शनिवार, 26 फ़रवरी 2022

Live: कीव के आसमान में दिखा खौफनाक मंजर, यूक्रेन पर रूस के हमले का ताजा Video

Russia Ukraine Crisis Live: यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद वहां तबाही का मंजर पसरा हुआ है. भारी गोलीबारी जारी है. इसी बीच यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसने रूस का मिलिट्री प्लेन मार गिराया. हालांकि जंगी जहाज ध्वस्त करने को लेकर रूस की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. साथ ही यूक्रेन का दावा है कि हमले के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को 60 रूसी सैनिकों को भी मारा है. 

9:03 AM (6 मिनट पहले)

बुल्गारिया ने रूस के लिए बंद किया अपना एयर स्पेस 

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन पर हमला करना रूस को भारी पड़ता जा रहा है. क्योंकि दुनियाभर के देश इसका विरोध कर रहे हैं. ऐसे में बुल्गारिया ने भी रूसी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस (Airspace) को बंद कर दिया है. हालांकि इससे पहले अमेरिका ने भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री समेत कई लोगों की संपत्ति फ्रीज करने का फैसला ले लिया है. 
 

8:45 AM (24 मिनट पहले)

कीव में जबरदस्त गोलीबारी

Posted by :- Panna Lal

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले का आज तीसरा जारी है. यूक्रेन में अभी अभी सुबह हो रही है. लेकिन सुबह जगते ही वहां के लोगों का खौफ से सामना हुआ है. वहां इस वक्त भीषण गोलीबारी हो रही है. कीव के आसमान में फाइटर प्लेन की गर्जना सुनाई पड़ रही है. अभी वहां सूरज की रोशनी पूरी तरह नहीं आई है. सड़कों पर सन्नाटा है. लेकिन गोलियां की आवाज साफ सुनाई दे रही है. लोग घरों में दुबके हुए हैं, कुछ लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है और मौका मिलते ही सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं. 

8:13 AM (56 मिनट पहले)

आज Air India के 4 विमानों से यूक्रेन में फंसे भारतीयों की होगी वतन वापसी

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में फंसे इंडियंस को वहां से निकालने के लिए भारतीय सरकार एक्टिव मोड में है. लिहाजा शनिवार को तड़के यूक्रेन के बुखारेस्ट के लिए मुंबई से एक प्लाइट ने उड़ान भरी. इससे उन लोगों को युद्ध के भयावह हालातों के बीच से निकालकर भारत लाया जाएगा. बता दें कि वहां फंसे लोग लगातार भारत की सरकार से इस बात की गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें यहां से तुरंत निकाला जाए. बता दें कि एयर इंडिया की ओर से शनिवार को 4 फ्लाइटें भेजे जाने का ऐलान किया गया था. इसके तहत दिल्ली से बुखारेस्ट (रोमानिया) के लिए 2 फ्लाइट, एक फ्लाइट दिल्ली से हंगरी के लिए उड़ान भरेगी. जबकि एक फ्लाइट मुंबई से उड़ान भर चुकी है.

7:20 AM (एक घंटा पहले)

यूक्रेन का दावा, 60 रूसी सैनिक मार गिराए

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन ने अब रूसी मिलिट्री प्लेन मार गिराने के बाद दूसरा दावा किया है, यूक्रेन की सेना की ओर से कहा गया है कि हमले के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को कीव में 60 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. वहीं, कीव से 40 किलोमीटर दूर दक्षिण में Vasylkiv में रूसी सैनिक घुस गए थे. यूक्रेन ने इन सैनिकों को तोड़फोड़ करने वाले तत्वों की संज्ञा दी. साथ ही कहा कि Vasylkiv में रूसी सैनिकों से भिड़ंत हुई. यूक्रेन का दावा है कि 37 हजार लोगों के शहर Vasylkiv में रूसी पैराट्रूपर्स ने हमला किया. इसमें यूक्रेन की सेना ने उन्हें करारा जवाब दिया है. 

7:13 AM (एक घंटा पहले)

यूक्रेन का दावा- रूस के जंगी जहाज को मार गिराया

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन-रूस के बीच जंग जारी है. जहां यूक्रेन ने रूस का एक जंगी जहाज मार गिराने का दावा किया है. साथ ही कहा गया है कि इसमें भारी संख्या मे रूसी सैनिक तैनात थे. हालांकि इस बात की रूस की ओर से पुष्टि नहीं की गई है कि यूक्रेन ने उसके किसी विमान को ध्वस्त किया है.

6:43 AM (2 घंटे पहले)

UN चीफ बोले, अब बैरकों में लौटे रूसी सेना

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से उपजे हालात की वजह से इसका असर पूरे विश्व पर पड़ रहा है. इसी बीच UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि रूसी सैनिकों को अब अपने बैरकों में लौट जाना चाहिए.

5:02 AM (4 घंटे पहले)

आज रात कीव को 'दहलाने' की कोशिश करेगा रूस- यूक्रेन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि रूस आज राजधानी कीव पर हमला कर सकता है. रूस की सेना कीव की ओर लगातार बढ़ रही है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस आज राजधानी कीव को दहलाने की कोशिश करेगा. 

3:37 AM (5 घंटे पहले)

कनाडा ने किया रूस पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है. ट्रूडो ने कहा, वह रूस को स्विफ्ट बैंकिंग प्रणाली से रोकने का समर्थन करते हैं. 
 

2:05 AM (7 घंटे पहले)

भारतीयों को निकालने के लिए एअर इंडिया बुखारेस्ट भेजेगा उड़ानें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

Air India यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए दो उड़ानें बुखारेस्ट भेजेगा. 

2:02 AM (7 घंटे पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बाइडेन और बेनेट से की बात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत की. जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने की अपील की. जेलेंस्की ने इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट से भी बातचीत की. जेलेंस्की ने बेनेट से रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता की अपील की है. 

2:02 AM (7 घंटे पहले)

EU और ब्रिटेन ने लगाए रूस पर प्रतिबंध

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इसी बीच, यूरोपीय संघ और अमेरिका ने रूस के खिलाफ लंबे समय तक प्रभाव डालने वाले नए प्रतिबंधों का ऐलान किया. यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा, EU ने यूरोपीय संघ में रूसी संपत्ति को फ्रीज कर दिया है. उधर, ब्रिटेन ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर संपत्ति-फ्रीज प्रतिबंध लगाया है. 

लेबल: