दलित समाज चुनाव में भाजपा का समर्थन करेगा: कांता कर्दम
भाजपा की राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा कि भाजपा दलित समाज के हितों की रक्षा करने को कृतसंकल्प है और दलित समाज भी चुनाव में भाजपा का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दलित समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों कार्य किए हैं, जो किसी अन्य सरकार में नहीं किए हैं।
शाहपुर कस्बे के एक उत्सव हाल में भाजपाअनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में कांता कर्दम ने कहा कि एससी एक्ट में बदलाव के दौरान जो आंदोलन हुआ था, उस आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को उन्होंने सरकार से वापस लेने की संस्तुति की है। सरकार ने भी मुकदमे वापस लेने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने घोषणा की है जो दलित समाज के बच्चे पैसों के अभाव में पढ़ाई छोड़ देते हैं, उनकी आगे की पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार खर्च वहन करेगी। क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दलित बस्तियों में अनेकों विकास कार्य कराए हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता अनुज कुमार व संचालन विजेंद्र पाल ने किया।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-dalit-community-will-support-bjp-in-elections-kanta-kardam-5429640.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ