सोमवार, 31 जनवरी 2022

अखिलेश, अपर्णा पर बोले- BJP जिसे भी उतारेगी उसे सिर्फ हार मिलेगी

21 विधानसभाओं में 98 स्थानों पर रैली का प्रसारण


पीएम मोदी की इस वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा से और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ से शामिल जुड़ेंगे. वर्चुअल रैली का प्रसारण 98 स्थानों पर 49000 लोग देखेंगे. इसके अलावा 7878 बूथों पर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी टीवी पर प्रसारण देखेंगे. पीएम मोदी की इस वर्चुअल रैली की लिंक 30 लाख स्मार्टफोन धारकों को भी भेजी जाएगी. 

यूपी में पहले चरण में चुनाव पश्चिमी यूपी से शुरू हो रहा है, इसलिए प्रथम चरण के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर के वोटरों को सम्बोधित करेंगे. इस रैली के लिए बड़ी तैयारियां की गई हैं. इस रैली का प्रसारण इन जिलों की 21 विधानसभाओं में होगा. 

लेबल:

सपा में शामिल हो सकते हैं बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक

सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने दावा किया है कि आज शाम 4 बजे समाजवादी पार्टी के लखनऊ के महत्वपूर्ण नेताओं को पार्टी दफ्तर बुलाया गया है और रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक आज शाम समाजवादी पार्टी जॉईन कर सकते हैं. 


प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज सपा में शामिल हो सकते हैं. सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने दावा किया है कि आज शाम 4 बजे समाजवादी पार्टी के लखनऊ के महत्वपूर्ण नेताओं को पार्टी दफ्तर बुलाया गया है और रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक आज शाम समाजवादी पार्टी जॉईन कर सकते हैं. 

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

लेबल:

संसद से राष्ट्रपति का अभिभाषण LIVE: 'कोरोना ने मुश्किलें बढ़ाईं, लेकिन आज भारत सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाले देशों में से'

संसद का बजट सत्र (Budget session) आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है. साल का यह पहला सत्र है, इसलिए परंपरा के मुताबिक, इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हो रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी. इससे जुड़ी हर ताजा जानकारी आपको यहां आजतक.इन पर मिलेंगी.

11:07 AM (4 मिनट पहले)

राष्ट्रपति कोविंद ने किया कोरोना टीकाकरण का जिक्र

Posted by :- Vishnu Rawal

राष्ट्रपति कोविंद बोले कि कोरोना ने मुश्किलें बढ़ाईं, लेकिन आज भारत सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाले देशों में से. उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी डोज और युवाओं को टीका भी दिया जा रहा है. कोविंद बोले कि सरकार भविष्य की तैयारियों में जुटी है. इसलिए 64 हजार करोड़ रुपये से आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है. बताया गया कि 8 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र हैं जिससे सस्ती दवाएं मिलती हैं.

11:04 AM (6 मिनट पहले)

संसद से राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण शुरू हो गया है. उन्होंने देश के वीरों को नमन करके अपनी बात शुरू की.कोविंद ने कहा कि मैं देश के उन लाखों स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और भारत को उसके अधिकार दिलाए. आज़ादी के इन 75 वर्षों में देश की विकास यात्रा में अपना योगदान देने वाले सभी महानुभावों का भी मैं श्रद्धा-पूर्वक स्मरण करता हूं.

10:56 AM (14 मिनट पहले)

संसद पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, पेश होगा Economic Survey

Posted by :- Vishnu Rawal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन पहुंच चुके हैं. कुछ देर में उनका अभिभाषण होगा. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Economic Survey पेश करेंगी. पीएम मोदी भी संसद पहुंच चुके हैं. उन्होंने कुछ देर पहले मीडिया से बात की थी.

10:44 AM (26 मिनट पहले)

संसद के लिए निकले राष्ट्रपति कोविंद

Posted by :- Vishnu Rawal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन के लिए निकल चुके हैं. वहां बजट सत्र की शुरुआत में उनका अभिभाषण होगा. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी.

10:38 AM (32 मिनट पहले)

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की

Posted by :- Vishnu Rawal

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. मोदी ने सभी सांसदों का बजट सत्र में स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसद, दल उत्तम मन से बजट सत्र में चर्चा करें. उन्होंने कहा कि चुनाव का बजट सत्र पर असर नहीं होना चाहिए. पीएम ने कहा कि आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं. यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में एक विश्वास पैदा करता है. पीएम ने कहा कि बार-बार चुनाव से सत्र और चर्चा प्रभावित होती है. ये बजट सत्र पूरे सत्र का खाका खींचता है इसलिए इस सत्र को फलदायी बनाएं. अच्छे मकसद से चर्चा हो.

10:03 AM (एक घंटा पहले)

Budget Session 2022: पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक, कल होगा बजट पेश

Posted by :- Vishnu Rawal

9:42 AM (एक घंटा पहले)

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी करेंगे मीडिया से बात

Posted by :- Vishnu Rawal

बजट सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन में मीडिया को संबोधित करेंगे. यह संबोधन करीब 10.30 बजे होगा.

9:37 AM (एक घंटा पहले)

बजट से पहले मार्केट में बहार

Posted by :- Vishnu Rawal

बजट से पहले शेयर बाजार में बहार है. सोमवार को मार्केट खुलते ही Sensex 700 अंक से ज्यादा चढ़ गया है. इसी तरह निफ्टी 1.25 फीसदी चढ़कर 17,300 अंक के पार निकल चुका था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

9:25 AM (एक घंटा पहले)

बजटपत्र: किस वर्ग के लिए क्या-क्या सौगात लाएगा आम बजट?

Posted by :- Vishnu Rawal

9:20 AM (एक घंटा पहले)

नए CEA अनंत नागेश्वरन पर रहेगी नजर

Posted by :- Vishnu Rawal

बजट से एक दिन पहले यानी आज पेश होने वाले Economic Survey को मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) के नेतृत्व में एक टीम तैयार करती है. बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही अर्थशास्त्री वी अनंत नागेश्वरन को CEA नियुक्त किया है. अनंत नागेश्वरन इससे पहले Credit Suisse और Julius Baer ग्रुप में अधिकारी रहे हैं. उन्होंने के वी सुब्रमण्यम की जगह ली है. सुब्रमण्यम का कार्यकाल 2021 के दिसंबर में पूरा हुआ था.

9:10 AM (2 घंटे पहले)

क्या है आज का कार्यक्रम

Posted by :- Vishnu Rawal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 11 बजे दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति का अभिभाषण करीब आधे घंटे का होगा, इसके कुछ देर बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में Economic Survey 2021-22 पेश करेंगी. संसद के बजट सत्र का पहला चरण 2 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा.

9:03 AM (2 घंटे पहले)

Economic Survey 2022: आज पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

Posted by :- Vishnu Rawal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) आज लोकसभा में आर्थिक समीक्षा 2021-22 पेश करेंगी. इससे पता चलेगा कि पिछले बजट में किए गए ऐलानों पर कितना काम हुआ. आर्थिक समीक्षा को देश की आर्थिक स्थिति का बैरोमीटर कहा जाता है. इससे पता चलेगा कि देश की अर्थव्यवस्था का इंजन किस दिशा में और कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगले दिन आ रहे बजट का क्या हाल रहने वाला है, कुछ हद तक समीक्षा से इसका भी अंदाजा लगेगा.

9:01 AM (2 घंटे पहले)

Budget session: संसद का बजट सत्र आज से शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

संसद का बजट सत्र (Budget session) आज से शुरू हो रहा है. साल का यह पहला सत्र है, इसलिए परंपरा के मुताबिक, इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी.

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/india/news/story/budget-session-live-economic-survey-2022-president-address-latest-updates-parliament-news-ntc-1402491-2022-01-31?utm_source=rssfeed

लेबल:

Pegasus पर नया हलफनामा बढ़ाएगा सरकार की मुश्किल, 'याचिकाकर्ताओं के फोन की हुई जासूसी'

स्टोरी हाइलाइट्स

  • याचिकाकर्ताओं ने सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट का दिया हवाला
  • एक्सपर्ट्स का दावा- कई फोन में जासूसी के सबूत मिले

पेगासस विवाद में सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के सामने याचिकाकर्ताओं द्वारा एक नया हलफनामा दाखिल किया गया है. इस हलफनामे में कई फोन में जासूसी को लेकर एक्सपर्ट्स की जांच रिपोर्ट का जिक्र किया गया है. माना जा रहा है कि एक बार फिर पेगासस को लेकर संसद में विपक्ष सरकार के खिलाफ हंगामा कर सकता है. 

दरअसल, पेगासस मामले में जांच की याचिका लगाने वाले याचिकाकर्ताओं ने अपने फोन की फोरेंसिक जांच के लिए कुछ तकनीकी एक्सपर्ट्स की मदद ली थी. दावा है कि इन विशेषज्ञों को याचिकाकर्ताओं में से कुछ के स्मार्टफोन में पेगासस की सेंध के सबूत मिले हैं. इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में दी गई है. 

फोन में सेंध के मिले सबूत

याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वकील ने कहा, कुछ याचिकाकर्ताओं ने सायबर सिक्योरिटी के विशेषज्ञों से जासूसी के लिए इस्तेमाल होने की आशंका वाले कुछ फोन की जांच कराई थी. हलफनामे में दो एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि जांच के लिए उनके सामने लाए गए कई फोन में से कुछ में जासूसी के लिए सेंध लगाने के ठोस सबूत मिले हैं. हलफनामे के मुताबिक, साइबर सिक्योरिटी के एक रिसर्चर को 7 आईफोन दिए गए. उनमें से दो में पेगासस की मौजूदगी और सेंध के छेड़छाड़ मिले. इस रिसर्चर ने अपनी जांच से सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त समिति को भी हलफनामे के जरिए जानकारी दी है. 

एक अन्य साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने याचिकाकर्ताओं में से 6 के एंड्रॉयड फोन की जांच की. इनमें से चार में तो बहुत दूर से तकनीक के जरिए संक्रमण यानी फोन के सुरक्षा घेरे में घुसपैठ के सबूत मिले. जबकि दो में तो कई बार घुसपैठ के सबूत मिले हैं. 

क्या है मामला?

पेगासस सॉफ्टवेयर यूजर्स के फोन को ट्रैक करता है. हाल ही में कंपनी पर दुनियाभर के तमाम देशों में यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा था. आरोप है कि कंपनी ने डेटा को भारत समेत विभिन्न देशों की सरकारों को दिया, जिन्होंने राजनीतिक विरोधियों, पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी करने में इसका इस्तेमाल किया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में जांच के लिए कई याचिकाएं दाखिल की गईं. 

सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए बनाई थी कमेटी

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में इस मामले की जांच के लिए SC के रिटायर्ड जस्टिस आरवी रवींद्रन की अगुआई में साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों की समिति बनाई थी. समिति में साइबर सिक्योरिटी के तीन विशेषज्ञों में गांधीनगर में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर डॉ नवीन कुमार चौधरी, केरल के अमृता विश्वविद्यापीठम में प्रोफेसर पी प्रभारन  और आईआईटी बॉम्बे में प्रोफेसर अश्विन अनिल गुमाश्ते शामिल हैं.

इस जांच समिति ने जनवरी में आम जनता से जांच में सहयोग मांगा था. जांच कमेटी ने कहा था कि अगर किसी को लगता है कि उसके फोन में जासूसी हुई है, तो वे कमेटी से संपर्क कर सकते हैं. हालांकि इसी दौरान याचिकाकर्ताओं में से कुछ ने भी अपने फोन की जांच कराई. 

लेबल:

Corona : केस कम लेकिन डरा रहा मौत का आंकड़ा, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 959 ने गंवाई जान

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.09 लाख केस सामने आए. वहीं, इस दौरान 959 लोगों की मौत हुई. देश में सबसे ज्यादा केस केरल में मिले. यहां लगातार दूसरे दिन 50 हजार से ज्यादा केस मिले. 

भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में रविवार को 893, शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था. 

लगातार कम हो रहे केस
भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए. इससे पहले रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे. वहीं, शनिवार को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए थे. 


 

लेबल:

सीएम योगी बुढ़ाना और पुरकाजी में मतदाताओं से करेंगे संवाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक फरवरी को मुजफ्फरनगर जिले में बुढ़ाना और पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अफसरों ने बुढ़ाना और पुरकाजी का दौरा किया। वही बुढ़ाना सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक और पुरकाजी सीट से प्रत्याशी प्रमोद उटवाल ने भी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक फरवरी को मुजफ्फरनगर जिले में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले साढ़े 11 बजे शामली जिले में पहुंचेंगे। वहां पर प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का दिन में डेढ़ बजे मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट पर बुढ़ाना पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां पर भी वह प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे। इसके बाद 3 बजे वह पुरकाजी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार को पहुंचेंगे। यहां पर भी उनका प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम है। हालांकि बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र और पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम कहां होगा इसका निर्णय स्थानीय भाजपा संगठन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों से मिलकर करेगा। रविवार में एसडीएम सदर परमानंद झा ने सीओ सदर हेमंत कुमार, कोतवाल केपी सिंह के साथ पुरकाजी कस्बे का दौरा कर राजमार्ग की स्थिति की जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री का पुरकाजी क्षेत्र के राजमार्ग पर बसे गांव बरला में जनसभा का कार्यक्रम तय हुआ है। वही उनका बरला में हेलीकॉप्टर उतरने के बाद कार द्वारा पुरकाजी बाईपास से उत्तराखंड सीमा से सटे यूपी के गांव भूराहेडी से पुरकाजी कस्बे में रोड़ शो का कार्यक्रम कर बाद में वाया फलौदा होते हुए बरला में जनसभा का कार्यक्रम तय हुआ बताया गया। भाजपा प्रत्याशी प्रमोद उटवाल ने भी रविवार में पुरकाजी पहुंच मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर राजमार्ग का दौरा कर कार्यकर्ताओं से वार्ता की गई। वहीं बुढ़ाना विधानसभा से प्रत्याशी और विधायक उमेश मलिक ने भी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा के लिए रामबाण साबित हो सकता है।

लेबल:

कौन हैं Bigg Boss 15 की व‍िनर तेजस्वी? ट्रॉफी के साथ मिले 40 लाख रुपये

स्टोरी हाइलाइट्स

  • तेजस्वी प्रकाश बनीं BB15 विनर
  • ऑफर हुआ नागिन 6
  • बिग बॉस में चमकी तेजस्वी की किस्मत!

Bigg Boss 15 Winner : बधाईयां जी बधाईयां! महीनों के संघर्ष के बाद आखिरकार तेजस्वी प्रकाश शो की विनर बन ही गईं. टॉप 3 में पहुंचने के बाद तेजस्वी ने करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल को हरा कर बिग बॉस 15 की ट्रॉफी पर बाजी मार ली. बिग बॉस 15 तेजस्वी के लिये काफी लकी रहा. तेजस्वी ने न सिर्फ 40 लाख रुपये की प्राइज मनी जीती, बल्कि उन्हें नागिन 6 में काम करने का ऑफर भी दिया गया. 

प्रतीक को हरा कर बनीं विनर
फिनाले में टॉप 2 में तेजस्वी और प्रतीक के बीच कड़ी टक्कर थी. शो में मौजूद सभी लोग प्रतीक को विनर मान रहे थे. यहां तक सोशल मीडिया पर भी प्रतीक के नाम की चर्चा थी. पर इस बार की ट्रॉफी तेजस्वी के नाम लिखी थी. इसलिये उन्होंने फाइनल मुकाबले में प्रतीक को हरा कर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. 

कौन हैं तेजस्वी प्रकाश? 
बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने से पहले तेजस्वी प्रकाश ने कलर्स के शो 'स्वरागिनी' में लीड रोल प्ले किया था. इस शो ने उन्हें एक पहचान दी. इसके बाद वो रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 10' में नजर आईं. शो में वो अच्छा कर रहीं थीं, लेकिन विनर बनने  से रह गईं थीं. खतरों के खिलाड़ी के बाद तेजस्वी ने बिग बॉस में एंट्री ली और जीत कर ही बाहर निकलीं. 

Bigg boss के बड़े हाइलाइट्स:  

प्रतीक और तेजस्वी से हारे करण 
करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल के साथ टॉप 3 में थे. दिलचस्प बात ये है कि टॉप 3 में पहुंच कर प्रतीक सहजपाल करण कुंद्रा को हराने में कामयाब रहे. कम वोटों के आधार पर करण कुंद्रा टॉप 2 में अपनी जगह नहीं बना पाये. 

BB15 Grand Finale: तीन बार मिला मौका फिर भी चूक गईं Shamita Shetty, हुईं OUT

शमिता फिर विनर बनने से चूंकी
शमिता शेट्टी की किस्मत में शायद बिग बॉस की ट्रॉफी लिखी ही नहीं है. इसलिये वो तीन बार शो में हिस्सा लेने के बाद भी हर बार विनर बनने से चूक गईं. 

निशांत भट्ट को मिले 10 लाख रुपये
निशांत भट्ट बिग बॉस 15 के टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे थे. पर फाइनल में पहुंच कर उन्होंने 10 लाख रुपये का सूटकेस उठा कर खुद को विनर की रेस से आउट कर लिया. 

विनर की रेस से बाहर हुए Nishant Bhat, ट्रॉफी की जगह चुने 10 लाख रुपये


शो में तेजस्वी ने निशांत भट्ट जैसा दोस्त पाया और करण कुंद्रा जैसा बॉयफ्रेंड. देखते हैं कि बाहर निकल उनका रिश्ता कहां तक पहुंचता है. तेजस्वी को जीत की बधाई!

लेबल:

चार बच्चों समेत 91 नए संक्रमित मिले, 165 डिस्चार्ज हुए

लेबल:

रविवार, 30 जनवरी 2022

WHO के नक्शे में PAK और चीन का हिस्सा दिखा जम्मू-कश्मीर, सख्त एक्शन की मांग

स्टोरी हाइलाइट्स

  • WHO के नक्शे में चीन-पाक का हिस्सा नजर आया जम्मू-कश्मीर
  • टीएमसी सांसद ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अपने नक्शे में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और चीन का हिस्सा दिखाए जाने पर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉक्टर शांतनु सेन ने कड़ी आपत्ति जताई है. डॉ. सेन ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखते हुए अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इसका पुरजोर विरोध करने की मांग की है.

उन्होंने इस पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए लिखा है कि, मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि जब कोविड की वैश्विक स्थिति जानने के लिए मैं WHO की वेबसाइट पर गया तो मुझे एक नक्शा दिखा.

  WHO नक्शा पर विवाद

डॉक्टर सेन ने आगे लिखा है कि जब मैंने उसे जूम कर देखा तो मैं चौंक गया, जम्मू-कश्मीर को दो अलग रंगो में दिखाया गया है. जब मैंने भारत के नीले रंग वाले हिस्से के बाद दूसरे हिस्से पर क्लिक किया तो उसमें पाकिस्तान की कोरोना स्थिति नजर आने लगी, जबकि अन्य हिस्से में चीन का आंकड़ा नजर आने लगा.

उन्होंने आगे लिखा कि उस नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को भी भारत से अलग दिखाया गया है. डॉ. सेन ने आगे लिखा कि मेरा मानना है कि यह एक गंभीर अंतर्राष्ट्रीय मामला है और हमारी सरकार को इसकी जांच कर समय से पहले इस पर एक्शन लेना चाहिए.

टीएमसी सांसद ने अपनी चिट्ठी में कहा कि इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए और देश के लोगों को पूछना चाहिए कि इतनी बड़ी गलती कैसे की जा सकती है. हमारी सरकार को अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की तरह इसे भी जोर-शोर से उठाना चाहिए.


लेबल:

यूपी: मौलाना तौकीर रजा की बहू BJP में शामिल, SP-BSP के कई नेताओं ने भी पाला बदला

स्टोरी हाइलाइट्स

  • बीजेपी के कार्यों से प्रभावित हुईं हूंः निदा खान
  • तौकीर रजा पर आरोप लगाकर सुर्खियों में आईं थी निदा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में राजनेताओं के दल बदल का दौर लगातार जारी है. रविवार को बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा, बसपा समेत अन्य दलों से आए 21 लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसमें कई दिग्गज नेता भी हैं. इसके साथ ही मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है. 

रविवार को बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद निदा खान ने कहा कि वो पार्टी के कार्यों से प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया. निदा खान ने कहा कि तीन तलाक जैसे मामलों पर बीजेपी सरकार ने जो काम किया है वो सराहनीय है.

निदा खान ने क्या कहा?

निदा खान ने बीजेपी ज्वाइन करते हुए आजतक से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के शासनकाल में ही मुस्लिम महिलाएं सुरक्षित हैं. तीन तलाक का मुद्दा बीजेपी को सपोर्ट करने का टर्निंग प्वाइंट था. बीजेपी सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाकर महिलाओं को जो सुरक्षा दी है वह इस बार चुनाव में एक बड़ा मुद्दा होगा.

निदा ने कहा कि कांग्रेस ने नारा जरूर दिया 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' लेकिन कोई काम नहीं किया. लेकिन बीजेपी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला सशक्तिकरण पर काम किया. इतने साल बीजेपी सरकार रही, मुसलमानों को कभी कोई परेशानी नहीं हुई.

वहीं, उन्होंने कहा कि शायर मुनव्वर राना जैसे आज मुखर होकर बोल रहे हैं वैसे पहले भी बोलते. आज तक उन्होंने पलायन नहीं किया लेकिन आज इलेक्शन आते ही ऐसे बयान देना सिर्फ गुमराह करने की बात है.

तौकीर रजा पर निदा खान ने कहा, ''मेरे ससुर तौकीर रजा कुछ वक्त पहले कांग्रेस में आए हैं लेकिन मैंने हमेशा ही बीजेपी का समर्थन किया है क्योंकि बीजेपी ने मुस्लिम महिलाओं की बातचीत की, उनके सशक्तिकरण पर काम किया.''

ये नेता हुए बीजेपी में शामिल

शिव चरण प्रजापति (सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं)
गंगा राम अम्बेडकर (बसपा)
राजीव कुमार गुप्ता फर्रुखाबाद (सपा)
सुभाष सक्सेना (कांग्रेस)
प्रदीप निषाद (बसपा)
गिरीश चंद्र कुशवाहा (शाक्य सैनी समाज)
शांति देवी देवरिया (कांग्रेस)
सुशील बौद्ध सहारनपुर 
जितेंद्र गुप्ता
राजेश पाल
विवेक कुमार बांवरा
गोवर्धन सोनकर ललितपुर
श्रीमती निदा खान
ठाकुर ओमवीर चौहान 
ठाकुर रणवीर सिंह (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी)
अयोध्या प्रसाद मिश्र
अनिल कुमार रघुवंशी (भदोही सुहेलदेव पार्टी)
श्रीमती पूनम 
चंदन दीक्षित
नीरज झा
पंडित अनिल तिवारी

निदा खान (फोटो साभारः ANI)

यूपी में 7 चरणों में होंगे मतदान
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगा. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.


लेबल:

यूपी चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे राकेश टिकैत? किसान नेता ने राजनीति को लेकर साफ की स्थिति

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाता केवल उन्हीं का पक्ष लेंगे जो किसानों के कल्याण की बात करते हैं और वो मोहम्‍मद अली जिन्ना और पाकिस्तान का नाम लेकर धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करने वालों का भला नहीं करेंगे।

मैं केवल किसानों के मुद्दों के बारे में बात करता हूं

यह पूछे जाने पर कि क्या वह चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ प्रचार करेंगे, टिकैत ने कहा कि हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है। मैं राजनेता नहीं हूं, मैं राजनीतिक दलों से दूर रहता हूं। मैं केवल किसानों के मुद्दों के बारे में बात करता हूं और लोगों से अपने नेताओं से सवाल करने का आग्रह करता हूं। मैं किसानों के मुद्दे उठाता रहूंगा।

यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव किस दिशा में जा रहे हैं, टिकैत ने कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि चुनाव कहां जा रहा है या कौन सी पार्टी विजयी होगी। हालांकि, मैं जिन किसानों से मिलता हूं, वे वर्तमान स्थिति से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के बच्चों के पास रोजगार का कोई रास्ता नहीं है। मुझे लगता है कि किसान और स्थानीय लोग जब मतदान के लिए जाएंगे तो वे इन बातों का ध्यान रखेंगे। 

यूपी में किसान संकट से गुजर रहे

टिकैत ने कहा कि यूपी में किसान संकट से गुजर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी उपज का कम मूल्य मिल रहा है और उन्हें अत्यधिक बिजली बिल का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रभावी मुद्दों के सवाल पर टिकैत ने कहा कि किसानों, बेरोजगारों, युवाओं और मध्‍यम वर्ग के लिए महंगाई समेत तमाम मुद्दे हैं, लेकिन जिन्ना और पाकिस्तान पर नियमित बयानों के माध्‍यम से हिंदू-मुसलमानों के बीच ध्रुवीकरण की भावना भड़काने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐसा करने वालों का प्रयास सफल नहीं होगा बल्कि यह उन्हें नुकसान पहुंचाएगा। हालांकि, टिकैत ने किसी व्यक्ति और पार्टी का नाम नहीं लिया।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) और इसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तान का समर्थक और जिन्ना का उपासक बताया था। योगी की टिप्पणी स्पष्ट रूप से पाकिस्तान और इसके संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना पर सपा अध्यक्ष के हालिया बयानों को संदर्भित करती है।

मतगणना के दिन डीएम और एसपी पर नजर रखें लोग

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से सात चरणों में मतदान होगा और परिणाम 10 मार्च को आएगा। टिकैत ने यूपी में लोगों से मतगणना के दौरान जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों की गतिविधियों पर नजर रखने का आग्रह किया और कहा कि ये अधिकारी सत्तारूढ़ दल का पक्ष ले सकते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला निवासी टिकैत ने कहा कि वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को आगे बढ़ा रहे हैं जिसमें चार किसानों और एक पत्रकार समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी।

पिछले वर्ष तीन अक्टूबर को हुई लखीमपुर खीरी हिंसा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है और वह घटना के सिलसिले में जेल में है। टिकैत ने कहा कि वास्तव में, मैं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मामले से संबंधित कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए लखनऊ आया हूं। लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए स्थानीय किसानों के परिवारों ने स्पष्ट कर दिया है कि न्याय तभी होगा जब कानून अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ अपना काम करेगा और पुलिस ने अभी तक उन्हें मामले में आरोपी नहीं बनाया है। 

लेबल:

PM ने कहा- इजरायल से दोस्ती का बेस्ट टाइम, चिदंबरम बोले- Pegasus का एडवांस वर्जन मांगिए

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पेगासस पर ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
  • आई थी पेगासस के जरिए फोन हैक की रिपोर्ट

हाल ही में इजराइल से दोस्ती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने तंज कसा है. चिदंबरम ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा- 'पीएम ने कहा है कि भारत-इजराइल संबंधों में नए लक्ष्य निर्धारित करने का यह सबसे अच्छा समय है. बेशक, यह इजराइल से पूछने का सबसे अच्छा समय है कि क्या उनके पास पेगासस स्पाइवेयर का कोई बेटर वर्जन है? पिछला सौदा 2 अरब डॉलर में हुआ था. भारत इस बार बेहतर कर सकता है. अगर हमें 2024 के चुनावों से पहले और अधिक सोफिस्टिकेटेड स्पाइवेयर मिलते हैं, तो हम उन्हें $4 बिलियन भी दे सकते हैं. बता दें कि विपक्ष पेगासस डील के मुद्दे पर केंद्र सरकार को कई बार घेर चुका है.'

'इजराइय से संबध आगे बढ़ाने का बेहतर समय'

गौरतलब है कि भारत और इजराइल के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों के तीस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को जारी एक विशेष वीडियो संदेश में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए नए लक्ष्य निर्धारित करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. उन्होंने कहा- अभी जब भारत आजादी के 75 साल मना रहा है, इजराइल भी अगले साल यही करने वाला है और दोनों देश 30 साल के पूर्ण राजनयिक संबंधों का जश्न मना रहे हैं."

पेगासस पर ताजा रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

इधर, इससे पहले शुक्रवार को ही पेगासस पर आई The New York Times की एक नई रिपोर्ट में चौंकाने वाले दावे किए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत सरकार ने इजरायल से 2017 में एक भारी भरकम डील में मिसाइल सिस्टम के अलावा पेगासस को भी खरीदा था. ये डील 2 अरब डॉलर की थी. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि Federal Bureau of Investigation ने भी इस स्पाईवेयर को खरीदा था और इसे टेस्ट किया था. रिपोर्ट में डिटेल्स में बताया गया है कि कैसे स्पाईवेयर को ग्लोबली यूज किया गया है.

इसमें कहा गया कि इजरायली रक्षा मंत्रालय डील लाइसेंस में पेगासस को पोलैंड, हंगरी और भारत के अलावा दूसरे देशों को भी बेचा गया. इसमें साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा के बारे में जिक्र करते हुए बताया गया है कि दोनों देश 2 बिलियन डॉलर की हथियार और इंटेलिजेंस गियर पैकज डील पर सहमत हुए थे. इसमें पेगासस और मिसाइल सिस्टम भी शामिल हैं.

आई थी पत्रकारों और मंत्रियों के फोन हैक की रिपोर्ट

बता दें कि कुछ महीने पहले ही इजरायल के पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए फोन टैपिंग की रिपोर्ट आने के बाद से बवाल मचा हुआ है. विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही है तो वहीं सरकार भी इन आरोपों को खारिज कर रही है. पहले जो रिपोर्ट सामने आई थी, उसमें दावा किया गया था कि इजराइल के सॉफ्टवेयर Pegasus की मदद से भारत के करीब 300 लोगों के फोन हैक किए गए हैं. इनमें पत्रकार, मंत्री, नेता, बिजनेसमैन और अन्य सार्वजनिक जीवन से जुड़े हुए लोग शामिल हैं.

ये रिपोर्ट वाशिंगटन पोस्ट समेत दुनिया की करीब 16 मीडिया कंपनी द्वारा पब्लिश की गई थी. रिपोर्ट की पहली कड़ी में भारत के करीब 40 पत्रकारों का नाम शामिल किया गया था. रिपोर्ट में दावा किया गया कि 2018 से 2019 के बीच अलग-अलग मौकों पर इन सभी पत्रकारों के फोन हैक किए गए या हैक करने की कोशिश की गई. इस दौरान व्हाट्सएप कॉल, फोन कॉल, रिकॉर्डिंग, लोकेशन समेत अन्य कई जानकारियां ली गईं.

लेबल:

'एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी', बापू की पुण्यतिथि पर राहुल का ट्वीट

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने की थी गांधी की हत्या
  • इस साल महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि है

महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर पूरा देश आज उन्हें नमन कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने भी महात्मा गांधी को याद करते हुए एक पोस्ट लिखा और हिंदुत्व को लेकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'एक हिंदुत्ववादी ने गांधी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं! #GandhiForever'

राहुल गांधी गांधी के हत्यारे गोडसे को हिंदुत्ववादी बताते हैं और गोडसे जोड़ते हुए बीजेपी और आरएसएस के लोगों को भी हिंदुत्ववादी कहते हैं. राहुल का कहना है कि हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क है. वो खुद को हिंदू बताते हैं और बीजेपी से जुड़े लोगों को हिंदुत्ववादी.

बता दें कि 1 दिन पहले ही महाराष्ट्र में ठाणे जिले की एक अदालत ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई पांच फरवरी से रोजाना होगी. दीवानी अदालत के न्यायाधीश और भिवंडी में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जे. वी. पालीवाल ने यह आदेश जारी किया है.

2018 के मामले में राहुल के खिलाफ आरोप तय किए थे

2018 में अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे संघ का हाथ था. आरएसएस के एक स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंते ने अपने मुकदमे में दावा किया है कि इस बयान से आरएसएस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. ठाणे की अदालत ने 2018 में मामले में राहुल के खिलाफ आरोप तय किए थे, लेकिन उन्होंने आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.

हालांकि सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया आदेश का हवाला देते हुए अदालत ने कहा कि राहुल के खिलाफ मामला भी इसी श्रेणी के तहत आता है और अत: इस पर प्राथमिकता से, तेजी से और नियमित आधार पर सुनवाई किए जाने की आवश्यकता है.

लेबल:

घने कोहरे से रोडवेज बस व ट्रैक्टर की टक्कर, हादसा टला

दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बलीपुरा के निकट बिजनौर की ओर से आ रही एक रोडवेज बस व ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने की भिडंत हो गई। बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।

शनिवार की सुबह धूप निकलने के कुछ समय बाद अचानक से फिर घना कोहरा छा गया था। घने कोहरे के कारण राजमार्ग से गुजर रहे वाहनों की गति धीमी पड़ गई थी। इस दौरान गांव बलीपुरा के निकट बिजनौर की ओर से आ रही रोडवेज बस की सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने की टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चींख पुकार मच गई। किन्तु गनीमत रही कि बस की गति धीमी होने के कारण व चालक की सूझबूझ के चलते कोई घायल नही हुआ और बड़ा हादसा होने से बच गया। जिससे बस यात्रियों ने राहत की सांस ली।दोनों वाहनों के सड़क के बीचोबीच होने से जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजमार्ग से ट्रैक्टर ट्राली को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

लेबल:

केरल-कर्नाटक में Corona की बड़ी उछाल, दिल्ली-मुंबई में राहत... जानें देश का हाल

देश में शनिवार को 2 लाख 32 हजार 045 नए कोरोना संक्रमित मिले. इस दौरान 3.51 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 886 लोगों की मौत हुई. कोविड संक्रमितों की संख्या के मामले में केरल सबसे शीर्ष पर रहा है. इस राज्य में 24 घंटे के भीतर 50,812 कोरोना केस दर्ज किए गए. इस दौरान कर्नाटक में 33,337,  महाराष्ट्र में 27,971 और तमिलनाडु में 24,418 कोरोना के संक्रमित मिले. देश में अब तक कोरोना के 41,089,269 केस सामने आ चुके हैं.  

केरल में शनिवार को कोरोना के नए 50 हजार 812 मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है. राज्य के एर्नाकुलम जिले में हर दिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 11,103 पहुंच गई है. इसके अलावा राज्य में 24 घंटे के भीतर 8 मौतें भी दर्ज की गईं. इसके अलावा, 86 मौत के मामले और जोड़े गए हैं, जो दस्तावेजों की कमी के कारण देर से रिपोर्ट किए गए थे. इसके साथ ही, 311 मौत के मामले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जोड़े गए हैं. अब राज्य में कुल मौतों की संख्या 53,191 पहुंच गई है.  

कर्नाटक

24 घंटों के कोविड आंकड़ों की बात करें तो इस मामले में कर्नाटक दूसरे नंबर पर है. यहां शनिवार को रात 11:30 बजे तक कोरोना वायरस के 33,337 नए मामले और 70 मौतों की पुष्टि हुई. इस दौरान 69,902 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. प्रदेश में कोरोना के 252132 सक्रिय मरीज हैं और पॉजिटिविटी रेट 19.37% दर्ज की गई. राज्य में अब तक 3,465,995 मरीज इस बीमारी को हरा चुके. 

महाराष्ट्र 
उधर, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में बीते 24 घंटे में 27,971 नए केस मिले हैं. लिहाजा सूबे में कोरोना संक्रमण लगातार टेंशन दे रहा है. हालांकि, राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 50,142 मरीजों ने कोरोना को मात दी. राज्य में कोरोना के 2,44,344 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 61 लोग जिंदगी की जंग हार गए. सिर्फ मुंबई में ही शनिवार को 1,411 नए केस और 11 मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ ही सूबे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज सामने आए हैं.  

तमिलनाडु

इसके अलावा तमिलनाडु में शनिवार को 24,418 नए केस दर्ज किए गए और 46 मरीजों की मौत हो गई. 27,885 मरीज रिकवर भी हुए हैं. प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 208350 हो गई है. वहीं, अभी तक पूरे राज्य में 3,303,702 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें 3,057,846 लोग इस संक्रमण को हरा चुके हैं.   

पश्चिम बंगाल

उधर, पश्चिम बंगाल में कोरोना मामलों का आंकड़ा एक दिन में 3512 रहा. इस दौरान राज्य में 35 मौतें भी दर्ज की गईं. मामलों के हिसाब से यह संख्या काफी ज्यादा है. बंगाल में कोरोना महामारी में 20,550 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के 1,931,711 लोग इस कोविड से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में भी 11,288 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं. अब यहां सक्रिय मरीजों 37918 बनी हुई है.

दिल्ली

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में दूसरे राज्यों की अपेक्षा राहत है. 24 घंटे के भीतर यहां कोरोना वायरस के 4483 नए मामले सामने आए. इस जानलेवा वायरस से 28 मौतें भी हुईं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 7.41% पर दर्ज की गई. साथ ही यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 24800 तक हो गई है. इससे पहले, शुक्रवार को राजधानी में कोरोना के 4044 नए मामले सामने आए थे और 25 मौतें दर्ज की गई थीं. वहीं, गुरुवार यानी 27 जनवरी को दिल्ली में 4291 नए केस मिले थे और 34 लोगों की मौत हुई थी.  

COVID से जुड़े 5 अपडेट्स:

1. केंद्र सरकार 5 पूर्वी राज्यों में कोरोना से उपजे हालात की समीक्षा की

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम के जरिए 5 पूर्वी राज्यों- ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य मंत्रियों और आला अफसरों के साथ बैठक की. यह वर्चुअल बैठक कोविड- 19 की रोकथाम व प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और राष्ट्रीय कोविड- 19 टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के लिए आयोजित की गई. इस बैठक में कोविड प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. इनमें अस्पताल के बुनियादी ढांचे में सुधार, परीक्षण में बढ़ोतरी, संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए कड़े प्रतिबंधात्मक उपाय और जनता के बीच कोविड उपयुक्त व्यवहार पर जोर देना शामिल हैं. झारखंड ने टीकाकरण के लिए प्रवासी श्रमिकों के डेटा एकत्रित करने की जानकारी दी. वहीं, छत्तीसगढ़ ने इस बात का उल्लेख किया कि जिन मरीजों के परीक्षण परिणाम पॉजिटिव आए हैं, उनमें टीका लेने वाले और टीका नहीं लेने वालों का एक समुचित विश्लेषण किया जा रहा है.

2. पश्चिम बंगाल: अस्पताल के कोविड वार्ड में लगी आग, महिला मरीज की मौत

कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. ऐसे में लापरवाही के कारण हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला पश्चिम बंगाल के एक जिले का है, जहां अस्पताल में लगी आग के कारण कोरोना वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज की मौत हो गई.  अस्पताल प्रबंधन ने हादसे पर अपनी गलती होने से इनकार कर दिया है तो वहीं, जान गंवाने वाली महिला मरीज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. अस्पताल के दूसरे मरीज भी इस हादसे के बाद सदमे में हैं. 

3. कर्नाटक: 31 जनवरी से हटेगा नाइट कर्फ्यू
 
कर्नाटक सरकार ने 31 जनवरी से रात का कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है. वहीं जिम और स्विमिंग पूल 50% क्षमता के साथ काम करेंगे और शादियों में 300 लोगों को इजाजत होगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में कोविड-19 की स्थिति पर शनिवार एक अहम बैठक की गई. जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में कोविड से ठीक होने की दर बढ़ी है और एक्टिव मामलों में गिरावट आई है. जबकि, अस्पताल में भर्ती होने के मामलों की दर घटकर 2% हो गई है. 

4. मुंबई: 31 दिन के बाद धारावी में एक भी मामला नहीं 
 
मुम्बई के धारावी इलाके में रहेने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल यहां पूरे 31 दिन के बाद कोविड का एक भी मामला नहीं आया है. बता दें कि धारावी में कोविड की पहली और दूसरी  लहर में सब से अधिक लोग कोविड से संक्रमित हुए थे और सब से अधिक खतरा भी धारावी में ही था.

5. छत्तीसगढ़: सुकमा में नवोदय विद्यालय के 6 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव
 
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दोरनापाल नवोदय विद्यालय में, एंटीजन टेस्ट में 6 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. एक साथ 6 बच्चों के पॉज़िटिव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इन बच्चों के संपर्क में आए दूसरे बच्चों का भी टेस्ट कराया जाएगा. 

24 घंटे के Covid आंकड़े: 

आंध्रप्रदेश-11,573
हरियाणा- 4445
यूपी- 8273 
ओडिशा- 4842
गोवा- 1219
राजस्थान-10,437
बिहार-1302
छत्तीसगढ़-3783
तेलंगाना-3590
उत्तराखंड-2490
जम्मू और कश्मीर-4175
असम-2294
मध्य प्रदेश-8678
चंडीगढ़-321
हिमाचल प्रदेश-1714
पुडुचेरी-855
मणिपुर-425
गुजरात- 11,794
अंडमान निकोबार-53 
मेघालय-320
सिक्किम-156
नगालैंड- 87
दादर नगर हवेली और दमन द्वीप- 13
अरुणाचल प्रदेश- 326
लक्षद्वीप- 43
झारखंड- 1038
पंजाब -3266

3 राज्यों में कोई भी संक्रमित नहीं 

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर गौर करें तो देश के 3 राज्यों मिजोरम, लद्दाख, और त्रिपुरा में शनिवार को एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला. 

लेबल:

शनिवार, 29 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर में भगवान शिव की पूजा कर अमित शाह ने मांगे वोट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिव चौक पर भगवान शिव की पूजा करने के बाद शहर सीट पर भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में भगत सिंह रोड पर जनसंपर्क कर डोर टू डोर वोट मांगे। अमित शाह को दाल मंडी में भी जनसंपर्क किया।

अमित शाह के यहां पहुंचने पर झांसी रानी चौक से ही सड़क के दोनों भारी संख्या में लोग पुष्प लेकर मौजूद रहे। उनकी गाड़ी पर हर तरफ से पुष्प वर्षा हुई शिव चौक पहुंचने पर अमित शाह गाड़ी से उतरे और सबसे पहले भगवान शिव का पूजन किया। यहां से उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच जनसंपर्क अभियान शुरू किया। उन पर हर तरफ से पुष्प वर्षा हुई और दुकानों पर दुकानदारों व उनके परिजनों ने अमित शाह का अभिनंदन किया। अमित शाह लगभग आधा किलोमीटर तक पैदल ही जन संपर्क करते हुए चले। भगत सिंह रोड से ही शिव चौक पहुंचकर उद्यमी सतीश गोयल के आवास पर भोजन करने के लिए गए और यहां से देवबंद के लिए रवाना हो गए।

लेबल:

Pegasus पर घमासान, कांग्रेस बोली- ये देशद्रोह, स्मृति ईरानी और वसुंधरा की भी हुई जासूसी

स्टोरी हाइलाइट्स

  • कांग्रेस की मांग- सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले
  • 'मोदी सरकार का कृत्य देशद्रोह'
  • 'केंद्रीय मंत्रियों की भी हुई जासूसी'

कांग्रेस ने पेगासस डील के खुलासे पर मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र को बंधक बना लिया है और मोदी सरकार का ये काम देशद्रोह है. 

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सरकार ने संसद से झूठ बोला था, यह भी कि लोगों को ठगा गया था और नागरिकों से झूठ बोला गया था. हम सदन में जिम्मेदारी तय करेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने और दंडात्मक कार्रवाई शुरू करने के लिए कहते हैं. 

यह 'लोकतंत्र का अपहरण' और 'देशद्रोह का कृत्य' है

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से ऐसा कहती आ रही थी, "मोदी सरकार इजरायली निगरानी स्पाइवेयर पेगासस से अवैध और असंवैधानिक जासूसी रैकेट के कर्ताधर्ता हैं. इसमें पीएम मोदी खुद शामिल हैं!" यह एक बेशर्म 'लोकतंत्र का अपहरण' और 'देशद्रोह का कृत्य' है.

सभी सिक्योरिटी फीचर्स को हैक करने में सक्षम

सुरजेवाला ने कहा कि स्पाइवेयर पेगासस न केवल व्हाट्स ऐप के साथ-साथ फोन की सुरक्षा को ब्रेक करता है, बल्कि फोन के आसपास की सभी गतिविधियों को पकड़ने के लिए सेलफोन कैमरा और माइक्रोफोन तक भी पहुंचने में सक्षम है, इसके अलावा फोन की सभी सिक्योरिटी फीचर्स को हैक कर सकता है. 
इसके अलावा यह पासवर्ड, कॉन्टैक्ट लिस्ट, टेक्स्ट संदेश और लाइव वॉयस कॉल को सुनने और भेजे गए संदेश को पकड़ने में भी सक्षम है. यह लोगों को झूठे आरोप में फंसाने के लिए नकली कंटेट को भी सेलफोन में प्लांट कर सकता है.

पूर्व PM, CM और मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों की हुई जासूसी

कांग्रेस नेता ने अपने आरोपों में दावा किया कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी और उनके स्टाफ सदस्यों की जासूसी करने के लिए पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया. कांग्रेस का दावा है कि इस स्पाईवेयर का प्रयोग पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कुमारस्वामी; भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया; भाजपा कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, उनकी पत्नी और कर्मचारी; वर्तमान आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और उनकी पत्नी; केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ओएसडी; ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भी किया गया. इसके अलावा प्रवीण तोगड़िया और दूसरे नेताओं की भी जासूसी की गई. 


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट के जज; चुनाव आयोग; सीबीआई निदेशक रहे आलोक वर्मा और उनकी पत्नी और परिवार; बीएसएफ के प्रमुख के के शर्मा; बीएसआई आईजी जगदीश मैथानी; रॉ अधिकारी जितेंद्र कुमार ओझा और उनकी पत्नी; भारतीय सेना के अधिकारी - कर्नल मुकुल देव और कर्नल अमित कुमार को भी पेगासस ने निशाना बनाया.

मीडिया घराने भी रहे निशाने पर
 
कांग्रेस का आरोप है कि पेगासस स्पाइवेयर के टारगेट सूची में वकील, एक्टिविस्ट और यहां तक कि पत्रकार भी शामिल थे. इनमें द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, हिंदुस्तान टाइम्स, इंडिया टुडे, द मिंट, द वायर, इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली, टीवी 18, द ट्रिब्यून, आउटलुक, डीएनए, न्यूजक्लिक, फ्रंटियर टीवी भी शामिल हैं. 

सरकार ने संसद और जनता को धोखा दिया

कांग्रेस ने कहा है कि पेगासस मुद्दे पर देश के गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और आईटी मंत्री ने देश को धोखा दिया है. गृह मंत्री और गृह मंत्रालय ने  एक आरटीआई के जवाब में पेगासस की खरीद से इनकार कर भारत की जनता को धोखा दिया. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में पेगासस के प्रयोग को "निराधार" और "बेहद सनसनीखेज" बताकर पूर्व में प्रकाशित रिपोर्ट पर हमला किया था. 

लेबल:

'साबित हो गया! चौकीदार ही जासूस है', Pegasus को लेकर खुलासे पर कांग्रेस हमलावर

स्टोरी हाइलाइट्स

  • खुफिया सॉफ्टवेयर की डील पर नया खुलासा
  • चुनावी मौसम में मिला विपक्षी दल को मुद्दा
  • पेगासस पर कांग्रेस ने सरकार से दागे सवाल

जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस डील पर न्यूयॉर्क टाइम्स की नई रिपोर्ट ने कड़ाके की ठंड में भी दिल्ली का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. 5 राज्यों में चुनाव से ऐन पहले इस खुलासे ने विपक्षी दलों को सरकार पर हमले करने की वजह दे दी है. कांग्रेस ने पीएम मोदी औऱ बीजेपी पर करारा हमला करते हुए पूछा है कि क्या पीएमओ इन खुलासों पर कोई जवाब देगा? 

Pegasus डील पर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार पर आक्रामक है. कांग्रेस ने कहा है कि पीएमओ को इस रिपोर्ट पर जवाब देना चाहिए. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, श्रीनिवास बीवी, शक्ति सिंह गोहिल, कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि इस रिपोर्ट से साबित हो गया है कि सरकार ने करदताओं के पैसे से 300 करोड़ रुपये में पत्रकारों और नेताओं की जासूसी करने के लिए पेगासस स्पाईवेयर खरीदा है. 

Pegasus को भारत ने इजरायल से डिफेंस डील में खरीदा, NYT की रिपोर्ट में दावा 

न्यूयॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया है कि जुलाई 2017 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल यात्रा पर गए थे तब 2 अरब डॉलर में भारत ने इजरायल के साथ एक भारी भरकम रक्षा सौदा किया था. इस डील में मिसाइल सिस्टम के अलावा इजरायली कंपनी NSO द्वारा बनाया गया  पेगासस स्पाईवेयर मुख्य आइटम थे. 

मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पेगासस डील के मुद्दे पर केंद्र सरकार को कई बार घेर चुके हैं. राहुल ने आज फिर मोदी सरकार पर तगड़ा हमला करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है. 

राहुल ने ट्वीट किया,"मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की प्राथमिक संस्थाओं, राज नेताओं व जनता की जासूसी करने के लिए पेगासस ख़रीदा था. फ़ोन टैप करके सत्ता पक्ष, विपक्ष, सेना, न्यायपालिका सब को निशाना बनाया है, ये देशद्रोह है. मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है.

'भारत के प्रधानमंत्री Pegasus खरीदने और जासूसी करने में व्यस्त थे'

इस डील के सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला किया. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया है और कहा है कि 'साबित हो गया है कि चौकीदार ही जासूस है.'

उन्होंने ट्वीट किया, " डिफेंस डील के रूप में भारत ने 2017 में इजरायल से पेगासस खरीदा: न्यूयॉर्क टाइम्स, इस तरह से साबित हो गया है कि चौकीदार ही जासूस है." श्रीनिवास बीवी ने आगे लिखा, "जब बेरोजगार 'नौकरियों' के लिए दर-दर की ठोकरें और लाठियां खा रहे थे, तब भारत के प्रधानमंत्री Pegasus खरीदने और जासूसी करने में व्यस्त थे."

 

कार्ति चिदंबरम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि क्या प्रधानमंत्री कार्यालय इस पर प्रतिक्रिया देने की जहमत उठाएगा.

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और संसद को गुमराह किया

PM मोदी को घेरते हुए कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है 'नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं? यह स्पष्ट करना @PMOIndia का कर्तव्य है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने आज खुलासा किया कि इजरायली एनएसओ कंपनी द्वारा बेचे गए स्पाइवेयर पेगासस को करदाताओं के ₹ 300 करोड़ के भुगतान से सरकार ने खरीदा है. इसका मतलब है कि हमारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और संसद को गुमराह किया.' 

न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच रिपोर्ट से सब कुछ साफ

कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पीएम मोदी ने 2017 की अपनी यात्रा के दौरान इज़राइल से पेगासस खरीदा था. यह स्पष्ट है, भारत के दुश्मनों की तरह, मोदी सरकार ने भारतीय पत्रकारों, राजनीतिक नेताओं, सरकारी संस्थानों के प्रमुखों के खिलाफ युद्ध के हथियार का इस्तेमाल किया." 

यूथ कांग्रेस न्यूयॉर्क टाइम्स के इस खुलासे पर आज दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में भी कांग्रेस इस मुद्दे को दोनों सदनों में उठाएगी.

 

लेबल:

UP-दिल्ली समेत कई राज्यों में सर्दी का सितम, IMD ने बताया- कब तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

स्टोरी हाइलाइट्स

  • चार दिनों तक ठंड से नहीं मिलेगी राहत
  • कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी

Weather Update Today: उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड (North India Cold Wave) पड़ रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्य ठिठुरन भरी सर्दी से बेहाल हैं. हालांकि, बीते दिन कुछ हिस्सों में दोपहर के समय थोड़ी धूप जरूर निकली है, लेकिन मौसम में फिर भी ठंडक है. मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि आगामी कुछ दिनों में उत्तर भारत में ठंड का कहर कम नहीं होगा. पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. कोल्ड डे के हालात चार दिनों तक जारी रहने वाले हैं.

मौसम विभाग ने बताया- कब तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड?
मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी, 2022 तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इसके कारण ठंड अपने चरम पर होगी जिसके परिणामस्वरूप लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, मेरठ और पश्चिमी भाग जैसे जिलों में कोहरे (Fog) और शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी रहेगा. हालांकि, आसमान दोपहर के समय साफ रहेगा, लेकिन तापमान में करीब पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 2 फरवरी तक यूपी समेत दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की संभावना नहीं है. 

यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी
ठंड का एक और दौर फिर से शुरू होने वाला है. अगले 4-5 दिनों तक कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कई जिलों में तापमान 3 डिग्री तक जा सकता है. गौरतलब है कि बर्फीली हवाएं सर्दी बढ़ा रही हैं. उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर तेज हो गया है. पहाड़ों की बर्फीली हवाएं चार से पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मैदानी इलाकों में अपना असर दिखा रही हैं. इससे शीतलहर के साथ ही रात में पारा कम होने लगा है और सुबह के समय नदियों के आसपास घना कोहरा छाया रहता है.

कितना तापमान रहने का अनुमान?

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 6.0 20.0
श्रीनगर -3.0 12.0
अहमदाबाद 13.0 26.0
भोपाल 7.0 21.0
चंडीगढ़ 10.0 15.0
देहरादून 8.0 19.0
जयपुर 9.0 22.0
चुरू 8.0 23.0
मुंबई  21.0 32.0
लखनऊ 8.0 22.0
गाजियाबाद 10.0 17.0
जम्मू 5.0 17.0
लेह -17.0 -2.0
पटना 8.0 19.0

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

मौसम और ठंड से जुड़े आज के अन्य अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज कितना रहेगा तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, भोपाल में 29 जनवरी का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके अलावा, चंडीगढ़ में पारा 8 डिग्री तक गिर सकता है. वहीं, मैक्सिमम टेम्प्रेचर के 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. उत्तराखंड के देहरादून की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह और शाम कोहरा छाया रहेगा. 

Delhi Temperature

महाराष्ट्र में शीतलहर की चेतावनी
राज्य में बीते सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड रही है. तापमान में भारी गिरावट आने के साथ शीतलहर (Cold wave) बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, पुणे, धुलिया, जलगांव, अहमदनगर, नासिक तथा मराठवाडा के औरंगाबाद, जालना और बीड में अधिक ठंड बढ़ सकती है.

जम्मू में 5 डिग्री तक गिर सकता है पारा
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू में आज का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लेह का मिनिमम टेम्प्रेचर माइनस 17 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर माइनस दो डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. लखनऊ की बात करें तो यहां भी ठंड जारी रहेगी. आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सतका है. इसके अलावा, शिमला में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मैक्सिमम टेम्प्रेचर के 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

इन राज्यों में आज बारिश का अनुमान
skymetweather के अनुसार, देश के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, देश के पूर्वोत्तर इलाकों में भी थोड़ी बारिश के अनुमान जताए गए हैं. तमिलनाडु, केरल में भी आज बारिश होने की संभावना हैं. 

लेबल:

एडीजी ने पुलिस टीम के साथ किया शहर में पैदलमार्च

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शुक्रवार को मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने एसएसपी अभिषेक यादव को साथ लेकर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शहर के मुख्य चौराहों पर पैदल गश्त किया। पैदल मार्च के दौरान उन्होंने शहरवासियों से आचार संहित का पालन करने व निडर होकर वोट डालने के लिए कहा।

शुक्रवार को मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल शहर में पहंुचे। उन्होंने एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय को साथ लेकर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के शहर के मुख्य चौराहे मिनाक्षी चौक , शिवचौक, नावल्टी चौक व अस्पताल तिराहे पर पैदल गश्त किया। इसके अलावा पुलिस शहर के संवेदनशील इलाकों में भी पैदल गश्त करते हुए पहंुची। पैदल गश्त के दौरान एडीजी ने शहर के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में प्रतिभाग करे। वहीं आचार संहिता का पालन करते हुए निडर होकर अपना मतदान करे। अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाता है तो पुलिस को सूचित करे। एडीजी ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का भी लोग सख्ती से पालन करे। सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क अवश्य लगाए। एडीजी ने कहा कि चुनाव के दौरान माहौल बिगाडने वाले व्यक्तिओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों पर अपनी नजर बनाए हुए है। इसके अलावा जनपद के कई थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने पैदल मार्च किया।

लेबल:

पंजाब: सिद्धू ने पहचानने से कर दिया था इनकार, अब बहन ने दिखाई परिवार की फोटो

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पंजाब चुनाव से पहले सिद्धू पर बहन ने लगाए हैं गंभीर आरोप
  • सिद्धू की बहन सुमन तूर बोलीं- मुझे घर में नहीं आने दिया जाता

नवजोत सिंह सिद्धू की NRI बहन सुमन तूर ने सिद्धू और उनके परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीरें जारी की है. दरअसल, चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेस कर सुमन तूर ने सिद्धू पर अमानवीय व्यवहार और ज्यादतियां करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. तूर ने कहा, नवजोत सिद्धू ने झूठा बयान दिया कि मेरे माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए थे. तूर ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू काफी निर्दयी हैं. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर ने सुमन तूर को पहचानने से ही इनकार कर दिया था, जिसके बाद सुमन की ओर से फोटोज जारी की गई है.

नामांकन से कुछ घंटे पहले फैमिली ड्रामा जारी

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को पंजाब चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले सिद्धू के घर में फैमिली ड्रामा जारी है. सुमन तूर ने सिद्धू पर यह भी आरोप लगाया था कि 1986 में पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद सिद्धू ने उनकी मां निर्मल भगवंत और बड़ी बहन को घर से बाहर निकाल दिया था. उनकी मां ने अपनी छवि बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काटे और अंत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी लावारिस की तरह मौत हो गई. सुमन तूर ने कहा कि सिद्धू ने ये सब प्रॉपर्टी के लिए किया. 

सुमन तूर की ओर से जारी की गई तस्वीर.

व्हाट्सऐप पर किया ब्लॉक

सिद्धू की बहन सुमन तूर ने कहा, वे नवजोत सिंह से मिलने अमृतसर उनके घर गईं थीं. लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला. यहां तक, सिद्धू ने उन्हें व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया. सुमन तूर ने कहा कि वो 1990 में अमेरिका चली गई थीं, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी मां निर्मल महाजन उर्फ निर्मल भगवंत के साथ काफी ज्यादतियां की और उन्होंने कई बार अपने भाई नवजोत सिंह सिद्धू से बात करने की कोशिश की लेकिन सिद्धू ने घर घुसने की उन्हें इजाजत नहीं दी. 

सिद्धू की पत्नी आईं बचाव में

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी उनके बचाव में आ गई हैं. सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा, सिद्धू के पिता भगवंत सिंह ने दो शादियां की थीं. सिद्धू की दो बहनें उनके पिता की पहली शादी से हैं. 

 

लेबल:

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

पश्चिमी यूपी में टिकट वितरण पर RLD-SP में टकराव, जयंत के सामने अखिलेश ने यह दिया जवाब

पश्चिमी यूपी में कई सीटों पर गठबंधन के बाद भी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। कुछ स्थानों पर गठबंधन के साथी को टिकट देने के बाद भी दूसरे दल की तरफ से दावा ठोंक दिया गया है। इस टकराव को लेकर अखिलेश यादव ने जवाब दिया। मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में अखिलेश ने कहा कि  जिन चुनिंदा सीटों पर भ्रम की स्थिति है, उसे दो दिन में दूर कर लिया जायेगा।

अखिलेश ने कहा कि एक दो सीटों पर थोड़ा बहुत संशय है, उसे दोनों दलों के नेता कल तक दूर कर लेंगे। अखिलेश ने कहा कि आरएलडी-सपा मिलकर भाजपा को हराएंगे। यहां सवाल इस बात का नहीं है कि किसे टिकट मिला, किसे नहीं मिला। इस दौरान उन्होंने गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान के सवाल पर कहा कि सपा सरकार में किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए 15 दिन से ज्यादा समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

चुनावी वायदों को दोहराया

अखिलेश ने कहा कि किसानों के किसी भी प्रकार के बकाये के भुगतान के लिये अगर फार्मर्स कॉरपस फंड बनाना पड़ेगा, तो उसे भी बनायेंगे। उन्होंने सपा रालोद सरकार की भावी योजनाओं के बारे में कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, सिंचाई के लिए बिजली माफ होगी। किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के लिए इंतजाम किये जायेंगे। गन्ने के भुगतान के लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े इसके लिए 'फार्मर कॉरपस फंड' और 'फॉर्म रिवाल्विंग फंड' बनाएंगे।

सरकार बनने पर 100 नंबर की गाड़ी और एम्बुलेंस की संख्या बढ़ेगी

अखिलेश ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिये सपा सरकार में शुरु की गयी 100 नंबर गाड़ियों और एंबुलेंस की संख्या भी दोबारा सरकार बनने पर बढ़ाई जायेगी। इस मौके पर उन्होंने सस्ते और मुफ्त राशन वितरण में मिल रहे रिफाइंड तेल को सेहत के लिये नुकसानदायक बताते हुये लोगों से आह्वान किया कि वे भाजपा का रिफाइंड तेल न खायें। 

अखिलेश ने मोदी सरकार द्वारा तीन किसान कानून वापस लेने के फैसले का जिक्र करते हुए किसानों को आगाह किया कि किसानों ने सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराया। भाजपा आज भी नहीं बता पा रही है कि सरकार ने ये कानून क्यों लागू किये और बाद में क्यों वापस ले लिये। उन्होंने कहा, ह्लवजह ये है कि सरकार ने ये कानून वोट की खातिर वापस ले लिये। मैं किसानों को आगाह करता हूं कि किसान इनसे सावधान रहें।

अखिलेश ने भाजपा पर नकारात्मक सोच के साथ सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए भरोसा जताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र नकारात्मक सोच को नकारने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि भाजपा का सफाया होगा। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा पलायन को चुनावी मुद्दा बनाये जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि इस बार चुनाव के बाद भाजपा का ही राजनीतिक पलायन होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ का ही पलायन कर उन्हें घर वापस भेज दिया। 

इस बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गृह मंत्री अमित शाह के जनसंपर्क अभियान से जुड़े एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कटाक्ष किया कि भाजपा के लोग कोरोना फैलाने के लिये पर्चे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग को ऐसे लोगों पर रोक लगानी चाहिये जो ये भूल गये है कि कोरोना कैसे फैलता है।

लेबल:

सोचो बीजेपी के हालात कैसे हो गए, जयंत को न्योते पर अखिलेश यादव का तंज

भाजपा की तरफ से आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी को अपनी पार्टी में आने का न्योता देने का मामला एक बार फिर शुक्रवार को उठा। मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लेकर भाजपा पर तंज कसा। अखिलेश ने कहा कि सोचो उनके हालात कैसे हो गए हैं। 

 अखिलेश यादव जयंत चौधरी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान अखिलेश ने भाजपा सरकार और सीएम योगी पर कई हमले किये। अखिलेश ने कहा कि भाजपा जानबूझकर लोगों को गरीब बना रही है। भाजपा चाहती है कि लोग उसके राशन और कड़ुआ तेल पर मजबूर हो जाएं। 

अमित शाह की बैठक के बाद न्योता

अमित शाह की जाट नेताओं के साथ बैठक के बाद सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा था कि जयंत चौधरी के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा खुले हैं। बैठक के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक अलग रास्ता चुना है, जो सही नहीं है। जाट समाज के लोग जयंत से बात करेंगे, उन्हें समझाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भी यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी, लेकिन चुनाव के बाद भी संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं, जयंत के लिए भाजपा का दरवाजा खुला है, वे चाहें तो आ सकते हैं।

जयंत ने बिना देरी दिया जवाब

भाजपा की तरफ से मिले न्योते पर जयंत चौधरी ने भी बिना देर किये जवाब दिया था। जयंत ने कहा कि न्योता मुझे नहीं, उन 700 से ज्यादा किसान परिवारों को दें जिनके घर उजाड़ दिए। जयंत ने कहा कि छात्रों के साथ हिंसा देश के भविष्य पर वार है। कृषि आंदोलन के दौरान जिस तरह से किसानों पर अत्याचार हुआ, उसे कैसे भुलाया जा सकता है।

जयंत चौधरी ने कहा कि हमने गलत राह नहीं चुना बल्कि इस बार उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसान वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है। जाटों को आरक्षण और भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग पहले भी जाट समाज उठा चुके हैं। बावजूद इसके चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग को भाजपा सरकार ने अनसुनी की है।

सरकार पर हमला

अखिलेश ने किसानों को लेकर भाजपा पर कई हमले किये। कहा कि भाजपा को किसानों ने उनकी औकात बता दी है। भाजपा ने अभी तक नहीं बताया कि तीन कानून क्यों लाए और क्यों वापस लिये गए। कहा कि भाजपा बिना बताए इस तरह के कानून ला सकती है। हम ऐसे कानून कभी नहीं लागू होने देंगे। 

सीएम योगी पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि सपा अच्छी योजना का ऐलान करती है तो मुख्यमंत्री की भाषा बदल जाती है। पेंशन को लेकर हमारी बातचीत रिटायर अधिकारियों से हुई है, बजट के लिए पैसा कारपस फंड से किया जाएगा।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-think-how-the-situation-of-bjp-has-become-akhilesh-yadav-s-taunt-on-jayant-s-invitation-5680641.html

लेबल:

मुजफ्फरनगर में जयंत के साथ अखिलेश ने दिखाई ताकत, बोले- 15 दिन में गन्ने का भुगतान देंगे

स्टोरी हाइलाइट्स

  • अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की संयुक्त प्रेस वार्ता
  • कुछ देर पहले अखिलेश ने बीजेपी पर उनका हेलिकॉप्टर रोकने का आरोप लगाया

Akhilesh Yadav and Jayant Chaudhary Press Conference: उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा दमखम दिखाने में जुटी हुई है. इसी बीच आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया और आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस वार्ता में अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किये वादे पूरे नहीं किये. उन्होंने कहा कि 2022 में अच्छी सरकार होगी.

प्रेस वार्ता में अखिलेश ने यहां चौधरी चरण सिंह के किसानों को लेकर उज्जवल सपने की बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने चौधरी साहब के सपने को तोड़ा है. वहीं अखिलेश ने आगे कहा कि मैं और जयंत चौधरी हम दोनों किसानों के बेटे हैं और किसानों के हकों के लिए आखिरी तक लड़ेंगे. अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार आती है तो यूपी में कोई भी काला कानून लागू नहीं हो सकेगा. वहीं MSP पर सरकारी खरीद का इंतजाम होगा.

सपा मुखिया ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अगर हम सरकार में आते हैं तो 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, सिंचाई के लिए बिजली माफ होगी. किसानों के लिए MSP पर खरीद के लिए इंतजाम किए जाएंगे. गन्ने के भुगतान के लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े इसके लिए फार्मर कॉरपस फंड और फॉर्म रिवाल्विंग फंड बनाएंगे. सपा सरकार में किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए 15 दिन से ज्यादा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 

आपको बता दें कि अखिलेश यादव और RLD के जयंत चौधरी को आज दो साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी. लेकिन वो अपने तय समय पर नहीं हो सकी. दरअसल कुछ देर पहले अखिलेश ने केंद्र सरकार पर आज उनके हेलिकॉप्टर को रोककर रखने का आरोप लगाया. आज शुक्रवार को 1 बजे मुजफ्फरनगर में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, लेकिन वह करीब ढाई बजे तक दिल्ली में ही थे. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरी. 

यूपी में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है. इस गठबंधन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट),अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी भी शामिल है.

यूपी में कुल 403 सीटें हैं. यहां सात चरणों में मतदान होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे.


ये भी पढ़ें:

लेबल:

अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

तितावी पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अधबने तमंचे, बंदूक और मस्कट आदि इसके अलावा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना शरद चंद शर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध असलाह बनाने और बेचने का कारोबार चल रहा है। पुलिस कई दिन से तलाश में लगी हुई थी, जिसमें जसोई गांव के जंगल में मोहम्मद खुर्रम के बाग में तीन बदमाशों को घेर लिया, जो तीन प्लास्टिक के कट्टों में भरे हुए थे। तलाशी लेने पर भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे व जिंदा कारतूस और बनाने के उपकरण बरामद किए। पूछताछ में अपने नाम आकिल पुत्र गय्यूर निवासी छतेला, करन पुत्र खेमचंद निवासी नसीरपुर, मनोज पुत्र रहीश पाल निवासी नसीरपुर बताया। गिनती करने पर 52 अवैध हथियार 39 तमंचे व बंदूक, मस्कट, इसके अलावा अधबने तमंचे व बंदूक बरामद की। इसके अलावा भारी मात्रा में 315, 12 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने बताया कि विधानसभा के चुनाव में दूर दूर तक हथियार बेचने का काम करते है। जो कही बेचने जा रहे थे। तीनों को अवैध असलाह के साथ जेल भेज दिया है। आकिल पर पूरे मुजफ्फरनगर में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। अन्य जिलों में आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह हथियार कहां पर बने इस बारे में भी पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-three-members-of-interstate-arms-smuggling-gang-arrested-5676663.html

लेबल:

फिर लौटेगा ब्लैक फंगस? मुंबई में पहला मरीज मिलने के बाद क्या बोले एक्सपर्ट

स्टोरी हाइलाइट्स

  • कोरोना की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस से मरे थे कई मरीज
  • तीसरी लहर में सामने आया ब्लैक फंगस का पहला मामला

भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के साथ कई लोगों को म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस का डर सताने लगा है. पिछले साल दूसरी लहर के दौरान यह दुर्लभ इंफेक्शन कोरोना के बाद कई मरीजों की मौत का कारण बना था. म्यूकरमाइकोसिस ब्लाइंडनेस (अंधापन), ऑर्गेन डिसफंक्शन, ऊतकों के नुकसान और समय पर इलाज ना मिलने पर मौत की वजह बन सकता है. यह शरीर में प्रवेश करने वाले रास्तों जैसे कि नाक, साइनस और फेफड़े पर भी हमला कर सकता है.

डेल्टा वैरिएंट के कारण आई दूसरी लहर में हाई ब्लड शुगर और लंबे वक्त तक स्टेरॉयड पर रहने वाले कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा देखा गया था. इसके अलावा, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग या जिनका ट्रांसप्लांट हुआ था या फिर जो लंबे समय तक वेंटीलेटर पर थे, उनमें भी इसका जोखिम ज्यादा था.

म्यूकरमाइकोसिस के लक्षण- नाक बंद होना या नाक बहना, गाल की हड्डी में दर्द, चेहरे के एक हिस्से में दर्द, सुन्नपन या सूजन, नाक के ब्रिज का काला पड़ना या रंग बदलना, दांतों का ढीला होना, दर्द के साथ ब्लर या डबल विजन की समस्या, थ्रोम्बोसिस, नेक्रोसिस, स्किन पर घाव, छाती में दर्द और रेस्पिरेटरी से जुड़ी दिक्कतों का बढ़ना ब्लैक फंगस के लक्षण हैं.

हाल ही में ब्लैक फंगस का पहला मामला मुंबई में दर्ज किया गया है जहां 70 वर्षीय एक बुजुर्ग जिसकी 5 जनवरी को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी, उसमें 12 जनवरी को ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने शुरू हुए थे. इसके बाद मरीज को सेंट्रल मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में एडमिट किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

वॉकहार्ट अस्पताल के डॉ. हनी सावला ने बताया कि मरीज को कमजोरी के चलते 12 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था. एडमिशन के दौरान मरीज का शुगर लेवल 532 के ऊपर चला गया था. इसलिए उसे तुरंत डायबिटिक कीटोएसिडोसिस ट्रीटमेंट पर रखा गया. मरीज के घरवालों ने बताया कि वो बीते 10 दिनों से डायबिटीज की दवाएं नहीं ले रहा था. मरीज की शिकायत के तीन दिन बाद उसे गाल की हड्डियों में दर्द और चेहरे पर बाईं तरफ सूजन से म्यूकरमाइकोसिस के लक्षण पता चले.

डॉ. सावला ने कहा, 'ब्लैक फंगस का पता चलने के बाद मरीज की डिब्रीडिमेंट सर्जरी हुई और उसके ऊतकों को जांच के लिए आगे भेजा गया. मरीज की हालत अब पहले से ठीक है और फिलहाल उसे इंट्रानर्वस एंटी-फंगल्स पर रखा गया है. भविष्य में भी उसे कई तरह की जांच सर्जरी के लिए भेजा जाएगा.' म्यूकरमाइकोसिस का खतरा फिलहाल बहुत बड़े पैमाने पर नहीं देखा गया है. इस पोस्ट कोविड डिसीज को लेकर कई एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है.

मुंबई के मसीना अस्पताल की इंफेक्शियस डिसीज एक्सपर्ट डॉ. त्रुप्ती गिलाडा ने कहा, 'हम जानते हैं कि म्यूकरमाइकोसिस से लंबे समय तक हॉस्पिटलाइजेशन, मध्यम से गंभीर कोविड मरीजों में लंबे समय तक कोर्टिकोस्टेरॉयड की जरूरत और हल्के इंफेक्शन में स्टेरॉयड के अंधाधुंध प्रयोग से बचने की जरूरत होती है. हालांकि ये बताना अभी बहुत जल्दबाजी होगी कि मौजूदा लहर में हम ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते देखेंगे या नहीं.'

डॉ. गिलाडा ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि तीसरी लहर में म्यूकरमाइकोसिस के मामले बहुत थोड़े होंगे, क्योंकि ऊपर बताए गए तमाम कारक ओमिक्रॉन के साथ बहुत कम हैं. डायबिटीज मरीजों में स्टेरॉयड का सावधानी के साथ इस्तेमाल और एंटीबायोटिक्स व शुगर कंट्रोल के साथ इस जानलेवा बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है.

फरीदाबाद के अमेरी हेल्थ, एशियन हॉस्पिटल में कंसल्टेंट फीजिशियन और इंफेक्शियस डिसीज स्पेशलिस्ट हेड डॉ. चारू दत्त अरोड़ा ने कहा, 'ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों में म्यूकरमाइकोसिस के मामले नहीं बढ़ रहे हैं. इसके अधिकांश मरीज हल्के से मध्यम लक्षण वाले ही होते हैं और इसमें इलाज के दौरान इम्यूनोमॉड्यूलेटर्स जैसे कि स्टेरॉयड या हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे मामले बहुत कम हैं.'

लेबल:

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

UP: सपा की 56 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, बीजेपी से आए दारा सिंह को यहां से टिकट

समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस बार पार्टी ने 56 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इससे पहले भी पार्टी की तरफ से कई चरणों के लिए प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की जा चुकी है. बुधवार को ही सपा ने 39 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. अब एक दिन बाद फिर 56 नए उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं.

पार्टी की तरफ से लखीमपुर जनपद की धौरहरा सीट से वरुण चौधरी को टिकट दिया गया है,वहीं मोहम्मदी सीट से दाउद अहमद को मौका मिला है. अमेठी जनपद में तिलोई से नईम गुर्जर ताल ठोकेंगे तो वहीं इलाहाबाद जनपद की फूलपुर सीट से मुर्तजा सिद्दीकी को मैदान में उतारा गया है. हाल ही में बीजेपी छोड़ सपा का दामन थामने वाले दारा सिंह चौहान को भी सपा ने इस बार घोसी से उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

इसके अलावा भी कई दलबदुलओं को सपा ने अपनी नई लिस्ट में शामिल किया है. बीजेपी छोड़ने वाले रमाकांत यादव को फूलपुर पवई से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं बसपा से आए रामअचल राजभर को अकबरपुर से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. कुछ और बड़ी सीटों की बात करें तो बसपा से आए लालजी वर्मा कटेहरी से उम्मीदवार बन गए हैं, वहीं राकेश पांडे जलालपुर से प्रत्याशी बनाए गए हैं.

लेबल:

रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आज मुजफ्फरनगर में

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आज 27 जनवरी को मुजफ्फरनगर में आएंगे खतौली बुढाना और मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम में शामिल होंगे रात्रि विश्राम मुजफ्फरनगर में करेंगे।

रालोद और सपा सूत्रों के अनुसार 28 जनवरी को सुबह अखिलेश यादव भी मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे और जयंत चौधरी के साथ संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता करेंगे।

लेबल:

गुड न्यूज! दिल्ली में पाबंदियों से राहत, वीकेंड कर्फ्यू खत्म; 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाहाल

स्टोरी हाइलाइट्स

  • दिल्ली में शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे 200 लोग
  • राजधानी में स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

दिल्ली में कोरोना के केस कम होने लगे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार ने कुछ प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है. राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है. इसके अलावा अब 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे. 

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर अब ब्रेक लग चुका है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 7498 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 5760 केस दर्ज किए गए थे और 30 लोगों ने दम तोड़ दिया था.

डीडीएमए की बैठक में हुआ फैसला

कोरोना के घटते मामलों के साथ ही दिल्ली में प्रतिबंधों को कम करने की मांग हो रही थी. ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को अहम बैठक बुलाई थी. बैठक में वीकेंड कर्फ्यू हटाने समेत कुछ पाबंदियों को कम करने का फैसला किया गया है. हालांकि, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. 

दिल्ली में इन प्रतिबंधों से मिली राहत

- वीकेंड कफ्यू हटाया गया. दिल्ली में अभी तक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहता था. 
- शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी. अभी सिर्फ 15 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. 
- दिल्ली में सिनेमा हॉल खुल सकेंगे. हालांकि, 50% क्षमता के साथ के साथ ही अनुमति होगी. 

 
ये प्रतिबंध जारी रहेंगे

- स्कूल, कॉलेज और एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स बंद रहेंगे. 
- नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. 

लेबल:

यूपी में अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज, कोरोना के चलते सरकार ने बढ़ाई मियाद

उत्‍तर प्रदेश में अब 15 फरवरी तक स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। प्रदेश में कोरोना के खतरे के मद्देनज़र सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके पहले सरकार ने 30 जनवरी तक के लिए स्‍कूल-कॉलेज बंद किए थे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूल-कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद किया गया है। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। 
नए आदेश के अनुसार स्‍कूल-कॉलेजों की बंदी के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। उत्‍तर प्रदेश में इसके पहले भी कम से कम दो बार स्‍कूलों की बंदी की मियाद बढ़ाई जा चुकी है। पहले 16 जनवरी तक स्‍कूल बंद किए गए थे। बाद में इसे बढ़ाकर एक बार 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया। 

कोरोना के मामलों को देखते हुए अब एक बार फिर यूपी सरकार ने स्‍कूलों की बंदी की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते यूपी के विश्‍वविद्यालयों और कॉलेजों में सेमेस्‍टर परीक्षाएं पहले ही स्‍थगित की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली सेमेस्‍टर परीक्षाएं अगली तारीख तक के लिए स्‍थागित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं ऑफलाइन कक्षाओं की इजाजत मिलने के बाद ही कराई जाएंगी

लेबल:

अमित शाह के जाट दांव का काउंटर? जयंत-अखिलेश जाट बहुल मुजफ्फरनगर में मिलकर देंगे जवाब

स्टोरी हाइलाइट्स

  • अमित शाह ने जाट नेताओं के साथ किया बैठक
  • जाट वोटों को साधने साथ उतरेंगे जयंत-अखिलेश
  • यूपी में शुरुआती चरणो में जाट वोटर निर्णायक हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों की वोटिंग जाटलैंड कहे जाने वाले पश्चिमी यूपी की सीटों पर है. ऐसे में जाट वोटों की नाराजगी बीजेपी के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. इतना ही नहीं सपा-आरएलडी के गठबंधन के सियासी समीकरण ने भी उसे मुश्किल में डाल दिया है. ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जाटों की नाराजगी दूर करने में जुट गए हैं और उन्होंने जाट समुदाय को साधने की कवायद की है. वहीं, आरएलडी प्रमुख जयंत और सपा अखिलेश यादव जाट बहुल मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉफ्रेंस करके जाट समुदाय को बड़ा सियासी संदेश देने जा रहे हैं. यह पीसी शुक्रवार को दोपहर एक बजे होगी.

जयंत-अखिलेश देंगे हर सवाल का जवाब

आरएलडी नेता समरपाल सिंह ने बताया कि जयंत चौधरी और अखिलेश यादव शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में संयुक्त रूप से प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे और हर सवाल का जवाब देंगे. अमित शाह के जाट समुदाय के साथ हुई बैठक के सवाल पर उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी ने साफ कर दिया है कि उनका गठबंधन सपा के साथ है. इसके अलावा अमित शाह के तमाम सवालों को भी जयंत चौधरी प्रेस कॉफ्रेंस में जवाब देंगे और ये भी बताएंगे कि दिल्ली में हुई बैठक में जाट समुदाय का कोई प्रमुख व्यक्ति शामिल नहीं था बल्कि ये बीजेपी नेताओं की बैठक थी. जाट समाज तो गांव में बैठा और चुनाव का इंतजार कर रहा है कि कैसे इन्हें सबक सिखाएं. 

बीजेपी सांसद के घर जाट नेताओं की बैठक
 

बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने आवास पर जाट समाज के नेताओं की पंचायत की, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे. अमित शाह जाट समुदाय के तमाम नेताओं के जरिए पश्चिमी यूपी में जाटों को भाजपा के पाले में लाने की कोशिश करते दिखे, जिससे सूबे में जीत की राह आसान हो सके. इस दौरान जयंत चौधरी को भी बीजेपी के साथ आने का न्योता दिया गया. 

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर जाट समुदाय नेताओं के साथ बैठक करने बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने यह कहा है कि जयंत चौधरी के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा खुले हैं.  साथ ही प्रवेश वर्मा ने भी कहा कि जयंत चौधरी ने गलत रास्ता चुना है. जाट समुदाय के लोग उनसे बात करेंगे और उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं.

बीजेपी के ऑफर को जयंत चौधरी ने ठुकरा दिया है और जवाब दिया का आरएलडी का उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सपा से गठबंधन किया है. जयंत ने कहा कि कहा कि घर बुलाने का न्योता मुझे नहीं, उन 700 से ज्यादा किसान परिवारों को दें जिनके घर उजाड़ दिए. जयंत ने कहा कि छात्रों के साथ हिंसा देश के भविष्य पर वार है. कृषि आंदोलन के दौरान जिस तरह से किसानों पर अत्याचार हुआ, उसे कैसे भुलाया जा सकता है.

जाट वोटों के बीच आरएलडी का दखल

बता दें कि किसान आंदोलन से आरएलडी के सियासी संजीवनी मिली है. जयंत चौधरी का पश्चिम यूपी में किसान और मजदूर वर्ग में, खासतौर से जाटों में फिर से प्रभाव बढ़ा है. ऐसे में भाजपा इस बात को लेकर चिंतित है कि जाट पश्चिम में आरएलडी को समर्थन करता है तो भाजपा को पुराना प्रदर्शन दोहराने में परेशानी होगी. इसी को लेकर अमित शाह जाटों से मिले, जिसके बाद परवेश वर्मा ने जयंत को भाजपा के साथ आने का ऑफर दिया है. 

यूपी चुनाव का आगाज जाटलैंड से हो रही

यूपी के चुनाव की शुरुआत पश्चिमी यूपी से होनी है. पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है तो दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस तरह पहले सूबे में दोनों चरणों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्‍यादातर इलाकों में चुनान होंगे, जहां जाट और मुस्लिम वोटर काफी अहम माने जाते हैं. इसीलिए  जाटों की चर्चा तेज हो गई है.

सूबे में भले ही जाट महज 3 फीसदी के बीच है,  लेकिन पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में इनका काफी असर है. पिछले कुछ चुनावों में यह समुदाय बीजेपी को भर-भरकर वोट करता रहा है. फिर चाहे वो 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव हों या 2017 के विधानसभा चुनाव. हालांकि, किसान आंदोलन के कारण इस बार जाट समुदाय नाराज चल रहे हैं, जो बीजेपी के लिए चिंता का सबब बन रहा.

यही कारण है कि वह डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है और इसकी कमान खुद गृह मंत्री अमित शाह ने संभाल ली है. जाट नेताओं से मिलकर बीजेपी मान-मनौव्‍वल में लग गई है. वहीं, सपा और आरएलडी भी जाट वोटों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए मशक्कत शुरू कर दी है. इसी कड़ी सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर में एक साथ प्रेस को संबोधित करेंगे और जाट समुदाय को साधे रखने के लिए अपना एजेंडा साफ करेंगे.

लेबल:

राहुल गांधी का आज पंजाब में बड़ा शो, 117 उम्मीदवारों संग स्वर्ण मंदिर में टेकेंगे मत्था

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पंजाब में राहुल गांधी करेंगे शक्ति प्रदर्शन
  • विधानसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों संग जाएंगे गोल्डन टेम्पल

Rahul Gandhi visit to Amritsar-Jalandhar: राहुल गांधी आज पंजाब में कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का बिगुल फूंकने जा रहे हैं. इस दौरान वह पार्टी के सभी 117 विधानसभा उम्मीदवारों के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और लंगर सेवा में भाग लेंगे. नेतृत्व परिवर्तन के बाद पंजाब में राहुल का यह पहला दौरा है. 

तय कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी गुरुवार सुबह अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) जाएंगे. इसके बाद वह सभी 117 प्रत्याशियों के साथ लंगर सेवा में भाग लेंगे. फिर कांग्रेस के नेता बसों में सवार होकर दुर्गयाणा मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर पहुंचेंगे. 

अमृतसर के बाद राहुल सड़क मार्ग से 100 किलोमीटर दूर जालंधर जाएंगे, जहां वह 'नवी सोच-नवा पंजाब' (नई सोच-नया पंजाब) नाम से आयोजित एक वर्चुअल जनसभा को संबोधित करेंगे. पता हो कि चुनाव आयोग ने फिजिकल रैलियों और रोड शो पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे.  

शक्ति के साथ एकता का भी प्रदर्शन

सभी की निगाहें जालंधर की वर्चुअल रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के संबोधन पर होंगी, जहां से राहुल गांधी पार्टी के प्रचार अभियान की दिशा तय करेंगे. साथ ही राजनीतिक पंडित इस मेगा अभ्यास को न केवल शक्ति के प्रदर्शन के रूप में बल्कि एकता के प्रदर्शन के रूप में भी देखते हैं. क्योंकि  कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद भी पंजाब कांग्रेस में आतंरिक कलह चरम पर है. सूबे के पार्टी प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और चुनाव अभियान प्रभारी सुनील जाखड़ अप्रत्यक्ष रूप से सीएम फेस घोषित करने को लेकर कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने में जुटे हैं. 

अमृतसर सांसद को मिला राहुल के दौरे का जिम्मा 

राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस के नेताओं के दौरे की सारी व्यवस्था का जिम्मा अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला देख रहे हैं. औजला ने 'आजतक' को बताया कि राहुल गांधी चाहते थे कि जब वह और कांग्रेस के सभी उम्मीदवार अपना अभियान शुरू करें, तो उन्हें श्री हरमंदिर साहिब से शुरुआत करनी चाहिए. कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और पार्टी आलाकमान की अमृतसर यात्रा (स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल) से यह साफ होता है.

कांग्रेस की फूट परिवार के अंदर: औजला

पंजाब कांग्रेस में चल रही तनातनी पर औजला ने कहा कि कांग्रेस की फूट पार्टी परिवार के अंदर ही है. उन्होंने आम आदमी पार्टी और अकाली दल को उदाहरण बनाते हुए कहा कि यह तो नहीं है कि आपके 20 में से 10 विधायक समेत मौजूदा कैंडिडेट्स आपको छोड़कर चले जाएं.  

कांग्रेस सांसद औजला ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से चलती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जो उनका फ़ैसला होगा, उसके अनुसार ही पार्टी चलेगी. अभी सामुहिक नेतृत्व का फ़ैसला है, अगर लोग चाहेंगे कि कोई एक चेहरा हो, तो पार्टी इस पर विचार करेगी. 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/elections/punjab-assembly-elections/story/congress-leader-rahul-gandhi-visit-to-amritsar-jalandhar-today-punjab-election-2022-ntc-1400104-2022-01-27?utm_source=rssfeed

लेबल: