शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

UP सरकार कह रही ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरा कोई, इन 12 Photos में अलग तस्वीर

योगी सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में बयान दिया कि कोरोना की दूसरी लहर में एक भी इंसान की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई. इस बयान पर सियासी लड़ाई शुरू हो गई. अगर थोड़ा पीछे जाकर उस मंजर को याद करें तो न सिर्फ यूपी बल्कि पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी, अस्पताल में बेड्स की मारामारी, सड़कों पर लाइन लगाए मरीज और दवा की किल्लत से जूझते लोगों की तस्वीरें सामने आ जाती है. सरकार का दावा जो भी हो लेकिन हम आपको याद दिलाएंगे कोरोना की दूसरी लहर में किन मुश्किलों से आम लोग जूझ रहे थे. ये तस्वीर है 26 अप्रैल 2021 की. जब कोरोना की दूसरी लहर का सबसे दर्दनाक मामला आगरा से आया था. ताजनगरी में सांसों के संकट के उस दौर में रेनू सिंघल अपने पति को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल गई थीं. महिला के पति को 4 हॉस्पिटल से बेड नहीं होने की वजह से खाली हाथ लौटा दिया गया था. पति को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. पत्नी ने उन्हें सीपीआर दिया, फिर भी शख्स की जान नहीं बच सकी. 

लेबल: