्ज हैं। मुजफ्फर कई सालों बाद जमानत पर पिछले महीने बाहर आया है। पुलिस ने इसकी करीब 200 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है, जिसमें जमीन और मकान शामिल है।


राहुल गांधी चले परदेस, कड़ी मशक्कत के बाद जारी हो ही गया नया पासपोर्ट

Rahul Gandhi, Congress, Passport, Rahul Gandhi's Foreign Travel, NOC, Diplomatic Passport,- India TV Hindi
Image Source : FILE कांग्रेस नेता राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अदालत द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी किए जाने के बाद रविवार को नया उन्साहें मान्य पासपोर्ट मिल गया। सामान्य पासपोर्ट जारी होने के बाद अब वह सोमवार को अमेरिका रवाना होंगे। बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद सदस्य के रूप में उन्हें जारी राजनयिक पासपोर्ट सरेंडर करने के बाद सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद राहुल ने डिप्लोमैटिक पासपोर्ट लौटा दिया था। 

सोमवार शाम को अमेरिका रवाना होंगे राहुल गांधी 

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी सोमवार शाम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होने वाले हैं। उनके अमेरिका के कुछ अन्य शहरों में भी कार्यक्रम हैं। आगामी चार जून को वह न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय ने भरोसा दिलाया था कि रविवार को पासपोर्ट मिल जाएगा और उन्हें दोपहर के समय पासपोर्ट मिल गया। दिल्ली की एक अदालत ने राहुल गांधी को 10 वर्ष के बजाय तीन वर्ष के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी किए जाने के वास्ते गत शुक्रवार को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया था। 

चार जून को समाप्त होगी उनकी अमेरिका यात्रा 

 राहुल गांधी सैन फ्रांसिस्को में प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वह वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और सांसदों तथा थिंक टैंक के साथ बैठक करेंगे। वह अमेरिका के सप्ताह भर के दौरे में भारतीय अमेरिकियों को भी संबोधित कर सकते हैं। चार जून को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में शामिल होने के साथ उनकी यात्रा समाप्त होगी। 


एर्दोगन की बादशाहत कायम, फिर बने तुर्की के राष्ट्रपति

कांटे की टक्कर के बाद एर्दोगन फिर बने तुर्की के राष्ट्रपति, 52.3 प्रतिशत मिले वोट- India TV Hindi
Image Source : FILE कांटे की टक्कर के बाद एर्दोगन फिर बने तुर्की के राष्ट्रपति, 52.3 प्रतिशत मिले वोट

Recep Tayyip Erdogan: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन एक बार फिर राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। उन्होंने लगातार 11वीं बार चुनाव जीता है। अनादोलु राज्य समाचार एजेंसी ने बताया कि चुनाव में एर्दोगन ने 52.3 प्रतिशत वोट हासिल किए, जबकि केमल किलिकडारोग्लू के 47.7 प्रतिशत वोट मिले। एर्दोगन लंबे समय से तुर्की की सत्ता पर काबिज रहे, लेकिन इस बार उन्हें विपक्षी नेता कमाल केलिकदारोग्लू से कड़ी टक्कर मिली।

इससे पहले 14 मई को पहले चरण की वोटिंग हुई थी। इसमें किसी भी प्रत्याशी को 50 फीसदी से अधिक मत प्राप्त नहीं हो पाए थे। इसी वजह से  रन-ऑफ दौर की स्थिति बन गई थी। लेकिन अंतत: इसमें भी अब एर्दोगन ने बाजी मार ली है. एर्दोगन ने कुल 97 प्रतिशत वोट में से 52.3 प्रतिशत और केमल ने 47.7 प्रतिशत वोट हासिल किए। 

एर्दोगन भारत के विरोध में देते रहे हैं बयान

20 साल में पहली बार एर्दोगन को दूसरे दौर के मुकाबले का सामना करना पड़ा। एर्दोगन की जीत भारत के लिहाज से ज्यादा अच्छी नहीं है। एर्दोगन कश्मीर पर भारत के विरोध में और पाकिस्तान के पक्ष में ही बयान देते हैं। इस बार ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि तुर्की के गांधी यानी कमाल जीत गए तो एर्दोगन के लंबे एकाधिकार वाले शासन का अंत हो जाएगा, लेकिन ऐसा न हो सका और एर्दोगन फिर तुर्की के राष्ट्रपति चुन लिए गए। 

एर्दोगन ने चुनाव से पहले किए थे ये वादे

एर्दोगन ने इस बार प्रेसिडेंट पद के चुनाव के लिए जनता से कई बड़े वादे किए हैं, जिन्हें पूरा करने का उन पर दारोमदार रहेगा। उन्होंने जो बड़े वादे किए उनमें भूकंप से प्रभावित इलाकों में 6.50 लाख घर बनाना शामिल हैं। गौरतलब है कि तुर्की में कुछ माह पहले खतरनाक भूकंप आया था जिनमें 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी। सीरियाई शरणार्थियों को घर भेजना और सीरियाई राष्ट्रपति से समझौता करना भी उनके वादों में शमिल है। 


रविवार, 28 मई 2023

Weather Report: हरियाणा-राजस्थान और यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट, 5 दिनों तक झमाझम बारिश; मौसम विभाग ने बताया

IMD Weather Report 28 May: मौसम विभाग ने शनिवार को हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि अरब सागर से आ रही नमी की वजह से उत्तर-पूर्वी भारत में आज और कल एक जैसा मौसम रहेगा और उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले पांच दिनों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश और अन्य इलाकों में रविवार को भारी बारिश की आशंका भी जताई है।

वहीं, उत्तर भारत में शनिवार को कई राज्यों में तेज बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न अंचलों में 11 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कई जगहों पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज आंधी से पेड़ गिरे और खंभे उखड़ गए। उत्तराखंड में 29 और 30 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पंजाब, हरियाणा, झारखंड आदि राज्यों में भी बारिश से लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में परेशानी हुई। राजस्थान में बारिश संबंधी घटनाओं की वजह से मौतों का आंकड़ा 13 पहुंच गया। उधर, हिमाचल प्रदेश में हिमपात से कई स्थानों पर पर्यटक फंस गए, जिनके लिए रेस्क्यू कार्य जारी है।

उत्तर प्रदेश में बारिश से भारी नुकसान
शनिवार को लखनऊ में तीन, मैनपुरी और गोण्डा में दो-दो लोगों के अलावा बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव और संत कबीरनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।लखनऊ में तीन अलग-अलग जगह दीवार गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार 28 मई को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने या बौछारें पड़ने के आसार हैं, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। तेज आंधी की वजह से लखनऊ की फल पट्टी माल, मलिहाबाद, काकोरी के अलावा अन्य जिलों में भी आम की तैयार होती फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।

झारखंड में 12 लोगों की मौत
झारखंड में में भी पिछले दो दिनों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राजस्थान में भी भारी बारिश
पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई, जबकि पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। आपदा राहत एवं प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले दो दिनों में राज्य में बारिश और तूफान से कुल 13 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान सरकार प्रदेश में हाल में आंधी- तूफान एवं ओलावृष्टि में जान गंवाने वालों लोगों के परिजनों को पांच -पांच लाख रुपए की सहायता राशि देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा शनिवार को की।

हरियाणा एवं पंजाब में भी बरसे बादल
हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, हिसार, करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी, कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी में रातभर बारिश हुई है। विभाग की ओर से बताया गया कि पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में भी बारिश हुई।

उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में रविवार को मौसम से राहत की उम्मीद है। हालांकि 29 और 30 मई को फिर मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 28 मई को राज्य में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। 28 के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, जबकि 29 और 30 मई को राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने दोनों दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए एडवाइजरी जारी की है। कुमाऊं मंडल में शनिवार को अच्छी बारिश हुई। नैनीताल में 26.5, ज्यूलकोट में 15, भीमताल में 9.5, रामनगर में 7.5 और सल्ट में 6.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।

हिमाचल में हिमपात से सैकड़ों पर्यटक फंसे
हिमाचल प्रदेश में मनाली-लेह मार्ग के बारालाचा में हिमपात के कारण फंसे 250 से अधिक पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं शुक्रवार रात को हुई ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग और दारचा-शिंकुला दर्रा यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में शनिवार को लेह की तरफ से वाहनों को मनाली की तरफ नहीं भेजा गया। शुक्रवार देर रात को बारालाचा और जिंगजिंगार में लगभग 600 गाड़ियां फंस गई थीं। बीआरओ की टीम भी हाईवे के किनारों से बर्फ हटाने में जुटी है।

लेबल:

शुक्रवार, 26 मई 2023

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 62 हजार के करीब पहुंचा, अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स झूमे

शेयर बाजार- India TV Paisa
Photo:PTI शेयर बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 105.47 अंक की मजबूती के साथ 61,973.46 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 50 44.15 अंक की तेजी के साथ 18,359.10 अंक पर पहुंच गया है। आज भारतीय बाजार को अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स से मिल रहा है। ग्रुप के 10 के 10 कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है।  सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयरों में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे अधिक तेजी टाटा एलेक्सी में है। वहीं निफ्टी 50 में बजाज Auto के स्टॉक में 2.95 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। आईटीसी का स्टॉक भी अपने 52 वीक हाई को पार करते हुए 442 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आपको बता दें कि गरुवार को कारोबार के अंतिम घंटे में खरीदारी रहने से सूचकांक गिरावट से उबरने में सफल रहे और एक दिन के अंतराल के बाद फिर से चढ़कर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 98.98 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,872.62 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,934.01 अंक तक गया और नीचे में 61,484.66 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी भी 35.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत के लाभ के साथ 18,321.15 अंक पर बंद हुआ था। 

अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स में आज भी तेजी 

अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स में आज भी तेजी

Image Source : FILE

अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स में आज भी तेजी

शुरुआती कारोबार में निफ्टी की चाल 
शुरुआती कारोबार में निफ्टी की चाल

Image Source : NSE

शुरुआती कारोबार में निफ्टी की चाल


पीएम नरेंद्र मोदी को दी थी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने कॉल ट्रेस कर आरोपी को पकड़ा

PM Narendra Modi received death threats- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी

PM Narendra Modi Death Threat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देर रात जान से मारने की धमकी मिली है। यह धंकी पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके दी गई है। इस धमकी भरे कॉलके बाद हरकत में आई पुलिस ने तुरंत कॉल को ट्रेस किया। पुलिस ने इस मामले में प्रसाद नगर के रैगरपुरा के रहने वाले एक शराबी शख्स को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी हेमंत ने शराब के नशे में पीएम नरेंद्र को जान से मारने की धमकी पुलिस कंट्रोल रूम में दी थी। पीसीआर कॉल पर धमकी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम भेजी गई जिसने हेमंत कुमार को हिरासत में लिया जिसकी आयु 48 वर्ष है। हेमंत कुमार करोल बाग का रहने वाला है। पुलिस की टीम पूछताछ के लिए हेमंत को थाने ले आई। बता दें कि हेमंत पिछले 6 सालों से बेरोजगार है और उसे शराब पीने की लत है। 

योगी आदित्यनाथ को भी मिली थी धमकी

बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली थी। किसी अज्ञात शख्स द्वारा 112 नंबर पर मैसेज कर ये धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस महकमें में मचे हड़कंप के बाद एजेंसियां अलर्ट हो गईं। सीएम योगी को धमकी मिलने के बाद एजेंसियों ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जो योगी आदित्यनाथ को धमकी मिली थी। इससे पहले भी लखनऊ में उनके आवास के पास बम की सूचना मिली थी। 

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार के दिन तीन देशों  की यात्रा से लौटे हैं। इसके बाद उन्होंने देहरादून-दिल्ली वंदेभारत ट्रेन का उद्घाटन किया था। बता दें कि 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करने वाले हैं। इस मामले में अब राजनीतिक दलों में खूब खींचतान जारी है। 

 


IND vs AFG: युवा खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में एंट्री, वेस्टइंडीज दौरे से पहले BCCI लेगी बड़ा फैसला!

Team India, Hardik Pandya, Rinku Singh, Yashasvi Jaiswal- India TV Hindi
Image Source : TWITTER टीम इंडिया में आ सकते हैं आईपीएल के जांबाज

भारतीय टीम को 7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। उसके बाद जून के अंत में टीम को वेस्टइंडीज रवाना होना है एक बड़े दौरे के लिए। इस दौरे पर टीम टेस्ट वनडे और टी20 खेलेगी। अभी हालांकि, इसका पूरा शेड्यूल सामने नहीं आया है। गुरुवार शाम यह भी जानकारी सामने आ रही थी कि भारत और अफगानिस्तान के बीच इसी दौरान होने वाली सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। लेकिन अब जो ताजा रिपोर्ट सामने आई है उसमें कहा जा रहा है कि टीम इंडिया अपनी युवा ब्रिगेड को अफगानिस्तान के खिलाफ उतार सकती है।

पीटीआई/भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे से पूर्व आराम दिया जाएगा। वहीं हार्दिक पांड्या की अगुआई में सेकंड स्ट्रिंग टीम यानी युवा ब्रिगेड को अफगानिस्तान के खिलाफ उतारा जा सकता है। गौरतलब है कि दो महीने तक आईपीएल खेलने के बाद अब टीम के सीनियर 15 खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होने लगे हैं। कुछ रवाना हो चुके हैं वहीं कुछ 28 मई को आईपीएल फाइनल के बाद जाएंगे। हार्दिक टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में वह अफगानिस्तान के खिलाफ बागडोर संभाल सकते हैं। 

किन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री?

अगर खाली विंडो की बात करें तो भारत और अफगानिस्तान सीरीज के लिए 20 से 30 जून तक का समय नजर आ रहा है। इस दौरान बीसीसीआई या तो सिर्फ वनडे या सिर्फ टी20 कोई एक सीरीज करवा सकती है। इस दौरान टीम इंडिया में आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों की भी एंट्री हो सकती है। वहीं कई ऐसे खिलाड़ी जो सीनियर टीम में जगह बनाने में जूझते हैं उनकी भी इस टीम में एंट्री हो सकती है। जैसे संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव इस टीम का अहम हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे कई नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मिरवाइस अशरफ इन दिनों भारत में ही एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग के लिए मौजूद हैं। आईपीएल फाइनल के बाद एशिया कप के वेन्यू पर फैसला होगा। वहीं उसी दौरान भारत और अफगानिस्तान की इस सीरीज का भी फाइनल ब्लू प्रिंट तैयार हो सकता है। अगर भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे की बात करें तो यह 12 जुलाई से 13 अगस्त तक का हो सकता है। इस दौरान दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरे के बाद टीम को आयरलैंड दौरे पर जाना है जहां एक बार फिर से हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा टीम खेलती नजर आ सकती है। इसके बाद सितंबर में एशिया कप के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी जो वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम होगी।


हम पुतिन की हत्या करके रहेंगे, हमारी हिटलिस्ट में हैं रूसी राष्ट्रपति, यूक्रेन के जासूस ने दी चेतावनी

हम पुतिन की हत्या करके रहेंगे, हमारी हिटलिस्ट में हैं रूसी राष्ट्रपति, यूक्रेन के जासूस ने दी चेतावन- India TV Hindi
Image Source : FILE हम पुतिन की हत्या करके रहेंगे, हमारी हिटलिस्ट में हैं रूसी राष्ट्रपति, यूक्रेन के जासूस ने दी चेतावनी

Russia Ukraine War News: यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। पिछले दिनों यह जंग और भयानक हो गई। जब एक ड्रोन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के घर 'क्रेमलिन' पर अटैक किया। संयोग से उस समय वहां पुतिन मौजूद नहीं थी। रूस ने इस अटैक का कसूरवार यूक्रेन को बताया और पलटवार करते हुए ताबड़तोड़ मिसाइल और ड्रोन अटैक किए। इसके बाद अब खुद यूक्रेन के एक टॉप जासूस ने इस बात की हामी भरी है कि वे पुतिन की हत्या करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनकी मानें तो रूसी राष्ट्रपति पुतिन हिटलिस्ट में हैं और यूक्रेन उनकी हत्या करके ही शांत बैठेगा। 

यूक्रेन की मिलिट्री इंटेलीजेंस के सेकेंड इन कमांड वादिम स्किबिट्स्की ने जर्मन अखबार 'वेल्‍ट' से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है। स्किबिट्स्‍की ने कहा है कि यूक्रेन के जासूस पुतिन को मारने की जुगत में लगे हुए हैं। इस बात को  खुद रूसी राष्ट्रपति भी जानते हैं। स्किबिट्स्‍की यूक्रेन की मुख्‍य इंटेलीजेंस एजेंसी के डिप्‍टी भी हैं। उन्‍होंने कहा कि 'पुतिन को इस बात का भी डर है कि उनके अपने ही लोग उनकी जान ले सकते हैं।'यूक्रेनी जासूसों का सबसे बड़ा  लक्ष्य पुतिन की हत्या करना है। वे इसके लिए एक स्पेशला आपरेशन चलाना चाहते हैं। स्किबिट्स्‍की का कहना है कि इस वजह से ही वहां की जनता डरी हुई है।

सैनिकों के वैगनर ग्रुप कमांडर को भी मारने की साजिश

उन्‍होंने यह भी कहा कि वैगनर ग्रुप के फाउंडर येवेगनी प्रिगोझिनी को भी मारने की कोशिशें जारी हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रिगोझिनी ने यूक्रेन की सेना के कई सैनिकों की जान ली है। उन्‍होंने बताया कि यूक्रेन की प्राथमिकता यूनिट कमांडर को खत्म करना है जो अपने सैनिकों को हमला करने का आदेश देते हैं।


गुरुवार, 25 मई 2023

मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची वंदे भारत ट्रेन,

मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची वंदे भारत ट्रेन,सभी नगर वासियों ने किया वंदे मातरम के जयघोष के साथ ट्रेन का स्वागत

आरएसएस और बजरंग दल के खिलाफ बांटे गए पर्चे, मुस्लिम लड़कियों से की गई ये अपील

Bhagwa Trap Pamphlets distributed against RSS and Bajrang Dal appeal to Muslim girls- India TV Hindi
 भगवा ट्रैप के नाम पर बांटे गए पर्चे

मध्य प्रदेश के इंदौर के मुस्लिम क्षेत्रों में आरएसएस और बजरंग दल करने को लेकर पर्चे बांटे गए हैं। इस पर्चे में लिखकर बताया गया है कि दो संगठनों द्वारा मुस्लिम लड़कियों को फंसाया जा रहा है। मुस्लिम लड़कियों से अपील की गई है कि वे इस जाल में न फंसे। इस मामले के सामने आने के बाद हिंदू संगठन के कुछ लोगों द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस इस बाबत कार्रवाई शुरू कर चुकी है। इस पर्चे में 'भगवा लव ट्रैप' की बात कही गई है।

पर्चे में क्या लिखा है..

इस पर्चे में लिखा गया है मेरी बहन, तेरे ईमान की कीमत 7 जमीन और 7 आंसमानों से ज्यादा है। तेरी इज्जत सारी दुनिया के मुसलमानों की जान से ज्यादा कीमती है। तू अपने वालिद का फख्र है, तू अपने भाई का गुरूर है। तू अपने खानदार की इज्जत है। तू कोई मामूली लड़की नहीं है बल्कि इस्लाम की शहजादी है। काफिर (बजरंग दल और आरएसएस) हर साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को मुर्तद (काफिर) बनाकर उनकी इज्जत को तार-तार करना चाहता है। अमरावती शहर की 800 से ज्यादा मुस्लिम लड़कियां मुर्तद हो चुकी हैं। सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम) के जरिए स्कूल और कॉलेजों में दोस्ती के बहाने फंसाया जाता है। बहन तू अपना शिकार न बनाना। 

हिंदू संगठन ने की कार्रवाई की मांग

इसी पर्चे में आगे लिखा गया है कि तू भगवा लव ट्रैप में न फंसना, थोड़े दिनों की झूठी खुशी, तोहफे, पैसे के लालच में आकर अपनी दुनिया और अखिरत तो खराब न करा। अगर तुझ से कोई गलती हो गई हो तो वापस आजा तेरा भाई तेरी मदद के लिए तैयार है। अल्लाह तेरे ईमान, इज्जत, आबरू की हिफाजत करे। इस मामले के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने रावजी बाजार पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। 8-10 लोगों के खिलाफ धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 


मुख्यमंत्री योगी आज सहारनुपर-मुजफ्फरनगर में, विकाय कार्यों की करेंगे समीक्षा

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सहारनपुर-मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। वह यहां पर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों के निर्देश भी देंगे। फिर वह हेलीकाप्टर के जरिए मुजफ्फरनगर के गांव तुलसीपुर के लिए चले जाएंगे। वहां पर गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपरान्ह तीन बजे हेलीकाप्टर से सरसावा एयरपोर्ट आकर लौट जाएंगे। 

मुख्यमंत्री के निजी सचिव देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक योगी आदित्यनाथ स्टेट प्लेन से सुबह 12.25 बजे सरसावा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से हेलीकाप्टर द्वारा 12.45 बजे मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां पर चल रहे निमार्ण कार्यों के निरीक्षण के अलावा विकास कार्यों संबंधी समीक्षा बैठक भी करेंगे। विश्वविद्यालय परिसर में वह दोपहर 1.15 बजे तक रहेंगे। वहीं से वह हेलीकाप्टर के जरिए मुजफ्फरनगर के गांव तुलसीपुर के लिए चले जाएंगे। वहां पर गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपरान्ह तीन बजे हेलीकाप्टर से सरसावा एयरपोर्ट आएंगे। वहां से स्टेट प्लेन से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।

कमिश्नगर डॉ.लोकेश एम ने बताया कि मुख्यमंत्री सहारनपुर और मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। वह जहां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के निमार्ण कार्य का निरीक्षण करेंगे, वहीं मुजफ्फरनगर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

लेबल:

भारत लौटे पीएम मोदी ने भारतीयों को किया प्रणाम, बोले- दुनिया में भारतीय विरासत का है सम्मान

PM Narendra Modi Speech PM Modi saluted Indians said Indian heritage is respected in the world- India TV Hindi
Image Source : AP भारत लौटे पीएम मोदी ने भारतीयों को किया प्रणाम

PM Narendra Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा से भारत लौट चुके हैं। गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का पालम हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे। पीएम मोदी ने उनकी यात्रा और भारत के बारे में लोगों के विचारों को साझा करते हुए कहा कि आज भारत में पूर्ण बहुमत की सरकार है इसलिए दुनिया भारत की सुनती है। भारतीय विरासत को पूरी दुनिया सम्मान देती है व पूजती है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया भारत को अपना मानता है और मैं विदेशों में जाकर भारत की बात करता हूं। 

क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी

3 देशों की यात्रा से लौटे पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट से अपने संबोधन में कहा कि ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान भारतीयों के प्रति मुझे उत्साह देखने को मिला। मैं कुछ बोलता हूं तो दुनिया भरोसा करती है। ऑस्ट्रेलिया से भारत के बेहद मजबूत संबंध हैं। मुझे इन तीन देशों की यात्रा के दौरान 40 से अधिक देशों के मेहमानों से मिलने का मौका मिला। पूरी दुनिया में G-20 मीटिंग का असर देखने को मिल रहा है। भारत के जयकार से 140 करोड़ हिंदुस्तानी खुश हो जाते हैं। देश की पवित्र धरती को मेरा प्रणाम। उन्होंने जापान यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि हिरोशिमा में गांधी की प्रतिमा भारत का सम्मान है। 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं बताते समय संकोच नहीं करता हूं कि मेरी महान संस्कृति का गौरवगान करते समय मैं आंखें नीची नहीं करता बल्कि आंखे मिलाकर दुनिया से बात करता हूं। ये सामर्थ्य इसलिए है क्योंकि हमारे देश ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है। जब पूर्ण बहुमत वाली सरकार का प्रतिनिधि विश्व के सामने कोई बात बताता है तो दुनिया से विश्वास करती है कि ये अकेला नहीं बोल रहा बल्कि 140 करोड़ लोग बोल रहे हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों के लिए कहा कि ये मोदी जी को प्यार करने वाले नहीं मां भारती को प्यार करने वाले लोग हैं। 


ज्यादा गंभीर को ही किया जाएगा मेरठ-दिल्ली रेफर

ज्यादा गंभीर को ही किया जाएगा मेरठ-दिल्ली रेफर

ज्यादा गंभीर को ही किया जाएगा मेरठ-दिल्ली रेफर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी बघेल एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे। धार्मिक कार्यक्रम के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी बघेल ने स्वामी कल्याणदेव समुदाइक जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में मिली साफ सफाई पर संतोष जताया। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी बघेल के निरीक्षण से एक घंटा पहले ही अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों ने पानी के नल ठीक कराए थे।

बुधवार को बझेडी फाटक स्थित शिव भोले बाबा सिद्धपीठ में अहिल्याबाई होलक की प्रतिमा अनावरण के बाद दोपहर के समय जिला अस्पताल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी बघेल का स्वागत सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार, महिला चिकित्सालय की सीएमएस वरिष्ठ डा. आभा आत्रेय, पुरुष अस्पातल के सीएमएस डा. राकेश कुमार आदि ने गुलदस्ता भेट कर किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी बघेल ने कहा कि मोदी मॉडल की सभी देशों में तारिफ हो रही है। सरकार जिला अस्पतालों को एसी व्यवस्था करने जा रही है। जिसके चलते मरीजों को मेरठ, दिल्ली आदि बड़े अस्पतालों में रेफर नहीं किया जाएगा। बहुत ही गंभीर मरीज को दिल्ली या मेरठ के लिए रेफर किया जाएगा। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 66 साल में जितने एम्स बने है उतने सराकर ने 9 साल में बना दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला अध्याक्ष भाजपा विजय शुक्ला, सीएमएस महिला चिकित्सालय आभा आत्रेय, सीएमओ डा. महवीर सिंह फौजदार, सीएमएस पुरूष चिकित्सालय डा. राकेश कुमार, एसीएमओ डा. दिव्या वर्मा, विरिष्ठ फिजिसियन डा. योगेंद्र तिरखा, एड्स विभागाध्यक्ष डा. रहमान, तबसुम आदि उपस्थित रहें।

लेबल:

बुधवार, 24 मई 2023

काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसा लेकर करा रहे थे दर्शन, पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा, FIR दर्ज

काशी विश्वनाथ मंदिर,...- India TV Hindi
Image Source : अश्विनी त्रिपाठी, इंडिया टीवी काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसे लेकर स्पर्श दर्शन कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।दरअसल, इस मंदिर में जैसे-जैसे दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे मंदिर की व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। व्यवस्था को सुधारने के लिए ही समय-समय पर मंदिर के अधिकारियों और पुलिस द्वारा औचक निरीक्षण किया जाता है। मंगलवार को भी मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर और पुलिस टीम द्वारा  औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंदिर का सिक्योरिटी गार्ड और सुलभ कंपनी के सेवादार को पैसा लेकर स्पर्श दर्शन कराते हुए पकड़ा गए। इन लोगों के खिलाफ चौक थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। 

मंगलवार शाम औचक निरीक्षण के दौरान दोनों पकड़े गए

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि शाम के समय औचक निरीक्षण के दौरान काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 पर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड  रोहित, स्पर्श दर्शन के नाम पर पैसा लेता हुआ पाया गया। जांच करने पर पता चला कि इसमें सुलभ कंपनी का एक निशुल्क सेवादार अभिषेक भी उसके साथ संलिप्त था। दोनों आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के विरुद्ध मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर के कामों में बाधा पहुंचाने तथा दर्शनार्थियों से पैसा लेने के कारण सुसंगत धाराओं में एफआईआर चौक थाने में दर्ज कराई गई है।

पैसे लेकर दर्शन कराने की सूचना मिलने पर हुई कार्रवाई

काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की तादाद काफी बढ़ गई है। इस भीड़ का फायदा उठाकर ये लोग पैसे लेकर श्रद्धालुओं को स्पर्श दर्शन कराते थे। मंदिर प्रशासन को ऐसी सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग इन गतिविधियों में शामिल हैं जहां पैसे लेकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश और स्पर्श दर्शन कराया जा रहा है। इसके बाद प्रशासन की ओर से किए गए औचक निरीक्षण में दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।


दिल्ली में आज झमाझम बारिश के आसार, यूपी-बिहार में भी बरसेंगे बादल; जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

IMD Weather Report 24 May: बारिश के कारण कई राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी का सितम जारी है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है। इसके कारण इससे सटे कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि ईरान और आसपास के इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनी हुई है। वहीं, पाकिस्तान के ऊपर भी एक चक्रवात बना हुआ है। इसके 24 से 26 मई के बीच उत्तर-पश्चिम भारत की तरफ बढ़ने की संभावना है। इस दौरान अरब सागर की नमी भी इन इलाकों में देखने को मिल सकती है। साथ ही बंगाल की खारी से पूर्वोत्तर के राज्यों में तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगल पांच दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान किया है। आईएमडी के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, उत्तरखांड में 24 और 25 मई को बारिश के आसार हैं। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आज बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल बारिश के आसार हैं। इन इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवा की रफ्तार 50-60 किमी प्रतिघंटे हो सकती है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में आज तेज बारिश की संभावना है। 

मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरिणा में आज ओले गिरने की भी संभावना है। साथ ही उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प3देश और उत्तरी राजस्थान में आज और कल ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अगले पांच दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश हो सकती है। इसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

बारिश के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री तक गिरावट होने के आसार हैं। पश्चिमी भारत में वर्तमान स्थिति बनी रहेगी। 

बिहार के पटना सहित कई जिलों में आज भी होगी बूंदाबांदी
बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बूंदाबांदी तो कई जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, अररिया और किशनगंज में ओलावृष्टि भी हो सकती है। पटना में मंगलवार की तरह बादल छाये रहेंगे और बूंदाबांदी होगी और आकाश में बादल छाये रहेंगे। लेकिन गुरुवार को पटना में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को काफी गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 7.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज रहा। वहीं 42.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर डेहरी रहा। राज्य में सबसे अधिक 66.8 मिलीमीटर वर्षा पश्चिम चंपारण के बगहा में हुई। पटना में कई स्थानों पर सुबह 10.30 फिर 11.30 के आसपास बूंदाबांदी हुई। वहीं, 1 बजे दिन में मौसम साफ हुआ और धूप निकली। लेकिन धूप में तल्खी नहीं थी। तापमान गिरने और बूंदाबांदी होने से शहर का मौसम सुहाना बना रहा।

बिहार के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में उत्तर-पूर्व भाग के अधिकतर, उत्तर-मध्य भाग के अनेक और उत्तर-पूर्व भाग के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई। वहीं, राज्य के शेष भाग का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा। मौसम विश्लेषण के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण बिहार और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके साथ ही एक ट्रफ समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बिहार से छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रहा है। जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तर एवं दक्षिण-पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर, दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण-मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होगी। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है। वहीं अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी होने का पूर्वानुमान है।L

लेबल:

एमएस धोनी की एक चूक पड़ सकती थी भारी! लेकिन इस खिलाड़ी ने बाल बाल बचाया

MS Dhoni CSK- India TV Hindi
Image Source : PTI MS Dhoni CSK

CSK vs GT MS Dhoni : एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी सीएसके ने आईपीएल 2023 में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। सीएसके की दसवीं बार फाइनल में एंट्री करने में कामयाब रही है। अब सीएसके की खिताबी भिड़ंत किस टीम से होगी, ये अभी तय नहीं है, लेकिन इसके लिए तीन टीमें आपस में जोरआजमाश करेंगी। फाइनल की दूसरी टीम गुजरात टाइटंस होगी या फिर मुंबई इंडियंस, ऐसा भी हो सकता है कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम भी फाइनल में एंट्री कर जाए। हालांकि एक से दो दिन के भीतर इसका खुलासा हो जाएगा। ऐसे में अब आईपीएल 2023 का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। इस बीच गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच जो मैच हुआ, उसमें चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी से एक बड़ी चूक हो गई। अब इसे चूक कहा जाए या फिर चतुराई, लेकिन इतना तो है ही कि ये भारी पड़ सकती थी, लेकिन इससे पहले ही टीम के एक खिलाड़ी ने उन्‍हें बचाने का काम किया। 

पथिराना को अंपायर ने गेंदबाजी से रोका, एमएस धोनी ने की बात 

दरअसल गुजरात टाइटंस की पारी के 15 ओवर चुके थे। गुजरात टाइटंस तब तक छह विकेट के नुकसान पर 102 रन बना चुकी थी। गुजरात की टीम पीछे जरूर थी, लेकिन उसके लिए यहां से भी मैच जीतने का चांस था। इस बीच 16वां ओवर कप्‍तान एकएस धोनी ने पथिराना को थमाया, लेकिन इस बीच मैदानी अंपायर ने उन्‍हें गेंदबाजी से रोक दिया। पता चला कि पथिराना अभी कुछ ही देर पहले मैदान के बाहर गए थे। क्रिकेट के नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी बीच मैच में मैदान छोड़कर जाता है तो वो उतनी ही देर के लिए वापस मैदान पर रहेगा, उसके बाद ही गेंदबाजी कर पाएगा। लेकिन पथिराना उतनी देर के लिए मैदान में नहीं थे, कुछ मिनट का हेरफेर था। अंपायर जब पथिराना को गेंदबाजी करने से रोकते हैं तो धोनी स्‍क्‍वायर लेग अंपायर के पास जाते हैं, टीम के कुछ और खिलाड़ी वहां पहुंच जाते हैं। अंपायर और कप्‍तान के बीच बातचीत होती है। इस बीच कुछ देर के लिए मैच रोक दिया जाता है। टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों की भी समझ में कुछ नहीं आता। इसी में करीब चार मिनट के लिए खेल नहीं होता। इसके बाद सब ठीक होता है और एमएस धोनी वापस गेंदबाजी पथिराना को ही सौंप देते हैं। पता चलता है कि पथिराना चार मिनट लेट थे, जो अब पूरा हो गया है। इसे एमएस धोनी का मास्‍टर स्‍ट्रोक कहा जाता है कि वे कुछ देर के लिए अंपायर को अपनी बातों में लगाए रहे और अंपायर को पता ही नहीं चला कि ये एक चाल है। लेकिन ये आगे चलकर भारी पड़ सकता था। क्‍योंकि नियम के अनुसार अगर निर्धारित समय के भीतर ओवर पूरे नहीं होते हैं तो गेंदबाजी करने वाली टीम के आखिरी के ओवर में कुछ ही खिलाड़ी बाउंड्री पर फील्डिंग कर पाते हैं, बाकी खिलाड़ी सीमा के अंदर ही रहेंगे। 

पथिराना ने दो विकेट लेकर मोड़ दिया मैच का रुख 
जब ये सब हुआ, उस वक्‍त विजय शंकर और राशिद खान क्रीज पर थे, जो आखिरी के ओवर में इस नियम का फायदा उठाकर तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला सकते थे। पथिराना के उस 16वें ओवर में 13 रन गए और कोई विकेट भी नहीं मिला। इसके बाद 17वां ओवर लेकर आए तुषार देशपांडे, जिसमें उन्‍होंने 19 रन दे दिए। अब मुकाबला फंसता हुआ सा नजर आ रहा था। लेकिन 18वें ओवर में पथिराना ने ही विजय शंकर को आउट कर सीएसके लिए जीत की राह आसान कर दी। इसके बाद अगली ही  गेंद पर दर्शन नालकंडे भी आउट हो गए, जो इस साल अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे थे। बस यही वो वक्‍त था, जब सीएसके ने मैच को पूरी तरह से अपनी पकड़ में ले लिया। इसके बाद गुजरात टाइटंस के पास इतना मौका नहीं था कि वे आखिरी ओवर में तेजी से रन बनाकर इस मैच को जीत पाते। 


नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में मौजूद नहीं रहेगी AAP और TMC, कांग्रेस भी रह सकती है नदारद

New Parliament House- India TV Hindi
Image Source : FILE नया संसद भवन

नई दिल्ली: 28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में आम आदमी पार्टी, टीएमसी और कांग्रेस पार्टी मौजूद नहीं रहेगी। सूत्रों से आई जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी और टीएमसी इस समारोह का बहिष्कार करेगी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी भी इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगी। बता दें कि 28 मई रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।  

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए कहा, "संसद भवन के उदघाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू को आमंत्रित न करना उनका घोर अपमान है। ये भारत के दलित आदिवासी व वंचित समाज का अपमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित नही करने के विरोध में आम आदमी पार्टी उदघाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी।"

वहीं टीएमसी नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से वह बाहर हैं। उन्होंने लिखा, "संसद सिर्फ एक नई इमारत नहीं है; यह पुरानी परंपराओं, मूल्यों, मिसालों और नियमों के साथ एक प्रतिष्ठान है। यह भारतीय लोकतंत्र की नींव है। पीएम मोदी को यह समझ नहीं आ रहा है। उनके लिए, रविवार को नए भवन का उद्घाटन मैं, मैं, खुद के बारे में है। तो हमें इससे बाहर गिनें।"

इसके साथ ही टीएमसी के लोकसभा सांसद सौगत रॉय ने कहा कि मुझे पता चला है कि हमारे राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया है कि टीएमसी ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला किया है। कारण यह है कि हमें लगता है कि संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए, न कि प्रधानमंत्री को। यह संविधान के खिलाफ है।


आपसी सौहार्द्र खराब करने की रची गई साजिश: प्रमोद जैन

हुसैनपुर कलां जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा हिन्दू मुसलमानों के बीच दरार डालने के लिए एक गहरी साजिश रची गई है। जो...

हुसैनपुर कलां जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा हिन्दू मुसलमानों के बीच दरार डालने के लिए एक गहरी साजिश रची गई है। जो न हमारे गांव के रहने वाले हैं और न ही गांव को जानते है। उनके द्वारा दोनों समुदाय को बदनाम करने का कार्य किया गया है।

कस्बे के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि जैन समाज के ही कुछ लोगों द्वारा मीडिया से साजिश के तहत आपसी भाईचारा खत्म कराने के उद्देश्य से समाचार प्रकाशित कराया गया। हम लोग गांव हुसैनपुर कलां में बहुत पुराने रहने वाले हैं। हमारे पूर्वज कई पीढ़ियों से वहां रहते आए है। आज भी गांव के लोगों से हमारे बहुत अच्छे सम्बंध हैं। हम प्यार- मोहब्बत से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहते हैं। अभी 20 मई को जब हम गांव में गए थे, तो ग्राम के वर्तमान प्रधान सरवर खान, पूर्व प्रधान अताउर्रहमान सहित करीब 50 मुस्लिम लोग हमारे पास आए और साथ मे जलपान किया। हमें पूरा सहयोग उनसे मंदिर को यहां लाने में मिल रहा है। आगामी 25 मई के कार्यक्रम में भी सैकड़ों मुस्लिम सहयोग करेंगे। इस अवसर पर बुढ़ाना मंदिर अध्यक्ष महेश चंद जैन, उपाध्यक्ष नीरज जैन, रमेश जैन, डा. पवन जैन, पर्वतेश जैन, राजपाल जैन, दिनेश जैन, शुभम जैन, नीरज जैन, पंकज जैन आदि भी मौजूद रहे।

लेबल:

मंगलवार, 23 मई 2023

ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, क्या है इस मुलाकात के मायने, जानें डिटेल्स

अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी की मुलाकात- India TV Hindi
Image Source : ANI अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी की मुलाकात

कोलकाता: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोलकाता पहुंचे जहां पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ उनकी मीटिंग जारी है। यह मुलाकात राज्य सचिवालय नबान्न में हो रही है। अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद है।

दरअसल, दिल्ली में एलजी के साथ अधिकार के मुद्दे पर चल रही केजरीवाल की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बहुत हद तक उनके पक्ष में चली गई थी लेकिन केंद्र के अध्यादेश के बाद एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को अपनी हार नजर आ रही है। केंद्र के साथ चल रही इस रस्साकशी में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के अपने एजेंडे को भी अमलीजामा पहनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ममता बनर्जी से केजरीवाल मुलाकात को भी इसी कड़ी का अहम हिस्सा माना जा रहा है। क्योंकि ममता को मोदी विरोधी मोर्चे में शामिल करना इस खेमे की एक बड़ी सफलता मानी जाएगी। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मोदी के विरोध में सारे विपक्षी दल को एकजुट करने की बात कह चुके हैं लेकिन इसमें अभी तक कोई आशातीत सफलता नहीं मिली है। वहीं ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को सीबीआई का समन मिलने के बाद ममता काफी बिफर पड़ी थीं और उन्होंने बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ने की बात कही थी। ममता के इस बयान के बाद मोदी विरोधी खेमे को एकजुट करने के प्रयास को आशा की एक किरण नजर आई। माना जा रहा है कि ममता को भी इस खेमे से जोड़ने की कोशिश के तहत अरविंद केजरीवाल उनसे मिलने गए हैं। 


मुजफ्फरनगर : लापता युवक की गर्दन काटकर हत्या, खेत में मिला शव

मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी में तीन दिन से लापता युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। उसके शव को तेजाब डालकर जलाया भी गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव गढ़ी निवासी जावेद उर्फ भूरा तीन दिन पूर्व घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। हालांकि परिजनों ने थाने पर उसके लापता होने की कोई जानकारी नहीं दी थी। मंगलवार सुबह गढ़ी गांव के जंगल में उसका शव पड़ा मिला। जावेद की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी और उसके शव को तेजाब डालकर जलाया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर जानसठ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से तेजाब की एक खाली बोतल भी मिली है। पुलिस का कहना है कि परिजन गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अभी तक थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेबल:

RRR के विलन Ray Stevenson का हुआ निधन, 58 की उम्र में एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

RRR and thor villain Ray Stevenson passed away at the age of 58 the actor said goodbye to the world - India TV Hindi
Image Source : RAY STEVENSON Ray Stevenson Passed Away

RRR Actor Ray Stevenson Passed Away: रे स्टीवेन्सन जो हाल ही में एसएस राजमौली की ब्लॉकबस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म आरआरआर (RRR) और फेमस फिल्म थोर (Thor) में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उनका निधन हो गया है। Ray Stevenson 58 वर्षीय एक्टर का 59वें जन्मदिन के 4 दिन पहले 21 मई, रविवार को इटली में निधन हो गया। रे स्टीवेन्सन की असमय मृत्यु के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। 

टीम आरआरआर ने रे स्टीवेन्सन के निधन पर शोक व्यक्त किया -

एक्टर 2022 में रिलीज हुई भारतीय फिल्म 'आरआरआर' में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए लोगों से उन्हें बेशुमार प्यार मिला है, ये फिल्म प्रसिद्ध निर्देशक एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) द्वारा अभिनीत है। ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म ने भारतीय सिनेमा में अपनी जबरदस्त शुरुआत की थी। फिल्म में एक्टर राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr. NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाईं है। इस फिल्म ने हाल ही में 'नाटू नाटू' (Natu Natu) गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में प्रतिष्ठित अकादमी पुरस्कार (Oscar Awards) जीता है। स्टीवेन्सन ने एंटोनी फूक्वा की 'किंग आर्थर' (2004), लेक्सी अलेक्जेंडर की 'पनिशर: वॉर जोन' (2008), ह्यूजेस ब्रदर्स की 'द बुक ऑफ एली' (2010) और एडम मैकके की 'द अदर बॉय' (2010) में भी दमदार भूमिका निभाई। इसके अलावा इन्होंने कई बड़े अंग्रेजी शोज और फिल्मों में भी काम किया है। इस टैलेंटेड एक्टर ने साल 1998 में इंडस्ट्री में कदम रखा था और ये तबसे काम कर रहे हैं। 

आरआरआर टीम का पोस्ट -
फिल्म 'आरआरआर' के निर्माता, एक्टर के निधन से गहरे सदमे में हैं। RRR टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रे स्टीवेन्सन (Ray Stevenson) के निधन की खबर देते हुए उनके लिए एक खास पोस्ट भी किया है। टीम आरआरआर के ट्विटर पोस्ट में लिखा है, "टीम में हम सभी के लिए चौंकाने वाली खबर है, रेस्ट इन पीस, रे स्टीवेन्सन। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, सर स्कॉट।"


गांव मांडला से शुगर मिल तक के मार्ग को बनाने की मांग

उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी में सोमवार को पर्यावरणीय स्वीकृति हेतू लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आये एडीएम गजेंद्र कुमार व प्रदूषण विभाग के अंकित सिंह और मिल प्रबंधन द्वारा किसानों की समस्या सुनकर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में गांव मांडला के किसान सुनील गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैंकड़ों किसानों के लिए शुगर मिल पर आने के लिए मुख्य रास्ता गांव मांडला से है। मगर गांव मांडला से शुगर मिल तक आने वाली सड़क बेहद खराब स्थिति में है। सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं। रास्ते में कहीं पर भी सोलर लाइट नहीं लगाई गई है। गांव खाईखेड़ी निवासी किसान नीरज त्यागी ने गांव खाईखेड़ी से शुगर मिल तक आने वाले रास्ते पर पेड़ लगवाने व शुगर मिल से आने वाले धुंए से ग्रामीणों को भारी दिक्कतें होने की समस्या रखकर धुएं से हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाने की मांग रखी। गांव रेता नगला निवासी किसान गजे सिंह व गांव तेजलहेड़ा निवासी किसान बिजेंद्र सिंह ने मिल के विस्तारीकरण की मांग रखी।

लेबल:

NCP प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान-मैं तो चुनाव ही नहीं लड़ रहा तो PM बनने की बात कहां? जानें क्या कहा

sharad pawar big statement- India TV Hindi
Image Source : ANI शरद पवार का बड़ा बयान

पुणे: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर विपक्षी पार्टियां काफी उत्साहित हैं। कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत के बाद  एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की तारीफ की है और कहा है कि उनकी पदयात्रा लोगोिं का दिल जीतने का एक बेहतरीन उदाहरण है। पवार ने कहा कि राहुल गांधी के बारे में कोई कुछ भी कहे, मुझे यकीन है कि लोग राहुल गांधी की विचारधारा को मजबूत करेंगे।

राहुल गांधी की तारीफ की

महाराष्ट्र में हालिया हिंसक घटनाओं पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अगर हम इन घटनाओं (हिंसक झड़पों) के पीछे की विचारधारा और ताकत देखेंगे तो पता चल जाएगा कि इनके पीछे कौन है। केंद्र और राज्य में सत्ता में बैठे लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच की जानी चाहिए। पवार ने कहा कि देख लीजिए नवाब मलिक को कैसे परेशान किया गया।

सीटों के बंटवारे पर मिलकर बात करेंगे

चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर एनसीपी प्रमुख ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। मेरे आवास पर एक बैठक हुई थी जहां इस बात पर चर्चा हुई कि तीनों पार्टियों (एमवीए के) के नेता इस पर फैसला करेंगे। उद्धव ठाकरे, सोनिया गांधी या कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और मैं इस पर चर्चा करने के लिए एक साथ बैठेंगे। 

मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं 

मेरी कोशिश विपक्ष को साथ लाने की है, ऐसी ही कोशिश बिहार के सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं। मैं अगला चुनाव नहीं लड़ रहा हूं तो पीएम उम्मीदवार बनने का सवाल ही कहां है। मैं पीएम बनने की रेस में नहीं हूं। हमें ऐसा नेतृत्व चाहिए जो देश के विकास के लिए काम कर सके। मीडिया में सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ी. नवाब मलिक जो कह रहे थे वह सही साबित हुआ, देखते हैं आगे क्या होता है।


आज मेरी गिरफ्तारी की 80 फीसदी संभावना, जानिए इमरान खान ने और क्या कहा?

मंगलवार को मेरी गिरफ्तारी की 80 फीसदी संभावना, जानिए इमरान खान ने और क्या कहा?- India TV Hindi
Image Source : FILE मंगलवार को मेरी गिरफ्तारी की 80 फीसदी संभावना, जानिए इमरान खान ने और क्या कहा?

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर पाकिस्तान की सरकार और सेना लगातार हमलावर है। कभी जमान पार्क में भारी सुरक्षा बलों को भेजना, कभी आर्मी कोर्ट में मुकदमा चलाए जाने की कवायद में जुटना, कभी जमान पार्क हाउस के लिए लग्जरी टैक्स लगाने की बात, इमरान खान कई ओर से घिरने लगे हैं। वहीं उनकी पार्टी के नेता भी उनका साथ छोड़ने लगे हैं। जबकि पार्टी को तोड़ने व छिन्न भिन्न करने के लिए पाकिस्तान की शहबाज सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसी बीच इमरान खान ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है। इमरान खान ने कहा है कि मंगलवार को जब वह विभिन्न मामलों में जमानत लेने के लिए इस्लामाबाद में होंगे तो उनकी गिरफ्तारी की 80 प्रतिशत संभावना है।

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने कहा कि पीडीएम सेना के साथ गठबंधन कर रहा है और मुझे बाहर रखने के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म कर रहा है। उन्होंने कहा, 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है और उनकी पार्टी का पूरा वरिष्ठ नेतृत्व जेल में है।

मेरी पार्टी खत्म करना चाहते हैं विरोधी, बोले इमरान

अपनी गिरफ्तारी के बाद 9 मई को राज्य की इमारतों और सेना के प्रतिष्ठानों पर हिंसा और आगजनी के हमलों का जिक्र करते हुए, खान ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने आगजनी के बहाने का इस्तेमाल किया है, वो मेरी गिरफ्तारी के बाद उस प्रतिक्रिया का इस्तेमाल पार्टी को खत्म करने के लिए कर रहे हैं। यह दावा करते हुए कि सैकड़ों महिलाओं और बच्चों को जेल में डाल दिया गया है, पीटीआई प्रमुख ने कहा कि वे अब हमें सैन्य अदालतों में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।

चुनाव से डर रही है शहबाज सरकार

उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन चुनाव से डर रहा है। डॉन की खबर के मुताबिक, यह कहते हुए कि उनकी जान को अभी भी खतरा है, पीटीआई प्रमुख ने कहा कि उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि उनकी हत्या के लिए एक धार्मिक उन्मादी का इस्तेमाल किया जाएगा, जैसे कि पंजाब के पूर्व राज्यपाल की हत्या की गई थी। खान ने कहा कि स्थिति इस हद तक बिगड़ गई है कि न्यायाधीशों और अदालतों के फैसले भी रद्द किए जा रहे हैं।

इमरान खान की पार्टी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

उधर, इमरान खान की पार्टी पीटीआई आर्मी की कोर्ट के मुकदमे से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंची है। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी यानी पीटीआई ने सैन्य प्रतिष्ठानों पर 9 मई के हमलों में शामिल नागरिकों के खिलाफ सैन्य अदालतों में मुकदमा चलाने के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। पीटीआई ने सरकार के फैसले को नियत प्रक्रिया और निष्पक्ष सुनवाई की संवैधानिक गारंटी का ‘स्पष्ट उल्लंघन’ करार दिया। 


सोमवार, 22 मई 2023

2000 रुपये की विदाई से ज्वैलर्स और डेवलपर्स के चेहरे खिले, ज्वैलरी और लग्जरी फ्लैट की मांग बढ़ी

ज्वैलरी और लग्जरी फ्लैट की मांग बढ़ी - India TV Paisa
Photo:INDIA TV ज्वैलरी और लग्जरी फ्लैट की मांग बढ़ी

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के फैसले ने सोने और प्रॉपर्टी की मांग बढ़ाने का ​काम किया है। बाजार सूत्रों के कहना है कि जिनके पास अधिक मात्रा में 2000 रुपये के नोट हैं, वे लोग कानूनी पचड़ों से बचने के लिए बैंक में नोट जमा करने से बच रहे हैं। वो इस पैसे से ज्वैलरी और प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे हैं। वहीं बहुत सारे लोगों ने सोने के गहने की खरीदारी शुरू भी कर दी है। प्रयागराज में ज्वैलरी शॉप के मालिक राहुल रस्तोगी ने कहा, यह शादी का मौसम भी है और लोगों को लगता है कि गुलाबी मुद्रा को सोने में निवेश करना अधिक सुरक्षित है। मेरे कुछ दोस्त बैंक में 2000 रुपये के नोट जमा नहीं कराना चाहते हैं। उनको लगता है कि यह कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा बिछाया गया जाल है। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि अगर ग्राहक 2,000 रुपये के नोटों से ज्वेलरी खरीदते हैं तो दुकानदार ज्यादा पैसे ले रहे हैं। उन्होंने कहा, हो सकता है कि कुछ लोग स्थिति का फायदा उठा रहे हों, लेकिन हम अपने नियमित ग्राहकों को नहीं लूट रहे हैं। आपको बता दें कि करीब 3.62 लाख करोड़ मूल्य के 2000 रुपये के नोट अभी सर्कुलेशन में हैं। 

लग्जरी फ्लैट को लेकर क्वेरी बढ़ी 

गुरुग्राम और नोएडा के प्रॉपर्टी ब्रोकर से बात करने पर पता चला कि जब से 2000 रुपये के नोट वापस लेने का ऐलान हुआ, तब से लग्जरी फ्लैट को लेकर क्वेरी में एकदम से उछाल आ गया है। पहचान गुप्त रखने की शर्त पर गुरुग्राम के एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने बताया कि 1 करोड़ रुपये से अधिक कीमत को लेकर क्वेरी बढ़ी है। हालांकि, अभी लोग जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाह रहे हैं। एक दो डेवलपर्स से इस मुद्दे पर बात हुई, लेकिन फौरी तौर पर किसी ने कमेंट करने से मना कर दिया है। वहीं जानकारों का कहना है कि नोटबंदी के दौरान भी बड़ी मात्रा में ब्लैक मनी रियल एस्टेट में खपा था। इस बार भी इसकी उम्मीद काफी है क्योंकि बड़े रकम को जगह लगाना रियल एस्टेट में ही संभव है। होम बायर्स से कैश में मिला पैसा डेपवलपर्स अपने कंट्रैक्टर और सामान सप्लायर को दे देते हैं। इससे उनको रकम खपाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होती है। 

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम को भी हो रहा फायदा 

इस बीच पिंक करेंसी की वापसी को लेकर मची हड़कंप का फायदा इलेक्ट्रॉनिक शोरूम को हो रहा है। विकास नाम के एक शख्स ने कहा, यह विमुद्रीकरण का एक रूप हो सकता है, इसलिए मैं कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। मेरे पास पर्याप्त संख्या में 2,000 रुपये के नोट हैं और मैं कुछ मोबाइल फोन और अन्य गैजेट खरीद रहा हूं। यह बैंकों के बाहर कतार में लगने से बेहतर है। पेट्रोल पंप मुद्रा स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन केवल तभी जब ग्राहकों का ईंधन बिल 1000 रुपये से अधिक हो। कुछ पेट्रोल पंपों ने इसको लेकर बोर्ड भी लगा दिए हैं।


प्लेऑफ में पहुंचने पर भी मुंबई इंडियंस को नहीं हुआ फायदा, अब प्लेयर्स को सता रहा ये बड़ा डर!

Mumbai Indians Team- India TV Hindi
Image Source : IPL Mumbai Indians Team

IPL 2023 Playoffs LSG vs MI in Eliminator: गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया। हार के साथ ही आरसीबी का आईपीएल 2023 में सफर समाप्त हो गया और आरसीबी की हार से मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। अगर आरसीबी गुजरात के खिलाफ मैच जीत जाती, तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाती, लेकिन ऐसा हो ना सका। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। जहां उसका सामना पहले एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से होगा। 

मुंबई इंडियंस को नहीं हुआ फायदा!

मुंबई इंडियंस ने की टीम ने आईपीएल 2011, आईपीएल 2012 और आईपीएल 2014 में एलिमिनेटर मुकाबला खेला था, तब मुंबई को साल 2011 में केकेआर से, साल 2012 और 2014 में सीएसके की टीम से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के प्लेऑफ में 3 एलिमिनेटर मैच खेले हैं, लेकिन हर बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, जब भी मुंबई ने एलिमिनेटर मैच खेला है। वह फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। मुंबई के प्लेयर्स को ये खराब रिकॉर्ड बहुत ही सता रहा होगा। 

लखनऊ का पलड़ा है भारी 

IPL 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। आईपीएल में अभी तक मुंबई और लखनऊ के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से तीनों ही बार लखनऊ ने बाजी मारी है। क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम का ये लगातार दूसरा एलिमिनेटर मैच है। ऐसे में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो टी20 क्रिकेट में चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। 

पांच बार जीता है खिताब 

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के प्लेऑफ में 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 12 में जीत हासिल की है। वहीं, 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, टीम 16 सीजन में से 10 बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है। रोहित गेंदबाजी में शानदार तरीके से बदलाव कर ते हैं। वह DRS लेने के भी महारथी हैं। 


जम्मू-कश्मीर ने किया श्रृंगार, G20 के लिए हुआ तैयार; जानें आज क्या-क्या इवेंट

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज से G20 की बैठक शुरू- India TV Hindi
Image Source : PTI जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज से G20 की बैठक शुरू

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज से G20 की बैठक शुरू होने जा रही है। डल झील के किनारे, शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अगले तीन दिनों तक G20 के टूरिज्म वर्किंग कमिटी की बैठक होगी, जिसमें सदस्य देशों के 60 से अधिक डेलीगेट्स फिल्म और इको टूरिज्म पर अलग-अलग सेशन में चर्चा करेंगे। आज से 24 मई तक चलने वाली इस मीटिंग को देखते हुए श्रीनगर शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक नया लुक और एक ऐसा खूबसूरत रूप दिया गया है जिससे कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं।  

Related Stories

दुल्हन की तरह सजा श्रीनगर

अगस्त 2019 में घाटी से धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में ये पहला बड़ा इंटरनेशनल प्रोग्राम है, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। आकाश से लेकर जमीन तक निगहबानी की जा रही है। डल झील में मार्कोस कमांडो का पहरा है, तो वहीं श्रीनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। एयरपोर्ट से लेकर SKICC वेन्यू तक पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह-जगह खूबसूरत पेंटिंग्स की गई हैं। कुदरती तौर पर अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर घाटी को और अधिक सजाया संवारा गया है। यही वजह है कि G20 इंडियन प्रेसिडेंसी के चीफ कोऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा- इस मीटिंग में शामिल होने वाले डेलिगेट्स यहां आकर देख सकेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा होता है।

तीन दिनों के इवेंट में क्या होगा
तीन दिनों तक चलने वाले G20 के टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में फिल्म और इको टूरिज्म जैसे मुद्दो पर चर्चा की जाएगी और इसमें इंटरनेशनल डेलीगेट्स भाग लेंगे। तो दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरण फिल्म पर्यटन के डिसक्शन में शामिल रहेंगे। वहीं जम्मू कश्मीर, राजस्थान और एमपी के पर्यटन विभाग फिल्म टूरिज्म को लेकर आइडिया शेयर करेंगे। फिल्म पर्यटन के लिए नीति निर्माण पर धर्मा, नेटफ्लिक्स, फिक्की से पैनल चर्चा भी होगी।

श्रीनगर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था 
G20 मीटिंग के लिए श्रीनगर सज धज कर तैयार है तो वहीं चीन और पाकिस्तान के विरोध और धमकियों को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर रास्ते पर कड़ा सुरक्षा पहरा लगाया गया है। श्रीनगर शहर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बैठक के वेन्यू को सिक्योरिटी एजेंसियों ने अपने घेरे में ले लिया है, तो जवानों ने किसी भी आंतकी वारदात से निपटने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। इवेंट वेन्यू के पास डल लेक में मरीन कमांडो की तैनााती है। मरीन कमांडो और सीआरपीएफ कमांडो ने डल झील में विशेष ड्रिल किया, तो एसकेआईसी के आसपास के इलाके को सैनिटाइज किया गया है। वहीं एनएसजी ने लाल चौक पर पेट्रोलिंग की और सुरक्षा का जायजा लिया। 


IMD की चेतावनी-दिल्ली में सोमवार को आसमान से बरसेगी आग, रविवार को तापमान 46 डिग्री पहुंचा

heatwave alert for delhi - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट जारी

दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान रविवार को 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे अधिक अधिकतम तापमान रहा।राष्ट्रीय राजधानी के अन्य हिस्सों में भी बहुत अधिक तापमान देखा गया। आईएमडी के अनुसार, नरेला और पीतमपुरा में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आयानगर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली के पालम में तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस को छू गया।

सोमवार के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) कल यानी 22 मई को दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों के लिए लू की चेतावनी जारी किया है।

इससे पहले, पिछले मंगलवार को आईएमडी ने कहा था कि दिल्ली में लू की स्थिति की उम्मीद नहीं है लेकिन अगले सात दिनों के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा।पिछले मंगलवार को एएनआई से बात करते हुए, आईएमडी दिल्ली के क्षेत्रीय प्रमुख, कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "पश्चिमी विक्षोभ के कारण मई के पहले पखवाड़े में हीटवेव की स्थिति कम गंभीर थी, जिसने उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया। अगला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत में आ रहा है। अगले 7 दिनों तक, हम वहां लू की स्थिति की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। लेकिन तापमान अधिक रहेगा।"

उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के क्षेत्रों में धूल भरी हवाएं चल रही हैं। वातावरण शुष्क है, और गर्म वातावरण के कारण मिट्टी ढीली हो गई है। इसीलिए 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं सतह से धूल उठा रही हैं और इसे वायुमंडल में फैला रही हैं और मुख्य रूप से ये ऊपर तक फैल रही हैं।" 

उन्होंने कहा कि "हरियाणा, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में धूल भरी हवाएँ चल रही हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है और तेज़ हवाएं चल रही हैं। इसके अलावा, तापमान पिछले सप्ताह काफी अधिक था, ज्यादातर 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चला गया था। "


शुक्रवार, 19 मई 2023

सच साबित हुआ दिल्‍ली के सीएम का डर, आ गया केंद्र सरकार का अध्‍यादेश

नई दिल्‍ली: राजधानी में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामले में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का डर सच साबित हुआ है। दिल्‍ली के लिए केंद्र सरकार अध्यादेश लाई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इसे लाया गया है। केजरीवाल का दावा है कि इसके जरिये सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की साजिश की गई है। शीर्ष अदालत ने ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला दिया था। अध्‍यादेश के तहत राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण के गठन की बात कही गई है।

 अध्‍यादेश कहता है क‍ि ट्रांसफर-पोस्टिंग और विजिलेंस का काम राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) देखेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री इस प्राधिकरण के पदेन प्रमुख होंगे। दिल्ली के प्रधान गृह सचिव पदेन सचिव होंगे। दिल्ली के मुख्य सचिव, प्रधान गृह सचिव प्राधिकरण के सचिव होंगे। ट्रांसफर-पोस्टिंग का फैसला अकेले मुख्यमंत्री नहीं करेंगे। बहुमत के आधार पर प्राधिकरण फैसला लेगा और आखिरी फैसला उपराज्यपाल (LG) का मान्य होगा।

सीएम केजरीवाल ने जाह‍िर क‍िया था डर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अध्‍यादेश के आने से पहले अपना डर जाहिर किया था। उन्‍होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अध्यादेश के जरिये पलटने की ‘साजिश’ की जा रही है। 

पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के एक महत्वपूर्ण फैसले में दिल्ली सरकार को अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना सहित सेवा मामलों में कार्यकारी शक्ति दी गई थी। सीएम ने एक ट्वीट में सवाल किया था, ‘क्या केंद्र सरकार न्यायालय के आदेश को पलटने की साजिश कर रही है? क्या उपराज्यपाल साहब अध्यादेश का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे?’

अथॉरिटी करेगी पोस्‍ट‍िंंग-ट्रांसफर का फैसला
शुक्रवार को जारी अध्यादेश के अनुसार, 3 लोगों की अथॉरिटी बनेगी। इसका नाम राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) होगा। सभी ग्रुप ए और दानिक्‍स के अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति की जिम्मेदारी इसी अथॉरिटी की होगी। नेशनल कैपिटल सर्विसेज ऑथोरिटी में दिल्ली के मुख्यमंत्री, प्रिंसिपल होम सेक्रेटरी और चीफ सेक्रेटरी होंगे। इसके चेयरपर्सन दिल्ली के सीएम होंगे। जो भी फैसला लिया जाएगा उसको एलजी के पास भेजा जाएगा। एलजी को कोई दिक्कत लगती है तो वह इस फाइल को नोट लगाकर वापस भेजेंगे। हालांकि, मतों में अंतर होने की स्थिति में अंतिम फैसला एलजी का होगा।

मोटे तौर पर कह सकते हैं कि ऑर्डिनेंस के जरिये केंद्र सरकार ने दिल्ली में उपराज्‍यपाल के कामकाज पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। एक तरह से कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार ने पलट दिया है। दिल्ली में एलजी की शक्ति को दोबारा बहाल किया गया है। दिल्‍ली सरकार को पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग सहित सर्विस मामलों में कार्यकारी शक्ति दी थी।

छापे से पहले व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सूचना देंगे अधिकारी

बुढ़ाना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर छापेमारी का मुद्दा छाया रहा।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष राजेश संगल ने कहा कि अगर कोई अधिकारी जांच के लिए आता है तो वह पहले व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को सूचित करेगा। 

इसके बाद ही व्यापारी की दुकान पर जाकर कार्रवाई करेगा। कोई अधिकारी ऐसा नहीं करता है तो सभी व्यापारी इकट्ठा होकर उसका विरोध करेंगे। व्यापार मंडल की बैठक में राजेश सिंघल, संजीव वर्मा, अमरीश बंसल, रवि वर्मा, प्रमोद गर्ग, विकास गर्ग, नितिन बंसल, शिवराज गर्ग, रजनीश शर्मा, नीरज वर्मा, राहुल सिंघल, अनूप गर्ग, बिट्टू वर्मा, दीपांशु संगल, अनुज गर्ग व सौरभ गर्ग आदि सहित कस्बे के दोनों व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन

मुजफ्फरनगर में भाकियू ने किया खतौली थाने का घेराव:किसानों ने धरना देकर पुलिस पर लगाए आरोप, कहा- पीड़ितों का ही उत्पीड़न हो रहा

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए खतौली थाने का घेराव किया। किसानों ने खतौली थाने में धरना देकर आरोप लगाया कि पुलिस पीड़ितों का ही उत्पीड़न करती है। किसान नेताओं ने कहा कि कुछ माह पहले एक्सीडेंट में दलित की मौत पर कार्यकर्ताओं ने मुआवजे के लिए प्रदर्शन किया था। आरोप लगाया कि पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले आरोपी चालक की तलाश करने के बजाय प्रदर्शन करने वाले किसान नेताओं पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया।

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने खतौली थाने पर प्रदर्शन किया। किसानों ने धरना देते हुए पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि एक्सीडेंट में दलित की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने के बजाए आर्थिक सहायता के लिए प्रदर्शन करने वाले परिजनों और किसान नेताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया।

बताया कि मतगणना से 1 दिन पहले 12 मई को पुलिस ने जिला मंत्री अंकुश प्रधान को हिरासत में ले लिया। किसानों के विरोध के बाद उन्हें छोड़ा गया। किसान नेता और जिला पंचायत सदस्य पति विकास शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार में पुलिस प्रशासन किसानों का उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमारी बात नहीं सुनी जाएगी तो किसान भी चुप नहीं बैठेगा।

शांतिनगर में मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांतिनगर में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की। एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मोहल्ला शांतिनगर निवासी बुजुर्ग सत्यप्रकाश जैन अपनी पत्नी को साथ लेकर इलाज के लिए देहरादून गए थे। रात्रि मे दोनों वापस लौटे तो मकान के भीतर कमरों के ताले टूटे हुए मिले। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखी पचास हजार की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी कर लिया। सूचना मिलने पर नई मंडी पुलिस के साथ एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत मौके पर पहुंचे। उन्होंने जल्द ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है। वहीं मौहल्ला तिलकनगर में भी चोरों ने एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है।

लेबल:

गुरुवार, 18 मई 2023

मुजफ्फरनगर में 2 सगे भाईयों को उम्रकैद:हथोड़ा मारकर की थी हत्या,

मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने मोबाइल ठीक करने गए युवक की हथोड़ा मार और सरियों से पीटकर की गई हत्या के मामले में दो आरोपियों को दोषी ठहराया है। कोर्ट ने दोनों दोषियों को उम्रकैद सुनाते हुए 20-20 हजार का जुर्माना भी लगाया है।

जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मुजफ्फरनगर नई मंडी क्षेत्र निवासी सोनू सोनकर पुत्र रघुनाथ की 7 साल पहले हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के चचेरे भाई मंगतराम ने नई मंडी अग्रसेन विहार निवासी अनित और उसके भाई सचिन पुत्रगण वीरपाल के विरुद्ध 20 फरवरी 2016 को मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोप था कि उसका भाई सोनू सोनकर अपना मोबाइल ठीक कराने के लिए भरतया कॉलोनी मैं दुकान करने वाले अमित सैनी के पास 19 फरवरी को गया था। आरोप था कि अकारण ही पड़ोस में दुकान करने वाले अनित और उसके भाई सचिन पुत्रगण वीरपाल ने उस पर हमला बोल दिया था।

2016 को हुई थी मौत
आरोप था कि दोनों भाइयों ने मिलकर सोनू सोनकर पर हथौड़े और सरियों से वार किया था। सोनू को छुड़ाने आए अनुज और अनिल को भी मारपीट कर घायल कर दिया था। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां से गंभीर अवस्था में सोनू सोनकर को मेरठ रेफर किया गया था। मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में उपचार के दौरान 6 मार्च 2016 को सोनू सोनकर की मृत्यु हो गई थी।

जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा ने बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई विशेष SC/ST कोर्ट के जज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद कोर्ट में अनित और उसके भाई सचिन पुत्रगण वीरपाल को हत्या का दोषी माना। दोनों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई।


IPL 2023: प्लेऑफ से पहले LSG ने किया बड़ा बदलाव, केकेआर के खिलाफ मैच में बदल जाएगी टीम

Lucknow Super Giants- India TV Hindi
Image Source : PTI लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल 2023 का लीग स्टेज अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। तकरीबन पांच टीमें लगभग-लगभग अंतिम-4 की रेस से बाहर हो चुकी हैं। वहीं गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। यानी चार अन्य टीमों के बीच बचे हुए तीन स्थानों के लिए टक्कर है। लखनऊ सुपर जायंट्स उन चार टीमों में से एक है। लखनऊ की टीम ने 13 में से सात मैच जीते हैं और एक मैच उसका बारिश की भेंट चढ़ गया था। अभी टीम 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वह अपना अंतिम लीग मैच शनिवार 20 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। उससे पहले टीम ने एक बड़ा बदलाव कर दिया है।

दरअसल यह बदलाव टीम के लाइनअप वगैरह में नहीं है लेकिन अहम मैच से पहले टीम का अंदाज बदल गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना अंतिम लीग मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेलेगी। इस मैदान पर सीजन का यह अंतिम मैच भी होगा। उस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कोलकाता के फुटबॉल क्लब मोहन बगान को खास सम्मान दे रही है। इस अवसर पर टीम मोहन बगान की जर्सी के कलर वाली जर्सी में मैदान पर उतरेगी। इस खास मैच के लिए लखनऊ की टीम ने अपनी नई जर्सी की फोटो भी ट्विटर पर शेयर की हैं।

प्लेऑफ में पहुंचने से एक जीत दूर

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने से एक जीत दूर है। पिछले मैच में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। अब अगर टीम केकेआर को हरा देती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे। यानी हर हाल में टीम का प्लेऑफ में जीतना तय होगा। वहीं अगर यह मैच टीम हार जाती है तो उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। लखनऊ की टीम के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। बीच सीजन ही उसके कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर बाहर हो गए थे। मोहसिन खान भी शुरू के मैचों में टीम के साथ नहीं थे। क्रुणाल पंड्या की कप्तानी में शुरुआत में टीम डगमगाई लेकिन फिर बाद में मोहसि जैसे सितारों ने अपनी चमक को बिखेरा और मुंबई इंडियंस को मात देकर टीम ने अहम जीत अपने नाम की। 

अंतिम-4 के लिए चार टीमों में जंग

गुजरात टाइटंस की टीम अंतिम-4 यानी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। अब जंग है लखनऊ, आरसीबी, मुंबई और चेन्नई के बीच। इनमें से ही किन्हीं तीन टीमों का पहुंचना तय माना जा रहा है। लेकिन अगर यह टीमें अपना आखिरी-आखिरी मैच हार गईं तो उसके बाद केकेआर, राजस्थान और पंजाब किंग्स जैसी टीमों की भी उम्मीदें जिंदा हो जाएंगी। फिलहाल 16 के फिगर को प्लेऑफ क्वालिफिकेशन का अंतिम मानक माना जा रहा है। लेकिन अगर आरसीबी अपने दोनों मैच हार जाती है या एक हारती है तो मामला 14 पर भी आकर फंस सकता है। इस स्थिति में आरसीबी, राजस्थान, पंजाब और केकेआर में से जो टीम अपना आखिरी मुकाबला जीतेगी और बेहतर रन रेट जिसका होगा वो 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में चली जाएगी।


तापमान 39 @, लू के थपेड़ों ने झुलसाया, धूल भरे गुब्बार से उमस बढ़ी

तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिसके चलते जनपद में भीषण गर्मी व लू के थपेडों ने बच्चे, बुढे, महिल व पुरूष सभी को झूलसाया है। आसमान में दो दिन से धूल का गुब्बार होने से उमस बढ़ रही है। जिसके चलते गर्मी बढ़ने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी का आलम यह है कि दिन भार गरम हवा लू के थपेडों से साथ झूलसा रही है। गर्मी के चलते जानवर व अन्य पशु-पक्षी भी परेशान है।

गर्मी का आंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर से लेकर गांव तक दोपहर के समय लोग घरों में दूबकने को मजबूर है। जिसके चलते सड़के सुनसान हो रही है। वही मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ओर प्रचंड गर्मी पड़ने की संभावना है। गर्मी के चलते किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली कट भी लोगों को रूला रहा है। किसानों को खेत में सिंचाई के लिए दिन भर बिजली कट से परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा जिसेके चलते जल्दी ही सुरज भी निकल गया। सुबह से ही तेज धूप होने के चलते लोगों को गर्मी से दो चार होना पड़ा। दोपहर के समय तो आलम ओर भी जूदा रहा। इस दौरान शहर के मुख्य बाजारों में खरीदारी के लिए ग्रहक नहीं पहुंचे। सड़कों पर सनाटा छाया रहा। ग्राहक नहीं आने पर कई दूकानदार तो दोपहरी में सटर डाउन कर दूकान में ही सो जाते है।

दिन प्रतिदिन हो रही तापमान में बढ़ोतरी

पिछले तीन चार दिनों से मौसम में बदला के साथ साथ तापमन में बढोतरी दर्ज हुई है। सोमवार को 38 डिग्री सेल्सियस रहा। तो मंगलवार को 37 डिग्री सेल्सियस रहा। वही बुधवार को दो अंक बढ़ कर अधिकतम तापमान 39 . 3 प्रतिशत रिकोर्ड किया गया। इस दौरान न्यूनतम तापमान 26.00 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वही आर्द्रता 46 प्रतिशत रही।

रोड़वेज बस अड्डे पर भी रहा यात्रियों का सन्नाटा

बुध‌वार को अधिकतम तापमान 39.3 प्रतिशत दर्ज किया। जिसके चलते दिन में दोपहर के समय तेज धूप व गर्मी के चलते रोडवेज बस अड्डे पर भी सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान कम यात्री ही सफर के लिए निकले। वही रेलवे स्टेशन पर भी लोगों को गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लेबल:

दिल्ली हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को नहीं मिली राहत, जा सकते हैं बॉम्बे उच्च न्यायालय

Delhi High Court, Sameer Wankhede, Aryan Khan, NCB- India TV Hindi
Image Source : FILE समीर वानखेड़े

नई दिल्ली: आर्यन खान को गिरफ्तार कर चर्चा में आए समीर वानखेड़े इन दिनों फिर से चर्चा में बने हुए हैं। आर्यन खान को फर्जी केस में फंसाना उन्हें अब भारी पड़ रहा है। उनपर आर्यन खान को छोड़ने के बदले 25 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इसी से जुड़े मामले में उन्हें गुरुवार को सीबीआई ने तलब किया था। जिसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 

सीबीआई ने कोर्ट में कही ये बात 

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को अप्रोच किया तो सीबीआई ने जांच एजेंसी ने हाईकोर्ट में कहा हम इनको अरेस्ट नही कर रहे हैं, केवल पूछताछ के लिए बुला रहे हैं। अगर इनको पेश नहीं होना है तो यह जांच एजेंसी को बता सकते थे। इसे लेकर हाईकोर्ट में जाना इनका कोई हक नही बनता था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने कहा है कि आपको अगर कोई राहत चाहिए तो वो बॉम्बे हाईकोर्ट जाएं और वहां से ऑर्डर लें। 

अब इस मामले में ये हो सकता है कि अब समीर वानखेड़े मुंबई हाईकोर्ट जाएंगे या फिर वह सीबीआई के सामने पेश हो सकते हैं। फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी है। बता दें कि समीर वानखेड़े ने कोर्ट में याचिका में याचिका दाखिल करते हुए मांग की थी कि NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह के ख़िलाफ़ क्रॉस FIR दर्ज की जाए। साथ ही ज्ञानेश्वर के ख़िलाफ़ जांच CBI कोर्ट की निगरानी में की जाए।

25 करोड़ की रिश्वत मांगने का लगा है आरोप 

बता दें कि हालही में सीबीआई ने समीर वानखेड़े के ठिकानों पर हाल ही में छापेमारी भी की थी। इस दौरान सीबीआई ने बताया था अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कथित तौर पर ड्रग्स मामले में नहीं फंसाने के लिए उनके परिवार से 25 करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर मांगने को लेकर वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी मामले में बयान दर्ज कराने के लिए वानखेड़े को बुलाया गया था। 


बुधवार, 17 मई 2023

जेपी नड्डा का निजी सचिव बनकर विधायकों को लगा रहा था चूना, मंत्री पद के बदले मांगता करोड़ों; गिरफ्तार

विधायकों को ठगने की कोशिश करने वाले को नागपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE विधायकों को ठगने की कोशिश करने वाले को नागपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का निजी सचिव बनकर विधायकों को मंत्री बनाने का ऑफर देने वाले ठग को नागपुर पुलिस गुजरात से गिरफ्तार करके लाई है। ये शख्स खुद को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पीए बताकर मंत्री बनाने के नाम पर विधायकों से पैसे मांग रहा था। इसकी शिकायत नागपुर मध्य के विकास कुमार ने पुलिस से की थी। इस ठग को नागपुर पुलिस ने अहमदाबाद के मोरबी से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया यह सख्त नीरज सिंह राठौर बताया जा रहा है।

Related Stories

नागपुर विधायक को दे रहा था मंत्री पद का ऑफर

जानकारी के अनुसार अपने आप को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निजी सचिव बताने वाला ये शख्स विधायकों को यह कहता था कि महाराष्ट्र में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है, इसलिए नए चेहरों को चुना जा रहा है। यह बात बता कर वह विधायकों के संपर्क में था। ये नागपुर के विधायक विकास कुंभारे, विधायक टेकचंद सावरकर के संपर्क में था। इसने कुंभारे को मंत्री बनाने के लिए करोड़ों रूपये की मांग की थी। विधायक विकास कुंभारे को समझ में आ गया कि फोन करने वाला कोई ठग है। 

अब तक इन विधायकों को कर चुका है कॉल
कुंभारे ने नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार से मिलकर शिकायत की। अमितेश कुमार ने तुरंत नीरज की कॉल डिटेल खंगालने और लोकेशन का पता लगाने का आदेश दिए। जानकारी के अनुसार पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया है कि वह कई विधायकों को कॉल कर चुका है। उसने महाराष्ट्र के विकास कुंभारे और टेकचंद सावरकर के अलावा हिंगोली के विधायक तानाजी मुटकुले, बदनापुर के विधायक नारायण कुचे और नंदुरबार के विधायक राजेश पाडवी को भी इसी तरह कॉल किया था। 

गोवा, नागालैंड के विधायकों से भी किया संपर्क
ये शख्स महाराष्ट्र के अलावा गोवा, नागालैंड के 2 विधायकों के भी संपर्क में था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र के चार, गोवा और नागालैंड के 2 विधायकों के संपर्क में था। इसके खिलाफ नागपुर के तहसील थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

पार्टी फंड के नाम पर करोड़ों की डिमांड
अपने आप को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का निजी सचिव बताने वाले ठग नीरज सिंह राठौर ने विधायकों को मंत्री बनाने के लिए पार्टी फंड के नाम पर उसने पौने दो करोड़ रुपए की मांग की थी। उसने विधायक विकास कुंभारे को तीन बार कॉल किया था तो वहीं टेकचंद सावरकर को एक बार कॉल किया था। आरोपी को नागपुर पुलिस नागपुर लेकर आई है और उसकी जांच की जा रही है। 

नकली जेपी नड्डा से कराई थी बात
नीरज में कुंभारे को प्रत्येक फोन में मंत्री पद के बदले में पार्टी फंड के लिए पैसे देने के लिए उत्सुकता जताई थी। पार्टी फंड पर वह बल देता रहा। ठग की बातों पर विधायकों को भरोसा हो, इसलिए उसने कुछ लोगों से नकली जेपी नड्डा से बात भी कराई जो उसका साथी था।


मंगलवार, 16 मई 2023

मुजफ्फरनगर में 2013 के दंगों के बाद पहली बार दस में से छह निकायों में मुस्लिम प्रत्याशी जीते

पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में 2013 के दंगों के बाद पहली बार निकायों में बड़ी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर 10 में से छह सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। राजनीतिक विश्लेषकों और जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों का कहना है कि रिजल्ट बताते हैं कि दंगों के बाद यहां उभरी नफरत की राजनीति खत्म हो चुकी है। क्षेत्र में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव फिर से बढ़ रहा है।

मुजफ्फरनगर जिले में मुजफ्फरनगर और खतौली में दो नगर पालिका परिषद के अलावा भोकरहेड़ी, चरथावल, मीरापुर, पुरकाजी, सिसौली, बुढाना, जानसठ और शाहपुर आठ नगर पंचायतें हैं। 2017 के निकाय चुनावों में मुस्लिम उम्मीदवारों ने केवल मीरापुर और पुरकाज़ी नगर पंचायत चुनावों में जीत हासिल की थी। तब हिंदू उम्मीदवारों ने आठ अन्य सीटों पर जीत हासिल की थी।

इस बार मुस्लिम उम्मीदवारों ने चरथावल, पुर्ज़ाजी और मीरापुर नगर पंचायतों (सभी निर्दलीय), जनसठ नगर पंचायत और खतौली नगर पालिका परिषद (दोनों राष्ट्रीय लोकदल) और शाहपुर नगर पंचायत (आम आदमी पार्टी) ने जीती है।

भाजपा ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद में 10,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की है। उसके उम्मीदवार मीनाक्षी स्वरूप ने सपा के राजेश शर्मा को हराया है। माना जा रहा है कि एआईएमआईएम, बसपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच मुस्लिम वोटों के विभाजन के कारण सपा उम्मीदवार की हार हुई है।

भोकरहेड़ी, सिसौली और बुढ़ाना नगर पंचायत चुनाव में हिंदू उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। खतौली नगर पालिका परिषद चुनाव जीतने वाले शाहनवाज अली ने कहा कि 2013 के दंगों के बाद बिखर गया सांप्रदायिक सद्भाव एक बार फिर एकजुट हो गया है। अली ने कहा कि दिवंगत रालोद नेता चौधरी अजीत सिंह और उसके बाद उनके बेटे जयंत चौधरी ने सांप्रदायिक सद्भाव को पुनर्जीवित करने के लिए सद्भावना सभाओं की एक श्रृंखला आयोजित की थी।

कहा जा रहा है कि किसानों के आंदोलन ने भी सद्भाव बहाल करने में काफी मदद की है। अब इस क्षेत्र में हिंदू और मुसलमानों के बीच उस तरह की दूरियां नहीं दिखाई देती हैं। पुरकाजी नगर पंचायत के विजेता जहीर फारूकी ने कहा कि समुदाय के वोटों को विभाजित करने के लिए उनके खिलाफ छह मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था। इसके बाद भी मैं जीत गया क्योंकि हिंदुओं ने भी मुझे वोट दिया। 

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष मौलाना जुल्फिकार ने कहा कि मुजफ्फरनगर में अधिकांश सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों की जीत ने संकेत दिया कि लोगों ने नफरत की राजनीति को खारिज कर दिया है और सामाजिक सद्भाव को फिर से बहाल किया है।

इससे पहले दिसंबर 2022 में हुए खतौली विधानसभा उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने भाजपा प्रत्याशी राज कुमारी सैनी को हराया था। मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान दर्ज एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भाजपा विधायक विक्रम सैनी को विधानसभा से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई औऱ उपचुनाव हुआ था।

2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों और 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने इस क्षेत्र में शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में उसने मुजफ्फरनगर और शामली जिले की आठ विधानसभा सीटों में से सिर्फ दो सीटों मुजफ्फरनगर और खतौली पर जीत हासिल की।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दो जिलों में 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजों को किसान आंदोलन के प्रभाव के रूप में देखा गया। भारतीय किसान यूनियन का मुख्यालय मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली में ही स्थित है।

मुजफ्फरनगर नगर निकाय चुनाव परिणाम
नगर पालिका परिषद विजेता

मुजफ्फरनगर : मीनाक्षी स्वरूप (निर्दल)
खतौली : शाहनवाज अली (आरएलडी)

नगर पंचायत विजेता
भोकरहेड़ी: सरला (निर्दल)
चरथावल: इस्लामुद्दीन (निर्दल)
मीरापुर: मोहम्मद ज़मील अहमद (निर्दल)
पुरकाज़ी: ज़हीर फ़ारूक़ी (निर्दल)
सिसौली-सुभासिनी (निर्दल)
बुढाना : उमा (सपा)
जानसथ : आबिद हुसैन (आरएलडी)
शाहपुर : मोहम्मद अकरम (आप)

लेबल:

कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले दो युवकों को सैकड़ों नशीली गोलियों व चाकू के साथ किया गिरफ्तार।।


*सराहनीय कार्य, कोतवाली नगर , जनपद मुजफ्फरनगर*
*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 शातिर किस्म के अभियुक्तों की अवैध* *नशीली 360 गोलियाँ ALPRAZOLAM 0.5 MG व एक अदद नाजायज चाकू सहित गिरफ्तारी*।

  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 16.05.23 को चैकिंग व गश्त के दौरान भूमिया मन्दिर से 40 कदम दूरी गन्दे कुए का तरफ से अभि0 *1.विजय उर्फ भूरा पुत्र प्रमोद निवासी 96/64 मौ0 द0 कृष्णापुरी रूपा स्कूल वाली गली थाना को0नगर मु0नगर* *2.सलमान पुत्र इलियास निवासी आबिद ताहरी वाली गली किदवईनगर थाना को0नगर,मु0नगर* को अवैध नशीली 360 गोलियाँ ALPRAZOLAM .05 MG व एक अदद नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है । अभि0 गणो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* 
1. विजय उर्फ भूरा पुत्र प्रमोद निवासी 96/64 मौ0 द0 कृष्णापुरी रूपा स्कूल वाली गली थाना को0नगर मु0नगर ।
2. सलमान पुत्र इलियास निवासी आबिद ताहरी वाली गली किदवईनगर थाना को0नगर,मु0नगर 

*अभियुक्त गण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण –*
मु0अ0सं0 - 276/023 धारा – 8/22 NDPS Act व 4/25 आयुध अधि0, थाना को0नगर मु0नगर ।

*अभियुक्त विजय उर्फ भूरा उपरोक्त के आपराधिक इतिहास का विवरण –* 
1.मु0अ0सं0 - 276/023 धारा – 8/22 NDPS Act, थाना को0नगर मु0नगर ।
2.मु0अ0सं0 137/20 धारा 380/411/457 भादवि थाना को0नगर मु0नगर
3.मु0अ0सं0 170/23 धारा 25/4 आर्मस एक्ट थाना को0नगर मु0नगर
4.मु0अ0सं0 385/20 धारा 392/411 भादवि थाना को0नगर मु0नगर
5.मु0अ0सं0 492/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना को0नगर मु0नगर
6.मु0अ0सं0 547/19 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना को0नगर मु0नगर 
7.मु0अ0सं0 1015/19 धारा 307 भादवि थाना को0नगर मु0नगर
8.मु0अ0स0 1017/19 धारा 25/27/3 आर्मस एक्ट थाना को0नगर मु0नगर 
9.मु0अ0सं0 1018/19 धारा 420 भादवि थाना को0नगर मु0नगर 
*अभियुक्त सलमन उपरोक्त के आपराधिक

 इतिहास का विवरण –* 
1.मु0अ0सं0 - 276/023 धारा – 4/25 आयुध अधि0, थाना को0नगर मु0नगर ।

*अभि0 से पूछताछ का विवरण*
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि यह नशीली गोलियाँ मैने एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदी है । जिसका नाम में नहीं जानता हूँ , और मैं होटल ढाबे पर आने जाने वाले नशे के आदि व्यक्ति व आस पास घूम घूम कर नशे के आदि व्यक्ति व नयी उम्र के लडकों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाता हूँ । 

*बरामदगी का विवरणः–*
नशीली 360 गोलियाँ ALPRAZOLAM 0.5 MG 
एक अदद चाकू नाजायज

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः–*
उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह
है0का0 386 रविन्द्र कुमार
है0का0 675 राजीव कुमार
का0 446 आदेश कुमार
का0 2270 मानवेन्द्र सिंह

*विवेचक :-*
उ0नि0 श्री मानवेन्द्र सिंह भाटी