मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट

माध्यमिक शिक्षा विभाग वर्ष 2020 परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपद के 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मेधावी को एक टैबलेट, 21 हजार की धनराशि का चैक देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

सोमवार को लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का शुभारंभ डीएम चन्द्रभूषण सिंह, सीडीओ आलोक यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, विधायक खतौली विक्रम सैनी, चेयरमैन अंजु अग्रवाल व डीआईओएस गजेन्द्र कुमार द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। सम्मान समारोह में सीबीएसई बोर्ड के छात्र आदित्य ऐरन को हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2020 में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने के लिए एक लाख रुपये व टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।

यूपी बोर्ड के देव कुमार, छवि, अभिषेक, जयंत, वैभव शर्मा, अजय कुमार शर्मा, नीतू, हिमानी शर्मा, हर्षिता आर्य, मनीष कुमार, अथर्व गुप्ता, तनु पंवार, सम्भव शर्मा, नेहा को हाईस्कूल 2020 परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। शुभांजलि शर्मा, विपुल कुमार, आकाश शर्मा, श्रीकांत कपासिया, शाहिन, सारा, अर्जुन त्यागी, लयेबा, अभिषेक, ऋतिक चौहान को इण्टरमीडिएट परीक्षा 2020 में जिले में उत्कृष्ट स्थान पाने को टैबलेट व 21000 की धनराशि का चेक दिया गया। संचालन प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार ने किया। प्रधानाचार्य फतेह चंद, प्रधानाचार्य ललित मोहन गुप्ता, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, उप प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, अभिषेक गर्ग, सन्दीप कुमार कौशिक, नेहा शर्मा, सुकवेंद्र कुमार, विजय शर्मा व श्यामवीर शर्मा आदि का सहयोग रहा।

डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने माध्यमिक शिक्षा से सम्बंधित उत्तर प्रदेश की योजनाओं व मेधावी छात्र योजना के बारे मे बताया और उन्होंने उपस्थित बच्चों को प्रेरित किया कि वे वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए आधुनिक राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें।

लेबल: