मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

Live: पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को रूस ने दी अलग देश की मान्यता, पुतिन का ऐलान

स्टोरी हाइलाइट्स

  • रूस के रुख से एक्टिव हुआ यूक्रेन, सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई
  • संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ दी चेतावनी

Ukraine-Russia Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर है. पेंटागन ने भी रूस की ओर से आज यूक्रेन पर हमला किएजाने की आशंका जताई है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. राष्ट्र को संबोधित करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया है कि रूस, पूर्वी यूक्रेन के दो अलग-अलग क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देगा. रूस, स्वघोषित गणराज्य डोनेत्स्क (Donetsk) और लुगंस्क (Lugansk) को अलग देश के रूप में मान्यता देगा.

स्काई न्यूज के मुताबिक अपने संबोधन में पुतिन ने कहा कि नाटो में यूक्रेन का शामिल होना रूस की सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है. हाल की घटनाएं यूक्रेन में नाटो के सैनिकों की तेजी से तैनाती के लिए कवर की तरह रही हैं. उन्होंने दावा किया यूक्रेन में नाटो ट्रेनिंग सेंटर नाटो के सैन्य ठिकाने के बराबर है. यूक्रेन का संविधान विदेशी सैन्य बेस की इजाजत नहीं देता. रूसी राष्ट्रपति ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि यूक्रेन की योजना परमाणु हथियार बनाने की है.

यूक्रेन कठपुतली शासन वाला अमेरिकी उपनिवेश

व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अगर यूक्रेन को सामूहिक विनाश के हथियार मिल जाते हैं तो वैश्विक स्थिति में बड़ा बदलाव होगा. हाल के महीनों में यूक्रेन पश्चिमी हथियारों से भर गया है. नाटो के प्रशिक्षक यूक्रेन में सैन्य अभ्यास के दौरान लगातार मौजूद थे. उन्होंने अमेरिका और नाटो पर यूक्रेन को युद्ध के रंगमंच में बदलने का आरोप लगाया और कहा कि यूक्रेन, एक कठपुतली शासन वाला अमेरिकी उपनिवेश है.

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन, स्थिरता प्राप्त करने में सक्षम नहीं है. इसीलिए उसे अमेरिका जैसी विदेशी ताकतों पर निर्भर रहना पड़ा. यूक्रेन के अधिकारी राष्ट्रवाद और भ्रष्टाचार के वायरस से ग्रस्त हो गए हैं. विदेशी ताकतें हर स्तर के अधिकारियों को प्रभावित कर रही हैं. यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास एंटी करप्शन वाहनों को कंट्रोल करता है. वहां रूसी भाषा को हाशिए पर डाल दिया गया है.

यूक्रेन पर लगाया गैस चोरी, ब्लैकमेल करने का आरोप

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर रूसी गैस की चोरी करने का आरोप भी लगाया और कहा कि वे ऊर्जा का उपयोग हमें ब्लैकमेल करने के लिए कर चुके हैं. सोवियत रूस के बाद यूक्रेन के व्यवहार को लेकर भी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वहां के नेता बिना किसी दायित्व के रूस से सभी अच्छी चीजें चाहते हैं. पूर्वी यूक्रेन में नए नाजियों का उदय हो रहा है.

यूक्रेन महज एक पड़ोसी देश नहीं, इतिहास का अंग भी रहा

इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सुरक्षा परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने को लेकर आज निर्णय लिया जाएगा. न्यूज एजेंसियों की रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के दौरान सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने भी पूर्वी यूक्रेन के स्वघोषित गणराज्यों को अलग देश के रूप में मान्यता दिए जाने का समर्थन किया. व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस के लिए यूक्रेन महज एक पड़ोसी देश नहीं, इतिहास का अंग भी रहा है.

जेलेंस्की ने की फ्रांस के राष्ट्रपति और जर्मन चांसलर से बात

दूसरी तरफ, सुरक्षा परिषद की बैठक में रूसी राष्ट्रपति के बयान के बाद यूक्रेन भी एक्टिव मोड में आ गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने निकटतम सहयोगियों फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से बात की है. जर्मन चांसलर ने यूक्रेन के विद्रोहियों को रूसी मान्यता को शांति समझौते का एकतरफा उल्लंघन बताया है. क्रेमलिन ने कहा है कि पूर्वी यूक्रेन के विद्रोहियों को पुतिन की मान्यता से मैक्रों और ओलाफ निराश हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र संघ ने दी चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी रूस को चेतावनी दी है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने एकतरफा कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी है जो यूक्रेन की संप्रभुता को कमजोर कर सकती है. दूसरी तरफ, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने राष्ट्रीय सुरक्षा और डिफेंस काउंसिल की बैठक भी बुलाई है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी इस मसले को लेकर सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है.

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/world/story/russia-ukraine-conflict-live-updates-vladimir-putin-donbass-seprate-nation-zelensky-ntc-1415924-2022-02-22?utm_source=rssfeed

लेबल: