सोमवार, 14 मार्च 2022

मुजफ्फरनगर : रोडवेज बस की टक्कर से एक छात्रा की मौत, दो बच्चे घायल

पुरकाजी कस्बे में स्कूल जा रहे एक ही परिवार के तीन बच्चे रोडवेज बस की टक्कर से घायल हो गए। जिसमें एक छात्रा की मौत की बात कही जा रही है।

कस्बे में रुड़की रोड पर न्यू स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल में सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग कस्बे के शहजाद सलमानी का पुत्र 14 वर्षीय शावेज अपनी बहन 10 वर्षीय सफिया व छह वर्षीय आफिया को स्कू्टी पर लेकर स्कूल जा रहा था। हरिद्वार की ओर से आ रही शिकोहाबाद डिपो की रोडवेज बस ने स्कूल के सामने मुड़ते समय टक्कर मार दी। जिससे तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान बच्चों को मुजफ्फरनगर के प्राईवेट अस्पताल में ले जाया गया। इस दौरान दस वर्षीय सफिया की इलाज के दौरान मौत की बात कही जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-muzaffarnagar-one-student-killed-two-children-injured-in-roadways-bus-collision-6027195.html

लेबल: